Electric Vehicles Sell: अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल में आई कमी, ओला इलेक्ट्रिक ने जीता सेल्स का खेल

Electric Vehicles Sell : जैसे ही फाइनेंशियल ईयर 2022 मार्च के महीने में खत्म हुआ है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने यह अनुमान लगाया था कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में अब इजाफा देखने को मिलेगा। लेकिन हाल ही में आए अप्रैल महीने के रिपोर्ट ने उन लोगो के अनुमान को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। अगर आप भी जानना चाहते है कि इस अप्रैल महीने के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल का क्या हाल रहा है। तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सेल्स के आधार पर टॉप 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में बताएंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी सेल्स के आधार पर

Electric Vehicles Sell

 

स्कूटर मार्च महीने की सेल्स ( यूनिट में) अप्रैल महीने की सेल्स (यूनिट में)
ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric) 21389 21845
टीवीएस मोटर ( TVS Motor) 16454 8727
एम्पीयर व्हीकल्स ( Ampere Vehicles) 9344 8316
एथर एनर्जी ( Ather Energy) 12167 7737
बजाज चेतक ( Bajaj Chetak) 4542 4008
हीरो इलेक्ट्रिक ( Hero Electric) 6640 3329
ओकीनावा ऑटोटेक ( Okinawa Autotech) 4201 3216
ओकाया ईवी ( Okaya EV) 1720 1562
काइनेटिक ग्रीन ( KINETIC GREEN) 1591 848
बीगौस ऑटो ( BGAUSS AUTO) 781 770

 

Read Also: Honda के बेहतरीन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में दबंग एंट्री, तगड़े फीचर्स के साथ दमदार माइलेज

अगर हम सेल्स (electric vehicles sell) के आधार पर देखे तो हम कह सकते है इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री के यह अप्रैल का महीने कुछ अच्छा नही रहा है। टीवीएस मोटर जैसी कंपनी के सेल्स 50 प्रतिशत तक नीचे आ गए है। वही Ather Energy जैसी एफिशिएंट कंपनी के भी सेल्स 40 प्रतिशत तक नीचे आ गए है। इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को यह उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के सेल्स आने वाले दिनों में बढ़ेंगे।

ओला इलेक्ट्रिक ने जीता सेल्स का खेल

Electric Vehicles Sell : भारत की वन ऑफ द सक्सेसफुल स्टार्ट अप कंपनी ओला की सब्सिडियरी कंपनी Ola Electric ने अप्रैल के महीने मे पूरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सेल्स किए है। उन्होंने अप्रैल के महीने में 21845 यूनिट्स सेल किया है। जो उनके मार्च महीने के इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेल्स (electric vehicles sell) से लगभग 450 यूनिट्स अधिक है।

बजाज चेतक के सेल्स में भी दिखाई दी बढ़ोतरी – Electric Vehicles Sell

Electric Vehicles Sell : बजाज ने कुछ समय पहले ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के दाम को कम किया था। जिसका असर उनके चेतक के सेल्स पर देखने को मिल रहा हैं। पिछले दो महीने से Bajaj Chetak ने 4542 यूनिट्स और 4008 यूनिट्स की सेल्स की है। जो उनके पिछले कुछ महीने के सेल्स से काफी अधिक हैं। उम्मीद है Bajaj अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेल्स को आने वाले समय में भी बढ़ते हुए देखे।

Read Also:

Matter Aera: यह है भारत की पहली खुद की गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Electric Scooter मोटर स्कूटर के दाम से कम है बाजार में मौजूद

2023 की भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मुख्य 15 कंपनियां

Leave a Comment