Electric Vehicle Buying Benefits in India:: इलेक्ट्रिक वाहन (EV) जैसे- कार, बाइक और स्कूटर खरीदने के भारत में कई सारी फायदे हैं. तो वही पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमती औऱ उसमें लगने वाले फिजुल के पैसो से अच्छा रहेगा कि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीद ले. अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे है और उससे पहले यह जान लेना चाहते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर आपकी राज्य और केंद्र सरकार आपको कौन कौन सी छूट देने वाली हैं, औऱ इस EV से कौन सी फायदे होने वाली हैं.
Image Create & Design by- Canva |
तो यह लेख पूरा पढ़ें।आज हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक बाइक लेने पर सरकार कई तह की छूट दे रही हैं.तो वहीं कई सारे फायदे भी हैं. वर्तमान समय में आप इलेक्ट्रिक कार,बाइक या स्कूटर खरीदते हैं तो सरकार आपको जीएसटी रेट,इनकम टैक्स पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, ग्रीन टैक्स, पीयूसी सर्टिफिकेट,इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस जैसी कई छूट दे रही हैं. तो आइए हम इसके फायदों और इनकम टैक्स छूट के बारे में बताते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के 6 बड़े फायदे- 6 Electric Vehicle Buying Benefits in India hindi
1– जीएसटी रेट GST Rate in EV
अगर आप भारत में कोई भी व्हीकल्स खरीदते हैं तो आपको उसके खरीद पर 18 से 28 फ़ीसदी जीएसटी देना पड़ता हैं तो वही आप कहीं कीमती डैम में कोई एक लग्जरी कार को खरीद रहे हैं तो उसके लिए आपको 28 % जीएसटी के साथ 15% का सैस अलग से देना होता हैं. और आप इस हिसाब से यदि देखते हैं ।
तो आप गाड़ी के कीमत में ही कुल 43 फीसदी का तो जीएसटी में ही देना पड़ता है. लेकिन Electric Vehicle के मामले में ऐसा बिल्कुल भी है हैं इसमें सरकार आपको बड़ी छूट दे रखी है. यदि आप Electric Vehicle खरीदते हैं तो आपको 5 परसेंट ही GST देना पड़ेगा।लेकिन यही पहले 12%देना पड़ता था.
2-इनकम टैक्स में फायदा – Benifits in Income Tax
Electric Vehicle ( EV) Companies In India: Electric Vehicle खरीदने पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax) में भी बहुत बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। जिससे कि आपके काफी रुपये भी बच सकते हैं. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने यह बताया है कि यदि कोई व्यक्ति ईवी कार बाइक या स्कूटर खरीदता है तो सरकार से इनकम टैक्स में छूट दिया जाएगा. यह रिबेट आपको केवल ईवी वाहनों के खरीद पर ही दी जाएगी. जिससे कि आपकी बहुत बड़ी बचत होने जा रही है.
ईवी की खरीद पर आपको जीएसटी पर छूट पहले से दी जाती हैं अब इनकम टैक्स में भी यह डिस्काउंट मिलने वाली हैं। टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार यह छूट 1.50 रुपये तक की इनकम टैक्स के लिए ही है. यह डिस्काउंट नौकरीपेशा, व्यवसाई और इंवेस्टर सभी के लिए मान्य होगी. जो 31 मार्च 2023 तक मंजूर की गयी लोन के ब्याज पर ही दी जाएगी.
ऐसे समझें कैसे मिलेगी छूट
अगर आप 20 लाख रुपये की Electric Vehicle को लोन पर खरीदते हैं तो उस पर आप 7.5 % के हिसाब से सालाना ब्याज देते हैं तो इसके लिए आपको 1.5 लाख रुपये का लगभग ब्याज देना होगा. परन्तु अब इस पूरा ब्याज को आपकी ऑल इनकम की कैलकुलेशन में ऐड कर दिया जाएगा. जिससे आप यदि 30 % के अंदर में आते हैं तो उस हिसाब से आप 45 हजार से अधिक रु का आप टैक्स आसानी से बचा लेंगे।यह सारी दर अलग अलग गाड़ी और उसके दाके ऊपर निर्भर करता है।
3-ग्रीन टैक्स का फायदा- green tax benefits
इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी किसी भी तरह का कोई ग्रीन टैक्स नहीं लगता हैं .अगर आप के पास गाड़ी होगा तो यह आप समझते होंगे कि ग्रीन टैक्स का अर्थ क्या होता है, इसका मतलब होता हैं कि हर 15 साल पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल कराना होता है जिसके लिये आपको कुछ टैक्स देना होता है. लेकिन ईवी में ऐसा कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है
4-कम मेंटीनेंस कॉस्ट- low maintenance cost
Electric Vehicle पर मेंटीनेंस कॉस्ट डीजल या पेट्रोल कार की तुलना में बहुत ही कम लगता है.साथ ही इसके कल-पुर्जे भी अन्य गाड़ियों की तुलना में कम औऱ सस्ते भी आते हैं.
5-इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस- electric car insurance
Electric Car में कई तरह के इंश्योरेंस की सुविधाएं दी जाती हैं. जिसके बारे में ज्यादतर लोगों को पहले से पता नहीं होता हैं. इलेक्ट्रिक कार में एक्सीडेंटल कवर और अपनी गाड़ी के नुकसान का भरपाई का फूल पैसा मिल सकता है. और साथ ही आपको डैमेज की भरपाई भी अन्य व्हीकल्स की तुलना में जल्दी होता है. इसमें भारत सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर को लेना ज्यादा अनिवार्य नही है.
6-नहीं चाहिए पीयूसी सर्टिफिकेट- No need PUC certificate
डीजल इंजन की तरह आपको पीयूसी सर्टिफिकेट की जरूरत इलेक्ट्रिक कार बाइक या स्कूटर में नहीं होता हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक कार बाइक या स्कूटर बैटरी पर चलती है, और इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को किसी भी तरह से कोई प्रदूषण नहीं होता हैं।इसी कारण इलेक्ट्रिक कार को पीयूसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती.
Conclusion:- आज का हमने इस लेख के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन जैसे – कार बाइक या स्कूटर में राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली फायदे के बारे में जाना है Electric Vehicle ( EV )को लेने से कौन-कौन फायदे हो सकता है उससे सम्बंधित यह यह जानकारी आपको कैसा लगा। किसी भी प्रकार के Four Wheelar Vehicle या Two Wheelar Vehicle की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-
भारतीय मार्केट में मिलने वाली 4 बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स
इलेक्ट्रिक वाहन के फायदे और नुकसान–
भारत के टॉप-5 Luxury Electric Cars
Hop Oxo: स्पोर्टी फीचर्स और 150 Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई ये नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत