Electric Vehicle Subsidy 2023 : नमस्कार ,दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड अब लोगों के बीच में काफी तेजी से हो रहा है.देश दुनिया की ऑटो मार्केट में भी ईवी वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते ही जा रही है. चाहे वह दो पहिया ईवी वाहन हो फिर चार पहिया ईवी वाहन या तीन पहिया ईवी वाहन हर लोग का इलेक्ट्रिक वाहन की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहा है. इसी बीच में भारत सरकार की ओर से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई अलग अलग तरह के योजना वँ सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
अगर आप भी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने का प्लान कर रहे हो, तो आपको भारत वँ आप के राज्य सरकारों द्वारा 0- 80% तक का सब्सिडी मिल सकता है.तो आइए जानते हैं कि किन किन ईवी वाहनो पर कितना सब्सिडी प्राप्त होगा।
इलेक्ट्रिक वाहन अनुदान योजना 2023 की मंजूरी-Approval of Electric Vehicle Grant Scheme 2023
आपको हम यह बता दें कि गवर्मेंट द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन अनुदान योजना 2022-23 को हाल ही में लागू कर दिया गया है. जिसके तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर,उसे सब्सिडी के रूप में कुछ रुपए उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा.सरकार द्वारा यह फैसला पर्यावरण में हो रहे अप्रकृतिक बदलाव तथा बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी आवेदन करें-
इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022-23 electric vehicle subsidy 2023 के तहत भारत सरकार ने पंजीकरण छूट की सीमा यानी टोल टैक्स को और भी ज्यादा बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी है,वर्तमान समय में देश में जितने भी ईवी वाहन को बेचे जा रहे हैं उन सभी ईवी वाहनों पर सब्सिडी का प्रावधान शामिल है,हालांकि इस पर एक शर्त है कि वह मैन्युफैक्चरर इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण भारत में ही होता हो।
कैसे करें आवेदन ? How to apply for EV Subsidy?
देश में आपको हर राज्यों के लिए अलग-अलग तरह के सब्सिडी के प्रावधान को दिया है. जिसे फेम 2 सब्सिडी के नाम से भी हम सभी जानते हैं. अगर आप को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद सब्सिडी नहीं मिला है. तो आप नीचे दिए गए इस लिंक से आवेदन कर सकते है।
यहाँ से करें – ऑनलाइन इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी आवेदन
Central Government Visit Here :- https://e-amrit.niti.gov.in/electric-vehicle-incentives
Delhi Government Delhi EV Policy 2023 Subsidy Apply :- https://ev.delhi.gov.in/
Asam Government Ev Subsidy Apply: – https://transport.assam.gov.in/
Bihar Government EV Subsidy Apply –https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
कैसे मिलेगा सब्सिडी
इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने के तुरंत बाद आपको अपने सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे-आधार,गाड़ी का कागज आदि आपको अपने डीलर्स को दिखाने होंगे. जिसे उनके द्वारा एक बार वेरिफिकेशन किया जाएगा तथा जैसे ही आपका सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा, तो सरकार की तरफ से दो या तीन सप्ताह के बाद आपके द्वारा दी गई रजिस्टर्ड अकाउंट में आपका तय सब्सिडी वापस कर दिया जाएगा।
और भी पढ़ें:-
- haryana electric vehicle policy 2023/ haryana Ev Subsidy Apply
- Delhi electric vehicle policy 2023/ Delhi Ev Subsidy Apply
- Up electric vehicle policy 2023/ UP Ev Subsidy Apply