ये है भारत की टॉप 5 बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर अंडर 80000 । Top 5 Electric Scooters Under 80000

Electric Scooter Under 80000 : आज भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज चल रहा है। जो भी व्यक्ति नई गाड़ी या बाइक या स्कूटर लेना का प्रयास करता है तो वो अब एक बार इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने के बारे में जरूर सोचता हैं। इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए हम आपको आज Top 5 Electric Scooters under 80000 की लिस्ट के बारे में बताने का प्रयास करेंग। अगर आप भी उन लिस्ट के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

Top 5 Electric Scooters under 80000

  • Ampere Magnus EX Electric Scooters under 80000

यह Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडर्न लुक और एडवांस फीचर्स से भरपूर्ण है। यह एक इको फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगती है। Ampere Magnus EX में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग मौजूद है। दोनो ही टायर में 130 mm के मैकेनिक ड्रम ब्रेक लगे हुए है। लाइट की बात करे तो डीआरएल, हेडलाइट और ब्रेक लाइट में एलईडी मौजूद है।

Read Also: Hybrid Electric Vehicle : क्या होते हैं हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल? जाने कोनसी है | Top 5 Hybrid Electric Cars in India

फीचर्स की बात करे तो Ampere Magnus Ex में डिजिटल डिस्‍प्‍ले, दो राइडिंग मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल फाइंडर, रेमुवेवल बैटरी, बड़ा स्टोरेज स्पेस जिसमें एलइडी लाइट हैं, रिमोट कंट्रोल की और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मौजूद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1,200 वॉट की बीएलडीसी हब मोटर, 2100 वॉट का पीक आउटपुट मौजूद हैं।

इस Ampere Magnus Ex में 60V, 38.25 एम्पियर अवर की लिथियम बैटरी मौजूद हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लोडिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम है। ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करे तो यह 147 एमएम है। Ampere Magnus Ex के वजन की बात करे तो यह 82 किलो का है। यह बार पर फुल चार्ज होने पर 121 km की रेंज प्राप्त कर सकते है। वही 10 सेकंड के अंदर 0 से 40 km प्रति घंटे की रफ्तार को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

आपको इस Ampere Magnus Ex के खरीदने पर बैटरी, चार्जर, मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी प्राप्त होती है। इस Ampere Magnus Ex के दाम की बात करे तो यह 77,249 रुपए में आपको प्राप्त हो सकती है।

  • Okinawa Lite Electric Scooter

यह Okinawa Lite Electric Scooter एक ट्रेंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टॉप पर माना जाता है। यह Okinawa Lite Electric Scooter दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही यह फीचर्स से भरा हुआ भी हैं।

इस Okinawa Lite Electric Scooter के फीचर्स के अन्दर कलरफुल डिजिटल डिस्‍प्‍ले, पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ बटन, कलर्ड डिजिटल मीटर, पुश टाइप पिलियन फुटरेस्ट, डिटैचेबल बैटरी, डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बैटरी लॉक, ऑटो हेंडल लॉक, रिमोट ऑन फंक्‍शन, हजार्ड फंक्‍शन, रिमोट बूट ओपनर, इनबिल्ट पिलियन राइडर फुटरेस्ट, पिलियन ग्रैब्रेल, रिमोट कंट्रोल की, स्कूटर पावर स्विच जैसे बेहतरीन फीचर्स से यह भरपूर हैं।

Read Also:मात्र 69,813 मे 75 Km वाली रेंज वाली धासु Trinity Motors Rafiki Electric Scooter अब होगी आपकी

फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्‍पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्‍नोलॉजी के साथ डबल शॉकर की भी सुविधा मौजूद है।

आपको इस Okinawa Lite Electric Scooter को खरीदने पर बैटरी, मोटर और स्कूटर पर 3साल की वारंटी प्रदान की जाती है। इस Okinawa Lite Electric Scooter की कीमत की बात करे तो यह आपको 66,993 रुपए में प्राप्त हो जाती है। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लाइसेंस की भी कोई जरूरत नही होती है।

  • Bounce Infinity Electric Scooters under 80000

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मौजूद है। आप चाहे तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कलर को अपने अनुरूप बदल भी सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल डिस्प्ले भी दिया जाता है। यह आपको मोबाइल एप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा प्रदान करता है।

इस Bounce Infinity के फीचर्स की बात करे तो सिक्स-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, ओवरवॉल्टेज/अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो-फेंसिंग, काम्‍वो ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ऑल एलईडी लाइट्स, डिस्‍क ब्रेक सेटअप, डिटैचेबल बैटरी, दो राइडिंग मोड, मोबाईल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मौजूद है।

Read Also: फुल चार्ज पर 110 से 140 किलोमीटर तक चलता है ये Poise Grace Electric Scooter, स्पीड भी देखकर हो जाएंगे हैरान

यह Bounce Infinity एक स्मार्टेस्ट और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची में आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्वैपेबल बैटरी सिस्टम की भी सुविधा प्रदान की गई है।

चार्जिंग स्टेशन के अंदर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 घंटे में फूल चार्ज कर सकते है। वही घर पर आप इसे 4 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे। इनकी बैटरी पर भी आपको 3 साल या 40 हजार किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान की जाती है। इस Bounce Infinity के इलेक्ट्रिक स्कूटर की दाम की बात करे तो यह 45,099 से 80,000 के बीच में आपको प्राप्त हो जाती है।

  • Hero Optima CX ER Electric Scooters under 80000

Hero Optima CX ER डबल बैटरी के साथ मौजूद है। यह डबल बैटरी वाली एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है। फीचर्स की बात करे तो Hero Optima CX ER में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, वॉक असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिमोट कंट्रोल की, रिवर्स मोड, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलईडी हेडलैम्प, पोर्टेबल बैटरी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधा प्राप्त होती है।

इस Hero Optima CX ER में 550 वाट की हब मोटर मौजूद है। वही 51.2 वोल्‍ट, 30 एम्पियर अवर की बैटरी भी हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में दो चार्जिंग पॉइंट भी आपको दिए गए हैं

Read Also:Himiway new electric bike: यह New E-bikes, सिंगल चार्ज में 160 किमी सफर तथा 5 घंटे में फुल चार्ज जैसे कई फीचर्स है,जानें खासियतें

रेंज की बात करे तो आपको Hero Optima CX ER प्रति चार्ज पर 140 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है। वही टॉप स्पीड की बात करे तो यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते है। इस Hero Optima CX ER की कीमत की बात करे तो यह 77,490 रुपए तय की गई है।

  • Hero Atria LX Electric Scooters under 80000

यह Hero Atria LX के फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑन और ऑफ ब्रेक बटन, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, लो बैटरी इंडिकेटर, पिलियन ग्रैबेल, पिलियन सीट, पिलियन फुटरेस्ट, एलईडी लाइट, ड्रम ब्रेक, डिटैचेबल बैटरी, कम्‍बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, वॉक असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधा प्रदान की गई है।

इस Hero Atria LX में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रेयर मे स्विंगआर्म के साथ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी मौजूद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो एलईडी हेड लैंप है जो कम रोशनी में अल्ट्रा हाई विजिबिलिटी देते हैं। यह Hero Atria LX 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर के साथ मौजूद है।

Read Also:Bajaj Electric Scooter न पेट्रोल डलवाने के चिंता, न बैटरी चार्ज करने का काम, बजाज ला रहा है पहली प्रीमियम स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पीक आउटपुट 500 वाट है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 51.2 वोल्‍ट, 30 एंपियर अवर की लिथियम आयन की हैं। यह बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

आपको इस Hero Atria LX के खरीदने पर इसकी मोटर, बैटरी, कंट्रोलर और चार्जर पर 3 साल की वारंटी मिलती है। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए इंश्योरेंस, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। Hero Atria LX की कीमत की बात करे तो यह लगभग 71,690 रूपये है।

Leave a Comment