Electric Scooter Insurance क्या है फायदे, नुकसान, कैसे खरीदे इलेक्ट्रिक स्कूटर इंश्योरेंस 2023 में

Electric Scooter Insurance India in Hindi | E-Scooter Insurance Cost and Companies | What is Electric Vehicle Insurance | best Electric Two Wheeler Insurance Company | how to choose E-Scooter Insurance |  cost benefits | documents |Electric Scooter Bima Policy 2023

Insurance for Electric Scooter in India in Hindi: दोस्तो आप यदि पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतें से परेशान है और आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और साथ में आप E-Scooter Insurance Policy भी लेना चाह रहे हैं. लेकिन आप इलेक्ट्रिक स्कूटर इंश्योरेंस कैसे ले, इलेक्ट्रिक स्कूटर इंश्योरेंस क्या होता हैं ई-स्कूटी के लिए इंश्योरेंस कहा से खरीदे? आदि नही है जानते तो यह घबराने की जरूरत नहीं है. 

Electric Scooter Insurance
Electric Scooter Insurance
Image Credit & Design by- Canva

 

आज हम आपको इस लेक के जरिये आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर इंश्योरेंस से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देने वाला हूँ. भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट की मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से देखने को मिला है. ऐसे में हर कोई अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां को लेना चाह रहे हैं.और लोग बढ़चढ़ कर खरीद भी रहे हैं. खास तौर पर दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री सबसे तेजी से हुई हैं.

पिछले साल दिसंबर में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 के पहले देश भर में 35 से 45 फीसदी दोपिहया इलेक्ट्रिक वाहन चालित हो जाएंगी। वहीं अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो भारत में ओला स्कुटर, ई- बजाज हीरो, ऐथर एनर्जी, यमहा,सिंपल वन स्कूटर आदि जैसे- कई और छोटे-बड़े ब्रांडेड कंपनियां शामिल है,जिन्हों ने  भारतीय मार्किट में अपनी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्च किया हैं. 

ऐसे में यदि आप एक new electric scooter लेने का सोच रहे हैं तथा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर इंश्‍योरेंस से जुड़ी हुईं समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं. तो इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे। जिससे की  आपकी इंश्‍योरेंस की समस्‍या खत्म हो जाएगी।तो आइये जानते हैं विस्तार से

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल इंश्योरेंस क्या है -What Is Electric Scooter Insurance policy?

EScooter Insurance Hindi 2023 : इलेक्ट्रिक वाहन इंश्योरेंस (insurance) को हम इलेक्ट्रिक वाहन बीमा भी कहते हैं जो एक प्रकार मोटर बीमा होती है इस बीमा के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों को होने वाले संभावित नुकसान और क्षति से बचाता है. यह नुकसान आपका सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा तथा आग की स्थिति में भी हो सकता है.इन्हीं सब चीजों से इलेक्ट्रिक व्हीकल / इलेक्ट्रिक वाहन इंश्योरेंस आपको निजात दिलाता है।

इसके अलावा Electric Scooter डीजल और पेट्रोल दो पहिया वाहनों की तुलना में थोड़ी बहुत महंगी होती हैं इसलिए ग्राहकों को पॉलिसी लेते समय इस बात का भी खास ध्यान रखना होता है कि वह ऐसी पॉलिसी लें,जिस से की पर्याप्त आवश्यक चीज कवरेज हो. अगर आप  किसी कंपनी से Comprehensive coverage Policy खरीदते हैं तो वह आपको थर्ड पार्टी यानी किसी तीसरी लाइबिलिटीज,अपनी वजह से होने वाली नुकसान को प्रोटेक्ट करने (Own Damage) में भी बचाता है।

इन दोनों के अलावा OD कवरेज से दुर्घटना वँ प्राकृतिक आपदा तथा मानवीय आपदा जैसे- दंगों और आग की कारण से आपके ई- वाहन या ई-स्कुटर को हुए नुकसान अथवा चोरी की स्थिति में भी रिपेयरिंग बिल की भरपाई करता है. जिस वजह से आपको काफी हद तक मददत मिलती हैं. 

साथ ही आपके द्वारा पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेने पर भी कंपनी आपको शारीरिक चोट, आंशिक या पूर्ण दिव्यांग  या मौत जैसे मामले में सिक्योरिटी कवर प्रदान करने का काम करता है तो आगे हम जानते हैं कि हमे आखिर Electric Scooter Insurance Policy क्यों लेना चाहिए?

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए -What Do We Need Insurance for our Electric Two-Wheelers in hindi

Electric Scooty Insurance Policy kaise le : टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन का डिमांड लगातार बढ़ता जा रहा है.पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें के कारण लोगों ने भी ईवी स्कुटर को स्वीकार करना शुरू कर दिया है ईवी  वाहन खरीद कर, वो प्राकृतिक का भी समर्थन कर रहे हैं.

Electric Vehicles का चलन जिस प्रकार से एक हद तक हमारे पर्यावरण को कार्बन उत्सर्जन गैसों से बचाने का काम करता हैं. ठीक उसी प्रकार से हम इलेक्ट्रिक बाइक बीमा या इलेक्ट्रिक स्कुटर बीमा खरीदकर भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार के दुर्घटनाओं के बाद होने वाले अप्रत्याशित खर्चों से हम बच सकते हैं।

ऐस में देश में बहुत सारी बीमा कंपनियां मौजूद हैं जो कि आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर और दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बीमा प्रदान करती हैं. उन तमाम बीमा कंपनियों के पास बहुत सारी vehicle insurance policies है। जहां पर ग्राहकों अपने इच्छा शक्ति से समझ वँ बूझकर सही Electric Scooter Insurance Policy का चुनाव कर सकते हैं. औऱ सभी ग्राहक अब स्वतंत्र है इवी योजनाओं के बारे में अपने व्यापक विचार को रखने के लिए. ताकि वे उपयुक्त बीमा का चुनाव कर सके।

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन इंश्योरेंस का चुनाव कैसे करें -How to choose the best Electric Two Wheeler Insurance Company in hindi

दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन इंश्योरेंस की अच्छी चुनाव के लिए, ग्राहक को अच्छी कंपनी और उस कंपनी के द्वारा प्रदान की गई सभी नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। जिसके लिए हमने ग्राहकों को आसान सी भाषा में समझाने के लिए निचे कुछ निम्न बातों को बताए है. जिसका पालन कर आप आप अच्छे बीमा ले सकते हैं. 

1. Insurance Coverage 

किसी भी बीमा पॉलिसी का प्रमुख उद्देश्य होता है किसी भी घटनाओं के मामले में होने वाले वित्तीय नुकसान को कम करना है इसलिये उन तमाम ग्राहकों को यह जनना   बेहद जरूरी है कि वह जो पॉलिसी अपने लिए रहे हैं उस में पयार्प्त चीजों को कंपनी द्वारा कवर किए गए हैं। 

2. Electric Scooter Insurance price

बीमा पॉलिसी कवरेज के प्रकार को जानने के बाद, आप को उस बीमा पॉलिसी की खोज करनी चाहिये, जो कि आपको या हमें कम कीमत पर ज्यादा तर कवरेज की देती हो. क्योंकि सभी बीमा कंपनिया की बीमा राशि और उसकी नीतियां अलग अलग होती है।

यहां हम आपको बता दें कि टू व्हीलर थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की दरें भारत सरकार की भारतीय बीमा नियामक तथा विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा ही तय की जाती हैं, जोकि व्यापक बीमा पॉलिसियों के रूप में लिया जाने वाला प्रीमियम भी अलग-अलग होता है।

3.Electric Two-wheeler Insurance Provider

बीमा पॉलिसी कवरेज वँ बीमा कीमत का चुनाव करने के बाद, हमें तीसरा काम होता है,- बीमा प्रदाता का चयन करना। सभी Insurance Provider कंपनिया ज्यादा Electric Scooter Insurance online ही सेवा देती हैं. और कुछ ऑफलाइन भी देते हैं अगर आप कंपनियों के बीमा के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर बीमा पॉलिसी की तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वँ वहां से आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बीमा पॉलिसी भी खरीद सकते हैं।

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर बीमा के फायदें – Benefits of having an Insurance for Electric Scooter

कोई गाड़ी चाहे वह हमारी बाइक हो, स्कूटर हो उसके लिए बीमा को खरीदने का सबसे मुख्य वजह है कि यह एक हमारे लिए संपत्ति है. और कभी हमारी संपत्ति का  नुकसान हो जाता है तो हमें उसकी मरम्मत में होने वाली राशि बीमा कंपनी से लेते हैं. और इस तरह से हम अपनी स्कुटर के मरम्मत में होने वाली खर्च के पैसे बचा लेते हैं।

वैसी स्थिति जहां हम भूल के कारण किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु ( third-party ) को चोट पहुंचाई है तो वैसी ही स्थिति में हमें हमारी बीमा पॉलिसी काम आती हैं। 

सड़क दुर्घटना, मानवीय आपदा,प्राकृतिक आपदा, और चोरी जैसी परीस्थिति में होने वाले नुकसान के ज्यादातर मामले में एक बड़ा राशि का हिस्सा बीमा कंपनी द्वारा ही कवर किया जाता है। 

सड़क दुर्घटना में मृत्यु, आंशिक या पूर्ण रूप से शारीरिक चोट, दिव्यांग हो जाना, जैसी दुर्घटना के मामले में, बीमा कंपनी आपको इसके लिए पूर्ण वित्तीय मुआवजा देती हैं 

इलेक्ट्रिक व्हिकल या इलेक्ट्रिक स्कुटर बैटरी पर चलती है जो काफी महंगी होती है, लेकिन किसी कारण वश यह बैटरी अपने समय से पूर्व ठीक से काम करना बंद कर दे या समय से पहले ही इसे बदलने की आवश्यकता होती है तो ऐसी स्थिति में भी बीमा कंपनी द्वारा ही आपकी बैटरी लागत को कवर करेगी।

भारत के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर बीमा कंपनी- Top Electric Two-Wheeler Insurance Companies In India in hindi

भारत में कौन कौन बीमा कंपनी हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन Insurance देती हैं.अगर आप भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर इंश्योरेंस के लिए बीमा कंपनी तलाश कर रहे हैं तो हमने आज भारत के टॉप 20 दोपहिया बीमा कंपनियां के बारे में बताए हैं.जो  इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बीमा प्रोवाइड करती हैं. नीचे निम्न लिस्ट दी गयी है…

Sl. No.-Insurance Companies -Starting Price 

  1.Digit  – ₹ 899

ICICI lombard E-Scooter Insurance

2.Shriram GIC  — ₹ 958/-

3.Magma HDI —  ₹ 959/-

4.United India  –₹ 966/-

5.National Insurance — ₹ 970/-

6.New India Assurance  — ₹ 970/-

7.Royal Sundaram  — ₹ 977/-

 8.Cholamandalam  — ₹ 987/-

9.Kotak   — ₹ 989/-

10.Navi General। — ₹ 989/-

11.Oriental Insurance। — ₹ 1,005/-

12.TATA AIG  — ₹ 1,005/-

Narma e-bike Insurance

13.Liberty General  — ₹ 1,012/-

14.Future Generali। — ₹ 1,032/-

15.SBI General। — ₹ 1,036/-

16.Bajaj Allianz। — ₹ 1,040/-

17.Edelweiss General — ₹ 1,049/-

Acko E-Scooter Insurance

18.Reliance General। — ₹ 1,080/-

19.Universal Sompo — ₹ 1,089/-

20.IFFCO Scooter Insurance  — ₹ 1,121/-

Cost Estimation For Electric Two-Wheeler Insurance

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बीमा के लिए लागत अनुमान को विभिन्न खंडों में वर्गीकृत किया गया ह Third-Party Electric Scooter Insurance cost Premium Rates

Electric Two-Wheeler Battery Capacity Third-Party Scooter Insurance Premium Prices 

Up to 3 KW – ₹ 457 /

Over 3 KW and up to 7 KW – ₹ 607 /

Over 7 KW and up to 16 KW₹ 1,161 /

Over 16 KW – ₹ 2,383 /

Conclusion:- 

आज हमने अपने Ai Fasts ब्लॉग के जरिये आपको भारत में इलेक्ट्रिक स्कुटर बीमा 2023 में कैसे खरीदे, इलेक्ट्रिक स्कुटर Insurance cost कितना है सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कुटर इंश्योरेंस कंपनी कौन है  best Low speed Electric Scooter Insurance in india आदि के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपको ईवी से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप हमें google news पर फॉलो करें या कमेंट बॉक्स में जरूर करें।

धन्यवाद।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment