Electric Bike/ Electric Scooter Agency 2023 में कैसे लें? जाने यहां 3 सबसे आसान तरीके

Electric Scooter Dealership Cost 2023 in hindi | Electric Scooter Dealership Enquiry Electric Bikes Dealership Online/Offline Application Form in hindi | Electric Scooter or Electric Motorcycle Dealership India in hindi | How to get scooter or Bike Agency in hindi 2023

Electric Scooter/Bike Mobility : जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रही है और उससे प्रदूषण भी फैलती है लेकिन अब इस परेशानियों से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक व्हिकल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. खासकर टू व्हीलर व्हीकल्स सेगमेंट की ओर। इसमें Electric Bike और Electric Scooter शामिल है।

 Electric Scooter Agency
Image Degien By-Canva

 

दोस्तो आप जभी कभी सड़क पर निकलते होंगे तो आप एक चीज पर गौर किया होगा कि आपके आसपास सिर्फ  पेट्रोल-डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल और स्कुटर  दौड़ती ही दिखाई देता है.लेकिन यह आने वाले दो से चार साल में ऐसा नही देखेंगे. क्योंकि आनेवाले समय electric vehilces यानी electric से चलने वाली Electric Bike और Electric Scooter ही सड़कों पर दौड़ती ही दिखाई देगी।

ऐसे मे अगर आप साल 2023 में electric bike की या फिर Electric Scooter Agency लेकर Business को स्टार्ट करना आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाला हैं. क्योकि electric vehilces की Future Business idea है.अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजेंसी लेना चाहते हैं. तो हमने इस लेख में डिटेल में बताया है कि Electric Scooter / Electric Bike agency kaise le 2023 me ? तो आइए जानते हैं विस्तार से- 

 

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजेंसी कैसे ले 2023 में-How to get electric bike or electric scooter agency in India in 2023

Electric Scooter or Bike Dealership 2023:अगर आप सच में Electric Bike/Scooter Agency लेने के लिए उत्सुक हैं और इसी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पूरा आर्टिकल पढ़ें. वैसे आपके पास सबकुछ मौजूद हैं तो यह आसन है लेकिन अगर किसी भी चीज की कमी है तो थोड़ा मुश्किल है. भारत में साल 2023 में इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी लेने का मुख्य तीन तरीके हैं. इन तीन तरीको को अपना कर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी या बाइक एजेंसी ले सकते हैं. वो तीन तरीके निम्न नीचे दिए गए हैं- 

1. Online Apply for Electric Scooter/Bike Dealership in hindi 2023

अगर आप थोड़ा बहुत इंटरनेट चलाना जानते हैं तो आप किसी भी कंपनी का Electric Bike agency लेने के लिए उस कंपनी के official website पर सबसे पहले जाए। जहां आपको नीचे की ओर contact us या फिर Become our partner वाला option दिखाई देगा। जिसके बाद आपको उस option पर click करना है . क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म खुलकर आएगा। 

वहां उस रिक्त फॉर्म मे आपको अपनी पर्सनल वँ रियल डीटेलस जैसे- नाम,पता,मोबाइल नंबर, ईमेल आदि को डालकर submit कर देना है. submit करने के कुछ दिन बाद आपको उस कंपनी की तरफ से आपके पास  कॉल या ईमेल आएगी।उसके बाद कंपनी के सारी शर्त वँ नियम को पालन करने के बाद आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी या बाइक एजेंसी ले सकते हैं। 

 

2. कंपनी Toll-free number पर कॉल करें

इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी या बाइक एजेंसी लेने का दूसरा तरीका है कि आप कम्पनी के  official website पर जाना होगा, जहां आपको कंपनी का एक टोल-फ्री नंबर मिल जाएगा। वह कंपनी का कस्टमर नम्बर भी होता है . आप उस टोल-फ्री नंबर पर डाइरेक्ट कॉल करके कंपनी से बात करके एजेंसी लेने से जुड़ी हुए तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

3. लोकल चीफ़ से कांटैक्ट करें

Electric Bike /Scooter Dealership लेने के लिए तीसरा और आखिरी तरीका हैं कि आप जिस भी कंपनी का Dealership लेने चाहते हैं. आप उस कंपनी के लोकल चीफ से संपर्क करें। जो आपके जिले में मौजूद होती हैं. वहां आप उस लोकल चीफ से Electric Bike/Scooter Dealership संबंधित उस कंपनी का सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर डीलरशिप लेने के फायदे Benefits of taking an electric bike or Electric Scooter Agency 2023

किसी भी स्कूटर या मोटरसाइकिल कंपनी की Electric Motorcycle Agency या Scooty Agency लेने के निम्न फायदे होते है जो नीचे दिए गए हैं-

1. फ्री ट्रेनिंग 

आप कोई भी नयी business start करते हो तो उसे कामयाब करने के लिए आपकी उस क्षेत्र में बेहतरीन वँ कड़ी ट्रेनिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है. क्योंकि आप उस business में खुद ही नए होते है.जहां आपको उन new business के क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं होता है. हालाकि यह टू व्हीलर गाड़ियों में ऐसा होता है. battery bike dealership लेते हैं तो उस Electric Bikes की बैटरी को कैसे sell करना है? उस कंपनी के ओर से ही आपको इसकी training दी जाती है।  

2. fast growth

Electric Bike या Electric Scooter Agency एक future है और ऐसे मे आप किसी कंपनी का डीलरशिप लेकर आप इसका business स्टार्ट कर सकते हैं. जो खुद-ब-खुद आने वाले समय में आपके business में फास्ट ग्रोथ करेगी।

3. फ्री customer base

यदि आप खुद का new business स्टार्टअप के बजाय अगर आप किसी electric scooter company agency लेते हैं तो आपको फ्री customer base भी मिलेगा. क्योकि आपको अलग से इसके ब्रांड बनाने की आवश्यकता नहीं होती हैं आपको पहले से ही कंपनी का ब्रांड मिल जाता हैं. और उस कंपनी के ब्रांड के नाम से Electric Bike or electric scooter सेल होगी और इस तरह से आपकी अच्छी कमाई होती रहेगी।

4. low risk 

Electric Bike Dealership लेने मे फिलहाल बहुत ज्यादा risk नहीं है. क्योंकि यह future business है और जैसा कि आप जानते हैं कि लोगों को ब्रांडेड चीजों पर ज्यादा औऱ जल्द भरोसा होता है. जिससे यह फायदे होगा कि लोग इलेक्ट्रिक बाइक अथवा स्कुटर लेने के लिए वे आपके Agency में आएगे।

5. high profit 

कोई भी व्यक्ति भविष्य को ध्यान में रखकर कोई नयी  business को शुरू करता है. इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक अथवा स्कुटर एक भविष्य हैं और market मे इसकी demand भी दिन प्रतिदिन बढ़ेगी। ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में बिजनेस करते हैं तो आपका sell भी अच्छी होगी, और high प्रॉफ़िट भी होंगी. 

इसके अलावा भी किसी Electric Vehicle कंपनी का  Agency लेने का निम्न फायदे होते है –

●  कर्मचारी की तरह sell बढ़ाने के लिए pramotion की जरूरत नहीं होती हैं. क्योकि कंपनी का ब्रांडनाम मार्केट मे पहले से ही छाया रहेगा। 

● इलेक्ट्रिक बाइक | इलेक्ट्रिक स्कुटर की कीमत फिक्स करने में कोई समस्या नहीं होती हैं. क्योकि कंपनी द्वारा इसकी कीमत पहले से ही निर्धारित रहती हैं । 

● इलेक्ट्रिक बाइक | इलेक्ट्रिक स्कुटर बनाने की जरूरत नहीं होती हैं, क्योंकि कंपनी के द्वारा बनी-बनाया आता हैं 

● dealership for electric scooter या Electric Bike लेने से कंपनी के नाम से इनकम होती रहती हैं.

 

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजंसी लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें-  Things to note before buying an electric bike or Electric Scooter Agency

किसी भी कंपनी का electric scooter/ Electric Bike Agency लेते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरत होती हैं –

1. Electric Scooter Agency खोलने के लिए जगह

electric scooter/ Electric Bike Agency खोलने की सबसे अच्छी जगह वह होता है जहां शहर हो सड़क हो ओर उसके पास से हर रोज हजारों लोग आते जाते रहते हैं। 

2. Electric Bikes Agency खोलने के सही कंपनी का चयन करें

किसी कंपनी का डीलरशिप लेने से पहले उस कंपनी के आपके शहर औऱ गांव में लोगों की डिमांड जान लेना चाहिए।ऐसा नहीं कि उस कंपनी का पहले से कोई एजेंसी मौजूद हो, या फिर उस कंपनी में लोगों के बीच कोई रुचि नहीं हैं. इसलिये सबसे पहले आप अच्छी कंपनी का चयन करना चाहिए.

3. डिपॉज़िट रिटर्न प्रोसेस

किसी भी Electric Bike Agency खोलने से पहले आप जिस कंपनी का चयन किया है. उस कंपनी का  Agency लेते समय आप उस कंपनी से यह निश्चित ही सुनिश्चित कर ले ,कि अगर किसी कारणवश उस कंपनी का Bike scooter नहीं बिक पाया तो आप कंपनी का डिपॉज़िट रिटर्न प्रोसेस है या नहीं। है तो क्या है?

4. सेल्स टार्गेट 

कुछ ऐसी कंपनी होता हैं जो अपने एजेंसी होल्डर को प्रॉडक्ट सेल करने के लिए एक टार्गेट देती हैं तो आपको उस टारगेट के बारे में सुनिश्चित कर लेना चाहिए. 

5. कंपनी की टर्म एंड कंडिशन 

किसी भी कंपनी का डीलरशिप लेने से पहले उस कंपनी का टर्म एंड कंडिशन जान लेना चाहिए । जो बेहद ही  महत्वपूर्ण होती हैं।

6. security money

आप जिस कंपनी का Agency लेना चाहते है तो वह कंपनी आपसे security money के रूप में कितना ₹ रूपये जमा करती है. यह सुनिश्चित आवश्य ही करें. 

7. मैनपावर की जरूरत पड़ेगी

आपको कब किसी कंपनी का एजेंसी मिलता है तो उस  Agency को हैंडल करने के लिए आपको सेल्स मेनेजर, सेल्स Co-ordinator,सेल्स consultant, सुपरवाइजर, तकनीशियन, वर्कशॉप मेनेजर, store incharge और सेल्स person जैसे कर्मचारी की जरूरत होती हैं।

Electric Bike/Electric Scooter Agency 2023 खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

किसी भी कंपनी की Agency खोलने के लिए कंपनी आपसे कुछ महत्वपूर्ण documents मांगती है जो कि नीचे दिए गए हैं-  

सबसे पहले आपसे personal document के तौर पर आपसे निम्न document लिये जाएंगे।

ID Proof :- Aadhaar Card / Pan Card / Voter Card

Address Proof :- Ration Card /Electricity Bill

Bank Account 

Photograph 

Email ID

Phone Number

property document की तौर पर इन document होने चाहिए-

Rent agreement 

Shop agreement 

NOC 

Business document के तौर पर ये document आते हैं।

GST number 

Business pan card 

Electric Bike/Electric Scooter Agency 2023 खोलने के लिए कितना Investment लगेगा

किसी भी कंपनी का Agency खोलने के लिए सबसे पहले आपको उसमें अपनी पूंजी निवेश करना पड़ता है.जिसे हम आमतौर पर security fees/dealership fees के रूप में जानते हैं. हमारे देश में सामान्य तौर पर किसी भी कंपनी का Electric Bike या Electric Scooter Agency लेने के लिए 10 से 15 लाख रुपए निवेश करने की जरूरत होती हैं.लेकिन यह आपके कंपनी के ऊपर भी निर्भर करता है।

security money के अलावा Agency बनवाने और गोदान बनवाने के लिए जमीन की जरूरत होती हैं। अथवा आप आप Agency खोलने के लिए शॉप किराए पर भी ले सकते हैं।

इस Agency business को शुरू करने के लिए आप को investment का विवरण कुछ इस प्रकार है-

डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :-  10 से 15 लाख रूपये 

नोट:-यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है.

गोडाउन कॉस्ट :-  2 से 5 लाख रूपये 

शॉप कॉस्ट :- 2 से 4 लाख रूपये 

और अन्य कॉस्ट:- 1 से 1.5 लाख रूपये 

Total investment :- 20 से 25 लाख रूपये। 

Electric Bike Agency खोलने मे प्रॉफ़िट मार्जिन 

किसी भी कंपनी का Agency business खोलने पर  कितना प्रॉफ़िट मार्जिन होगा, यह उस कंपनी के बिक्री के ऊपर वँ उस कंपनी के ऊपर ही निर्भर करता है आपकी एजेंसी से जितना अधिक व्हिकल की बिक्री होगी। आप को उस से उतना ही ज्यादा बेनिफिट्स होगी।

Electric Scooter Agency /Bike Agency 2023 खोलने के लिए लोन कैसे लें 

यदि आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेकर business को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे मौजूद नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है,क्योंकि हमारे देश भारत में भारत सरकार द्वारा एक योजना को लांच किया गया है जिसका नाम – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हैं. इस योजना के तहत देश भर के सभी बैंको को आदेश यह दिया गया है-

कि अगर कोइ व्यक्ति अपना new business स्टार्ट करना चाहता है तो उसे बैंक द्वारा न्यूमतन दर पर ब्याज लोन मुहैया कराया जाएगा. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक से लोन उधार लेकर के आप अपने Electric Scooter Agency /Bike Agency 2023 में खोल सकते हैं। 

भारत की टॉप पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कुटर कंपनी के नाम-

Ola Electric Scooter Dealership

Ather Electric Scooter Dealership

TVs Electric Scooter Dealership

Benling Electric Scooter Dealership

Hero Electric Scooter Dealership

Okinawan Electric Scooter Dealership

Ampere Electric Scooter Dealership

Battre Electric Scooter Dealership

Ujaas Electric Scooter Dealership

eeve Electric Scooter Dealership

Gemopai Electric Scooter Dealership

Vespa Electric Scooter Dealership

Simple One Electric Scooter

भारत की टॉप पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी के नाम-

Hero  company 

Yamha company 

TVS company  

Ather 450 X company  

Royal Enfiled

Bajaj Chetak company

Sujuki

Pure EV Epluto 7G company  

Benling Aura company  

Okinawa company 

Honda company 

Conclusion:- 

आज हमने अपने Ai Fasts ब्लॉग वेबसाइट के जरिये आपको भारत में स्कुटर का डीलरशिप कैसे ले, बाइक  डीलरशिप कैसे ले, स लने में कितना खर्च आता है Electric Bike or Electric  Scooter Dealership apply,Electric Scooter Agency 2023 आवेदन कैसे करें आदि के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपको ईवी से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप हमें google news पर फॉलो करें या कमेंट बॉक्स में जरूर करें।

धन्यवाद।

और भी पढ़ें-

 

Leave a Comment