ब्लूटूथ वँ इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला ये Electric Scooter सिंगल चार्ज में 110 km की रेंज… जानें क्या है कीमत

भारतीय बाजारों में बहुत जल्द एक नया स्कूटर उतरने वाला है यह एक Low Budget Electric Scooter होगा, जिसमे आपको इंटरनेट के साथ ब्लूटूथ भी मिल जायेगा. इसके अलावा यह स्कूटर एडवांस फीचर्स से भरा हुआ है, तो आइए जान लेते हैं Kabira Mobility Aetos 100 स्कूटर की डिटेल,जो कि आपको लंबी रेंज का विकल्प देगा ।

ब्लूटूथ वँ इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला ये Electric Scooter सिंगल चार्ज में 110 km की रेंज... जानें क्या है कीमत

Electric Two Wheeler Guide में आज हम उस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानेंगे जो कि बहुत ही कम बजट में आपके लिए लंबी रेंज का विकल्प बन सकता हैं.जैसा कि हमने ऊपर बताया स्कुटर कबीरा मोबिलिटी एट्स 100 के बारे में जिसके बारे में कंपनी यह दावा करता है कि यह  इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी रेंज का देने में सक्षम हैं.

अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना कर रहे हैं या किसी नयी स्कूटर के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप सिर्फ 2 मिनट में यह लेख पूरा पढ़ लीजिए इसमें आपको इस नए स्कुटर की कीमत, फीचर्स, रेंज बैटरी सहित पूरी डिटेल हैं।

Kabira Mobility Aetos 100 Price

Kabira Electric Scooter Price In India:-कबीरा मोबिलिटी एट्स 100 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजारों में एक्स शोरूम की क़ीमत 65,490 रुपये हैं. लेकिन एक्स शोरूम से बाहर इसकी कीमत 65,490 रुपये से बढ़कर करीब 77,720 रुपये तक हो जाती है।

कबीरा मोबिलिटी एट्स 100 स्कुटर की बैटरी लाइफ और मोटर 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Battery 60V, 35Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया गया है साथ में इस बैटरी में 250w पावर वाली बीएलडीसी मोटर को भी जोड़ा गया है, स्कुटर कंपनी इस बैटरी पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है। Kabira Mobility Aetos 100 Battery की चार्जिंग को लेकर इस कंपनी का यह दावा  है कि यह बैटरी 4 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है।

Kabira Mobility Aetos 100 Range and Top Speed

Kabira Mobility Aetos 100 एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 110 किलोमीटर प्रतिघन्टा की शानदार milage औऱ रेंज देती हैं. यह टॉप स्पीड आपके सभी कम बजट वाले स्कुटर में नही मिलती हैं.इस रेंज के साथ यह 24 किलोमीटर प्रति घंटा की हाई स्पीड भी देती हैं

Kabira Mobility Aetos 100 Braking and Suspension System

इस स्कूटर में सस्पेंशन की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन तथा इसके रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है इसके अलावा इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में ही डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ आपको इस स्कुटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर देखनों को मिलेगा। 

Kabira Mobility Aetos 100 Features

कबीरा मोबिलिटी एट्स 100 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फास्ट चार्जिंग, जियो फेंसिंग, रिमोट स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, राइड स्टैटिक्स, लाइव ट्रैकिंग, इंटेलिजेंट एंटी थेफ्ट और एसओएस, ट्रिप हिस्ट्री, चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल एप्लीकेशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Conclusion:- आज का लेख Cheapest Electric Scooter Kabira Mobility Aetos 100 Speed or Range , Features, कबीरा मोबिलिटी एट्स 100 स्कुटर की बैटरी लाइफ, स्कुटर की सस्पेंशन वँ Kabira Mobility Aetos 100 Price के बारे में है. आज का यह जानकारी आपको कैसा लगा। किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle की जानकारी के लिए आप कमेंट करें।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment