इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप कैसे ले 2023 में? | Electric Car Dealership Business Plan in Hindi

Electric car Agency Cost 2023 in hindi | Electric car Dealership Enquiry | Electric car Dealership Online/Offline Application Form in hindi | Electric car Agency India in hindi | How to get Electric Car Agency in hindi 2023 |Electric Car Business Plan in Hindi

Electric Car Dealership Business Plan in Hindi:- दोस्तों आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हिलक्स की होने वाली हैं. वैसे में अगर आप किसी भी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने का प्लान बना रहे हैं. तो किसी भी इलेक्ट्रिक कार की डीलरशिप या एजेंसी लेना जितना फायदेमंद होता है वह उतना ही मुश्किल काम भी होता है. क्योंकि उसके लिए सबसे पहले आपको उसकी (Electric car showroom business plan in Hindi)पूरी तैयारी करके रखनी होती हैं. ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार का कोइ समस्या नही हो। 

Electric Car Dealership Business Plan
Electric Car Dealership Business Plan
Image Design By- Canva

 

अतः आप यह नहीं जानते हैं कि किसी भी कंपनी की एजंसी या डीलरशिप ( Electric Car ki agency kaise le )

जिसे आप पढ़ कर यह जान पाएंगे कि कैसे इलेक्ट्रिक कार की किसी भी कंपनी का डीलरशिप 2023 ले सकते हैं. और साथ में आप अपने यहाँ उस कंपनी का शोरूम खोल सकते हैं. तो आइए विस्तार से जानते है कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार का एजेंसी बिजनेस कैसे करे।Electric Car ka agency business kaise kare . 

 

इलेक्ट्रिक कार कंपनी की एजेंसी कैसे ले- How to take agency of electric car company

Electric Car Dealership 2023 में kaise le in Hindi: दोस्तो किसी भी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप को लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण चीज होती हैं जिसका पहले से जानकारी प्राप्त होना बहुत ही जरूरी होता हैं क्योंकि आज हम इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप लेने से पहले ध्यान देने योग्य बाते जान लेते हैं. वरना आपको आगे चलकर थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है और कई तरह के परेशानी झेलनी पड़ सकता है. तो आइए जान लेते हैं –

हमें इलेक्ट्रिक कार की ही एजेंसी क्यों लेना चाहिये और  इलेक्ट्रिक कार एजेंसी को लेकर आपके मन में भविष्य के लिए क्या प्लानिंग हैं?

क्या आपको इलेक्ट्रिक कार के बारे में थोड़ा बहुत पहले से कोइ जानकारी प्राप्त हैं या आप बिना जानकारी के ही  डीलरशिप लेने के लिए उत्सुक हैं?

आप इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपके दिमाग में किस इलेक्ट्रिक कार कंपनी की एजेंसी लेने का योजना बना रहे हैं? 

ईवी कार की शोरुम खोलने के लिए आपने एक जगह का चयन किया हैं?

क्या आपके पास शोरुम खोलने के लिए पहले से पर्याप्त  जगह हैं या फिर आप लीज पर लेने वाले हैं?

क्या आपके पास इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने के लिए पर्याप्त पैसा हैं?  क्योंकि एजेंसी खोलने में आपको एक या दो नहीं बल्कि करोड़ो में रुपए लगेगा? 

आपके पास प्रयाप्त पैसा नहीं है तो क्या आपने बैंक से लोन ले चुके है या फिर लेने वाले हैं.

ऐसे बहुत सारी प्रश्न हैं जिन्हें आप सुनिश्चित करने के बाद ही आप किसी भी कंपनी के डीलरशिप लेने विषय में आगे की ओर कदम बढ़ाए .अब आगे जानते हैं कि हम किसी भी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप कितने तरीके से ले सकते हैं.

 

इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप या एजेंसी क्या होती है? What is an Electric Car Dealership Business Plan?

Electric Car dealership kya hoti hai :इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप को आप इस अदन भाषा में ही समझ सकते है जैसे आप अपने नजदीकी शहर, बाजार में किसी भी व्हिलक्स की शोरूम देखें होंगे जहां लोग अपने लिये नयी कार ,नए बाइक,नए स्कुटर जैसे व्हीकल खरीदते हैं. ठीक उसी प्रकार से इलेक्ट्रिक कार एजेंसी होती हैं और वही शोरूम होता है. जहां कोई व्यक्ति वहां आकर अपने पसंद का इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी कर सकते हैं. 

हालांकि आपके मन में यह प्रश्न आया होगा कि यह कार शोरूम वहां खुला कैसे ? तो आज आप यह जान लीजिए कि वह शोरूम वहां के किसी स्थानीय व्यक्ति के द्वारा ही खोला गया हैं। जिसे आप यह भी कह सकते हैं कि वह व्यक्ति उस कंपनी का डीलरशिप या एजेंसी लिया हैं।

इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप क्यों ले- Why get an electric car dealership

Electric Car ki agency kyu le अब आपके मन यह प्रश्न आ रहा है कि आप इलेक्ट्रिक कार का ही डीलरशिप या एजेंसी आखिर क्यों लें,किसी और व्हिलक्स का क्यों नहीं या फिर हम यहां करोड़ों रु का निवेश क्यों करें, कोई और नए बिजनेस क्यों नहीं करें। आपको हम यह बता दें कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार का ही होने वाला है. यह इलेक्ट्रिक कार का बिजनेस आपको भविष्य में बहुत ही ज्यादा फायदा देने वाली हैं।

क्योंकि आप इसी चीज से अनुमन लगा सकते हैं.कि वर्ष 2020 से लेकर 2022 के दिसम्बर माह तक देश औऱ दुनिया में ईवी व्हिलक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं.यहां तक की लोग अपने पुराने डीजल पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों को भी अब इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करवा रहे हैं. क्योंकि इलेक्ट्रिक कार को चलाने में खर्च के साथ इस मे लगने वाली सालाना मेंटेनेंस खर्च और प्रदूषण कागज से भी मुक्ति मिलेगी। यहां तक की गवर्मेंट ईवी वाहन लेने पर सब्सिडी का भी प्रवधान कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप देखते हैं तो ई- कार लोगों के शौक के साथ साथ अब जरूरी भी बनते जा रहा है जहां कल तक शहर अथवा गांव में बहुत कम लोगों के पास कार देखने को मिलता था वहीं अब फोर व्हीलर गाड़िया मैक्सिम लोगों के पास देखा जा रहा है. वैसे में अगर आप अपने शहर में इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेकर शोरूम खोल देते हैं तो एक -दो साल के अंदर आपका बिजनेस दोगुना से भी कही ज्यादा हो जाएगा। 

क्योंकि आप उस शहर या बाजार में लोगों के बीच first Electric Car Showroom के लिए बेहद लोकप्रिय हो जाएंगे। और लोगों की बीच आपकी शोरूम की ब्रांड की नाम भी बनकर उभकर आएगा।जो फायदा ही देगी।

 

कौन सी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की एजेंसी ले-Which electric car company’s agency should I take?

आप जभी किसी कंपनी का शोरूम खोलने जा रहे हैं तो यह प्रश्न उठता हैं कि आपको कौन सी कंपनी की ई-कार  एजेंसी लेनी चाहिए। क्योंकि वर्तमान समय में बहुत सारी व्हिकल कंपनियां ईवी व्हिलक्स सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कर रही हैं और कुछ करने वाली हैं. वँ हमारे देश में तो स्वदेशी ईवी कंपनियों के साथ साथ बहुत सी विदेशी ईवी कंपनियों भी मौजूद है. 

तो यहां हम आपको यह सलाह देंगे कि आप अपने शहर राज्य वँ बाजार के डिमांड को देखते हुए शोरूम खोले।क्योंकि आप छोटे शहर या बाजार में बड़े औऱ लक्ज़री ब्रांड की आने इलेक्ट्रिक कार की शोरूम अगर खोलते हैं तो उसकी बिक्री कम होगी और मुनाफा भी ज्यादा नहीं होगी। इसलिये आप यह सुनिश्चित स्वयं कर सकते हैं।

शहर में उस ईवी कार की एजेंसी पहले से है या नही

ई-कार की डीलरशिप लेने से पहले यह आप आवश्य ही सुनिश्चित कर ले कि आप जिस ई-कार कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं क्या वह कंपनी आपके शहर में पहले से मौजूद हैं या नहीं । वरना ऐसा न हो कि आप जिस टाटा मोटर्स ई-कार डीलरशिप लिया है उसी कंपनी का शोरूम उसी शहर में पहले से ही मौजूद हो।

हालांकि ऐसे मामलों में ऐसा भी होता है कि यदि आपका शहर छोटा है तो कंपनियां खुद ही दूसरे एजेंसी खोलने की अनुमति नहीं देती हैं लेकिन अगर आपका शहर बड़ा है तो आप वहां कंपनी के अनुमति से दूसरी इलेक्ट्रिक कार शोरूम खोल सकते हैं. 

इलेक्ट्रिक कार एजंसी लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें-  Things to note before buying an electric car Agency

1.कार डीलरशिप के लिए जगह का चुनाव

इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने से पहले आपको ई-कार शोरूम बनाने के लिए एक जगह की जरूरत होती है जो  शहर में या शहर के नजदीक हो। क्योंकि आप किसी कार कंपनी के शोरूम को अगर देखा हो तो आपको यह मालूम होगा कि उसके लिए एक बड़े स्पेश की जरूरत है  जहां उस कंपनी का एक ऑफिस, इलेक्ट्रिक कार रखने के लिए जगह तथा उन सभी वाहनों के सर्विस के लिए सर्विस सेंटर जैसे चीज़ों का निर्माण करने के लिए जगह जरूरी होता है.

इलेक्ट्रिक कार शोरूम खोलने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 2.5 हज़ार वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता होती हैं. बात रही कि तो इलेक्ट्रिक कार शोरूम के लिए कौन सी जगह बेहतरीन होगी तो हम आपको यह बता दें कि इसके लिए आप शहर से बाहर किसी हाइवे के पास यदि खोलते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा।क्योंकि लोगों को आपके द्वारा टेस्ट ड्राइव भी देनी होती हैं।

2. कार की एजेंसी खोलने में होने वाला खर्चा

किसी भी कंपनी का आप डीलरशिप लेते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है.क्यों कि बिना इन्वेस्टमेंट किये हुए आप ई-कार शोरूम नही ले सकते हैं.जो निचे निम्न दिय गए हैं-

गारंटी और रॉयल्टी फीस – 5 से 10 लाख रुपए

गोडाउन कॉस्ट :-  4 से 6 लाख रूपये 

शॉप कॉस्ट :- 1 करोड़ से अधिकतम 20 करोड़ रुपए तक 

और अन्य कॉस्ट:- 2 से 3.5 लाख रूपये 

Total investment :- 20 से 25 रुपए यह सबसे अधिकतम हैं।

3. कार शोरूम में मैनपावर की जरूरत पड़ेगी

आपको कब किसी कंपनी का एजेंसी मिलता है तो उस  Agency को हैंडल करने के लिए आपको सेल्स मेनेजर, sales Co-ordinator, Sales consultant, sales man, सुपरवाइजर, मैकेनिक, तकनीशियन, वर्कशॉप मेनेजर, गार्ड, store incharge,ड्राइवर और सेल्स person जैसे कर्मचारी की जरूरत होती हैं।

4. इलेक्ट्रिक कार कंपनी की नियम व शर्तें 

किसी भी कंपनी का इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने से पहले आपको उस कंपनी का टर्म एंड कंडिशन आवश्य ही जान लेना चाहिए । जो बेहद ही  महत्वपूर्ण होती हैं।सभी कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नियम व शर्तें दी रहती हैं।

5. security money ई-कार कंपनी को कितना डिपॉजिट करना होगा

आप जिस भी कंपनी का Agency लेना चाहते है तो वह कंपनी आपसे security money या गारंटी या रॉयल्टी शुल्क के तौर में कितना रूपये जमा करवाती है. यह सुनिश्चित जरूर करें. उसके बाद ही आप डीलरशिप के लिए हां निश्चित करें।

6. कार कंपनी के मॉडल जाने

आप जभी कभी किसी ई-कार कंपनी की शोरूम खोलने जा रहे हैं, उससे पहले आपको कार की मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. क्योंकि कार कंपनी द्वारा अलग अलग तरह के ईवी कार बनाई जाती हैं. जिसमें आपको बेसिक, हाइब्रिड, एडवांस कई  और तरह के मॉडल आते हैं।

इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना- Applying for an Electric Car Dealership

किसी भी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप आप दो या तीन तरह से ले सकते हैं. जो नीचे दिए गए हैं- 

1. Online Apply for Electric Car Dealership in hindi 2023

यदि आप इंटरनेट चलाना जानते हैं तो आप उस कंपनी का Electric car agency लेने के लिए उस कंपनी के official website पर जाकर नीचे की ओर contact option दिखाई देगा।उस option पर click करना है . जहां क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म खुलेगा।

वहां आपको उस फ्रॉम में अपनी पर्सनल रियल डीटेलस जैसे- नाम,पता,मोबाइल नंबर, ईमेल आदि को डालकर submit कर देना है. submit करने के कुछ दिन बाद आपको उस कंपनी की तरफ से आपके पास कॉल, ईमेल आएगी। जिसके बाद कंपनी के शर्त वँ नियम को पालन करने के बाद आपको इलेक्ट्रिक कार एजेंसी ले सकते हैं। 

2. कंपनी के हेल्पलाइन number पर कॉल करें

इलेक्ट्रिक कार एजेंसी लेने का दूसरा तरीका है कि आप कम्पनी के official website से उस कंपनी टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर डीलरशिप लेने हेतु सारी जानकारी डरना होगा। 

3. ईमेल आईडी द्वारा कांटैक्ट करें

Electric car Dealership लेने के लिए आखिरी तरीका हैं कि आप उस कंपनी के ईमेल से सम्पर्क कर एजेंसी ले सकते हैं.

 

Electric Car Agency 2023 खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

किसी भी कंपनी की Electric Car Dealership Business Plan खोलने के लिए कंपनी आपसे कुछ महत्वपूर्ण documents मांगती है जो कि नीचे निम्न दिए हैं-  

personal document के तौर पर इन निम्न document आवश्यक होते हैं-

ID Proof :-  Pan Card /Voter Card/ Aadhaar Card

Address Proof :- Ration Card or Electricity Bill

Bank Account 

Colurs Photograph 

Email ID

Mobile Number

property document की तौर पर ये ocument आवश्यक है- 

Rent agreement 

Shop agreement 

NOC 

Business document के तौर पर यह document अनिवार्य है-

GST number 

Business pan card 

2023 में इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप लेने के फायदे- Benefits of owning an Electric Car Dealership in 2023

साल 2023 में इलेक्ट्रिक कार एजेंसी लेने के सबसे बड़ा फायदे यह है कि इलेक्ट्रिक कार देश ही नहीं बल्कि विश्व की भविष्य वाली बिजनेस हैं. क्योंकि आने वाले साल में लोग पेट्रोल डीजल वाहन बिल्कुल खत्म होने वाले हैं तो ऐसे में मार्केट में सिर्फ इलेक्ट्रिक कार ही की दिखेंगे.अतः  आप 2023 में इलेक्ट्रिक कार का डीलरशिप लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदे होने वाली हैं. 

Electric car Dealership 2023 लेने के लोन कैसे लें 

अगर आप 2023 में किसी कंपनी की Electric car Dealership लेकर business को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारत सरकार द्वारा लोगों को बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एक योजना को लांच किया गया है जिसका नाम – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हैं। यह एक लोन योजना हैं, जिसके तहत देश भर के सभी बैंको को यह आदेश दिया गया है-

कि अगर कोइ व्यक्ति अपना new business स्टार्टअप करना चाहता है तो उसे बैंक द्वारा न्यूमतन दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के तहत आप किसी भी बैंक से लोन लेकर के आप अपने Car Agency खोल सकते हैं। 

भारत की टॉप पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नाम-India’s top popular electric car company names

Tata Tigor 

BMW i4

Tata  motors

Mercedes-Benz AMG EQS

Tata Tigor EV 

BYD Atto 3 

Kia EV6 GT 

MG ZS EV

Hyundai Kona Electric

Tesla

BMW

Nissan.

Chevrolet.

Ford.

Volkswagen.

Kia

Conclusion:- 

आज हमने अपने Ai Fasts ब्लॉग वेबसाइट के जरिये आपको भारत में कार का डीलरशिप कैसे ले, कार का एजेंसी कैसे ले, कार डीलरशिप लेने में कितना लागत हैं  Electric Car Dealership apply, Electric Car Agency 2023 आवेदन कैसे करें आदि के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपको ईवी से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप हमें google news पर फॉलो करें या कमेंट बॉक्स में जरूर करें।

धन्यवाद।

और भी पढ़ें-और भी पढ़ें-

 

Leave a Comment