Electric Car Charging Station Kaise Khole, Ev Charging Station franchise,show to get electric car charging station,Ev Charging Station cost, Charger point Charging Station,electric car charging station price electric car charging stations business, how to open an electric car charging station in India
बढ़ती हुई डीजल पेट्रोल की लगातार कीमतें और उससे होने वाली प्रदूषण के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक व्हिकल की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हिकलस प्रदूषण कम होती हैं औऱ बार बार इसे ईंधन के लिए कही रोकना नहीं पड़ता है. EV Vehicle पर हमारे देश की सरकार भी लोगों के साथ साथ ईवी वाहन निर्माता कंपनी को सहयोग कर रही हैं. EV Vehicle से कई तरह के कागज सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती हैं. जैसे– प्रदूषण सर्टिफिकेट।
Image Credit & Design by -Canva |
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़वा देने के लिए सरकार ने GST दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी तक कर दिया है एक अनुमान के मुताबिक भारत में साल 2025 तक EV वाहनों की बिक्री 1.1 मिलियन से बढ़कर 11 मिलियन तक हो जाएगी तथा साल 2030 तक 30 मिलियन तक होने की उम्मीद है. और इस प्रकार से देश मे जैसे- जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इजाफा होगी ठीक उसी प्रकार से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Ev Charging Station) की आवश्यकता पड़ेगी.
क्योकि जितना ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन होंगी, लोगों के सामने उसे चार्ज करने की समस्या भी उतना ही बड़ी होगी। जिस तरह ईंधन वाहन के लिए लोग अपने जगह पर पेट्रोल पंप लगाते है. ठीक उसी प्रकार से इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए अगर आप भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Station ) लगवाने चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि आप 2023 में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Station ) कैसे खोल सकते है।
इलेक्ट्रिक व्हिलक्स चार्जिंग स्टेशन क्या है – What Is Electric Car Charging Station?
Electric Car Charging Station Franchise in hindi:- जिस प्रकार से डीजल-पेट्रोल तथा सीएनजी के गाड़ियों के लिए हर जगह सड़कों के किनारे पेट्रोल पम्प लगे होते है,जो उपयुक्त वाहन के अनुसार डीजल-पेट्रोल वँ सीएनजी उपलब्ध करवाने का काम करते है ठीक उसी प्रकार से इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को चार्ज करने लिए Electric Vehicles Charging Station in Hindi की आवश्यकता होती हैं. इस स्टेशन पर EV Vehicle को चार्जिंग पॉइंट यानी चार्जिंग उपलब्ध करवाते है।
वर्तमान समय में हमारे देश भारत के अन्दर बहुत सी ऐसी कंपनी है जो चार्जिंग स्टेशन देने का काम करती हैं और शहर शहर लोगों को अपनी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी देने का भी काम करते हैं. अगर आप अपने भूमि पर EV चार्जिंग पॉइंट का business करना चाहते है तो कर सकते हैं यह भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा औऱ परफेक्ट बिज़नस है.इसके अन्दर आप अपनी खुद का स्टेशन भी खोल सकते है और दूसरी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर भी बिज़नस कर सकते है |
2023 में भारत में इलेक्ट्रिक चर्जिंग स्टेशन कैसे खोले – How To Open Car Charging Station india in Hindi 2023
How To Open Electric Charging Station in Delhi in hindi: अगर आप अपना खुद का इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन खोलना चाहते है. तो आप आसानी से खोल सकते हैं, यह दो प्रकार से कर सकते है.जिसमें सबसे पहला हैं खुद का इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन हैं जिसके लिए आप डायरेक्ट Ministry of Power Department के पास ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.जो फिलहाल पूरी तरह से लाइसेंस फ्री हैं क्योंकि भारत सरकार ने इसके लिए अभी किसी भी तरह से लाइसेंस का प्रावधान नहीं किया है।
हालांकि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम वँ शर्त बनाये हैं जिसे आप को पूर्ण करते हुए आपको अपने राज्य सरकार राज्य सरकार की अनुमति लेकर चार्जिंग पॉइंट यानी चार्जिंग स्टेशन खोल सकते है. और दूसरा सबसे आसान तरीका हैं कि आप किसी अन्य कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर भी Ev Electric Charging Station खोल सकते है.वर्तमान समय में हमारे देश में बहुत सारी कंपनी Electric Car Charging Station Hindi (EV) उपलब्ध करा रही है
चार्जिंग स्टेशन कंहा खोल सकते है – Electric Car Charging Station Kaise Khole
फिलहाल समय में हमारे देश में बड़े बड़े आपर्टमेंट, पार्क सोसायटी और मॉल में चार्जिंग स्टेशन लगाई जा रही हैं । लेकिन अब सड़कों के किनारे भी petrol पंप की तरह ही कार चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे। इस क्रम में पहले तीन प्रकार से Charging Station खोले जायेंगे. सबसे पहली चरण में Commercial स्टेशन खोले जाएंगे इस के तहत पार्किंग स्टेशन और पेट्रोल पंप पर लगाये जायेंगे दूसरी चरण में राज्य और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट के सारे कार्यलय के के अन्दर लगाये जायेंगे।
और सबसे आखिरी वँ तीसरी चरण में जो पेट्रोल पंप की तरह ही मेंन रोड, हाइवे वँ सड़को पर लगाये जायेंगे यह सभी स्टेशन Commercial होंगे। जिसे आप खुद से लगा सकते हैं अथवा अन्य बड़ी कंपनी से फ्रैंचाइज़ी ले कर चार्जिंग स्टेशन लगवा सकते हैं. जिसके लिए आपको कंपनी के बनाये गए नियम वँ शर्त पर ही चलने पड़ेंगे।
भारत में चार्जिंग स्टेशन की लागत – cost of electric car charging station in india
Investment In EV Charging Station: कोई भी आप जब बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले कुछ रूपये इन्वेस्टमेंट करते हैं ठीक उसी तरह से इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन खोलने के लिए भी इन्वेस्टमेंट करने पड़ती है. जो आपके फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करता है. कि आप किस प्रकार का चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते है–खुद का चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते या फिर किसी अन्य कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते हैं।
Electric Car Charging Station in Hindi ओपेन करने से पहले यह भी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने स्टेशन के अंदर कितने चार्जिंग मशीन लगवा कर चार्जिंग पॉइंट स्टेशन शुरु करना चाहते है। तो यहां हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको 5 से 12 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
Note:-आप जितना अधिक चार्जिंग पॉइंट लगाएंगे उस की कीमत और इन्वेस्टमेंट भी उतना ही ज्यादा होगी।
भारत के प्रमुख ईवी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कंपनी – Electric Charging Station Company
वर्तमान समय में हमारे देश में मुख्य सचिव से कई बड़ी कंपनी ईवी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी उपलब्ध करवाती हैं जिसका नाम नीचे दिए गए हैं-
Delta Electronics India
Mass-Tech
Exicom
Panasonic
Fortum India
Ensto
Volttic – Parent Company Tvesas
Evolt
Evcharz
ACME
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की बीच की दूरी (Distance Between Two Electric Charging Station
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन (EV) के बीच की दुरी की अगर बात की जाए तो इसके लिए सरकार द्वारा शुरु में एक नियम बनाये गये थे उसके अनुसार आप प्रत्येक 25 किमी. की दूरी पर इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन लगवा सकते हैं. ये चार्जिंग स्टेशन आप रोड के किसी भी साइड खोल सकते हैं. हालांकि अब नियम भारत सरकार द्वारा बदल दिए गए हैं,अब नए नियम के तहत हर 3 किमी की दूरी पर रोड के किसी भी साइड आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन खोल सकते है |
- अन्य भी पढ़ें: OLA Electric Scooter Dealership 2023: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप 2023 में कैसे ले,जाने
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए सब्सिडी (SUBSIDY)
भारत के अधिकांश राज्य सरकारो ने अपने अन्दर एक Nodal Agencies की घोषणा कर चुकी हैं जिसमें आपको उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, वँ दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं. इस Nodal Agencies के एक वर्ष के अंदर नेशनल हाइवे पर 4,000 से ज्यादा Electric Charging Station लगाये जायेंगे और कोई व्यक्ति New Electric Car Charging Station in Hindi खोलता है तो उसे राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी दिया जाएगा.
यहां हम आपको यह बता दें कि कौन सी राज्य सरकार एक Charging Station लगाने पर कितने रुपए की या कितनी प्रतिशत की सब्सिडी देगी। अभी इस बात की घोषणा नहीं हुई है किसी भी राज्य सरकार के द्वारा। वैसे हाल ही में इसके तहत सब्सिडी के लिए सरकार के द्वारा 1,050 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गयी है।
भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन- Electric car charging station online apply in hindi
अगर आप अपने जमीन पर चार्जिंग स्टेशन ओपन करना चाहते है अथवा किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी को ले Electric Charging Station खोलना चाहते है। तो उसके लिए आपको उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिनं आप अपनी खुद का ही ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते है, तो उसके लिये आपको अपने राज्य सरकार के Ministry of Power Department से सम्पर्क करना होगा और फिर वंहा ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कैसे शुरू करें।How to start Electric vehicle Charging.
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को शुरू करने के लिए आप खुद से कर सकते है या फिर किसी कंपनी से आप फ्रेंचाइजी लेकर शुरू कर सकते हैं।
मल्टीपल डिवाइस के लिए सबसे अच्छा चार्जिंग स्टेशन कौन सा है। What is the best Charging Station for multiple device.
Delta Electronics India
TATA Power
Mass-Tech
Exicom
Panasonic
Fortum India
Ensto
Volttic – Parent Company Tvesas
Evolt
Evcharz
ACME
चार्जिंग स्टेशन किसे कहते हैं।What are Charging Station called.
वह स्थान जहाँ ईवी वाहनों को चार्ज करने के लिए कई अलग अलग चार्जिंग पॉइंट्स लगे रहते हैं और उसके माध्यम से किसी भी ईवी को चार्ज किया जाता हैं उसे चार्जिंग स्टेशन कहा जाता है।
कौन सा चार्जिंग स्टेशन सबसे अच्छा है।Which Charging Station is the best
Delta Electronics India
TATA Power
Mass-Tech
Exicom
ईव चार्जिंग स्टेशन कैसे प्राप्त करें। How to get ev Charging Station.
ईव चार्जिंग स्टेशन प्राप्त करने के लिए आपको किसी Ev Charging Station franchise compny से सम्पर्क करना होगा और वहां उसके आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने होगा।
Conclusion:-
आज हमने आपको ब्लॉग वेबसाइट Ai Fasts के जरिये भारत में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स चार्जिंग स्टेशन कैसे खोलें 2023 में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन कैसे खोलें, क्या क्या लगता है, 2023 me cost of electric car charging station, आवेदन कैसे करें आदि के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपको ईवी से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप हमें google news पर फॉलो करें या कमेंट बॉक्स में जरूर करें।
धन्यवाद।
और भी पढ़ें-