Electric Bike Vs Petrol Bike Which Is Better : इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक क्या हैं अंतर, दोनों में कौन बेहतर है

Electric Bike Vs Petrol Bike: देश औऱ दुनिया में जिस रफ्तार से पेट्रोल-डीजल की कीमत में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए आजकल मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर व्हीकलस तथा ईंधन वाली व्हीकल्स को लेकर लोगों कई तरह के सवाल है लोग यह समझ नही पा रहे हैं कि वे आखिरकार कौन है व्हिलक्स को ले,जिससे उन्हें भविष्य के किसी भी प्रकार का कोइ समस्या नहीं हो।

Electric Bike Vs Petrol Bike
Electric Bike Vs Petrol Bike

 

अगर आप भी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं लेकिन यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदे या पेट्रोल बाइक बाइक। तो आज हम इस लेख में आपको इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक से जुडी हुई सारी जानकारी को जानेंगे।आज हम इलेक्ट्रिक बाइक क्या है,पेट्रोल बाइक क्या है, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल बाइक में अंतर,इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक के फायदे वँ नुकसान आदि के बारे में जानेंगे।तो आइये जानते हैं ,-Electric Bike Vs Petrol Bike, which is Best.

 

पेट्रोल बाइक क्या है – What is Petrol Bike In hindi

Electric Bike Vs Petrol Bike: पेट्रोल बाइक को हम पेट्रोल मोटरसाइकिल भी कहते हैं।और अगर आप पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल की बात करें तो वैसी बाइक जिसे चलाने के लिए हमें किसी ईंधन की आवश्यकता पड़ती हैं जैसे-  पेट्रोल या डीजल।

पेट्रोल बाइकस में Internal Combustion Engine होता है जिसे शार्ट में ICE इंजन भी कहते हैं।यानी कि वह इंजन जो आंतरिक दहन को कार्यरत या उस वाहन को संचालित करने के उद्देश्य से ऊर्जा को उत्पन्न करने के लिए पेट्रोल का दहन या खपत करता है।

 

और जैसा कि हम सब जानते हैं कि जभी किसी इंजन में पेट्रोल का दहन  होता है तो उससे कार्बन डाइऑक्सिडे  यानी CO2 गैस बनता है जो मोटरसाइकिल के साइलेंसर की माध्यम से बाहरी वायुमंडल में घुल मिल जाता है औऱ इसी वजह से हमारा वायुमंडल प्रदूषित भी हो जाता है।

 

इलेक्ट्रिक बाइक क्या है ?What is Electric Bike In hindi 

Electric Bike Vs Petrol Bike: इलेक्ट्रिक बाइक को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कहते हैं।लेकिन यदि बात करे, कि इलेक्ट्रिक बाइक किसे कहते हैं और यह होता क्या है, इलेक्ट्रिक बाइक काम कैसे करती हैं तो आपको बता दें कि वह मोटरसायकिल जो कि सिर्फ विधुत से ही चलती है वह इलेक्ट्रिक बाइक कहलाता है। ई-बाइक को मिलने वाली विधुत इसमें लगे हुय लिथियम आयन बैटरी से मिलती है। 

 

और जैसा की हम सब यह अच्छी तरह से जानते हैं, जब हम किसी बैटरी को चार्ज करते हैं तो वह बैटरी प्रयाप्त विधुत को स्टोर कर लेती है. वँ इसी स्टोर की हुई विधुत  का इस्तेमाल कर इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल में लगी मोटर बाइक को चलाने में सहयोग करती है।

 

और इस प्रकार से यह स्पष्ट हो जाता है कि ई-बाइक को चलाने के लिए विधुत की आवश्यकता होती है जिससे कि इलेक्ट्रिक बाइक किसी भी प्रकार के कोई आतंरिक दहन की जरूरत नहीं पड़ती है,जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि इससे हमारे पर्यावरण या वायुमंडल में किसी प्रकार का कोई हानिकारक गैस नहीं मिलता है और नही प्रदूषण होती हैं।

 

आइये आगे हम अब हम इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक के प्रमुख अंतर के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कौन सी मोटरसाइकिल बेहतर हैं जिससे हमें खरीदने में किसी प्रकार का कोई दुविधा न रह जाये

 

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक में अंतर – difference between electric bike and petrol bike in hindi

यह बात तो हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि दुनिया मे जितने भी चीज की खोज हुई है और वह मनुष्यों के हाथ में आया है। तो उस चीज का फायदे के साथ- साथ नुकसान भी होता हैं ठीक उसी प्रकार से इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक दोनों के फायदे भी हैं और नुकसान भी

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक के फायदे वँ नुकसान Advantages and disadvantages of electric bike and petrol bike

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक का पर्यावरण पर प्रभाव :

इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर चलाने से हमें प्रदूषण की खतरा नहीं रहता है ई-बाइक किसी भी प्रकार की गैस को नहीं छोड़ती है क्योंकि यह विधुत का इस्तेमाल करता है। वहीं यदि पेट्रोल मोटरसाइकिल की बात हम करें तो यह बाइक के इंजन को ऊर्जा देने के लिए पेट्रोल कस खपत करता है जो सीधे तौर पर ईंधन के आंतरिक दहन करता है जिसके फलस्वरूप इससे कार्बन डाइऑक्सिडे Co2 गैस उत्पन्न होती है, जो की हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करता है।

 

Electric Bike Vs Petrol Bike साउंड डिफेक्ट-

अगर हम मोटरसाइकिल से निकलने वाली आवाज की अगर बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक बिलकुल आवाज़ नहीं करती है लेकिन Petrol Bike आवाज करती हैं जिससे ध्वनि प्रदुषण होती है वही Electric Bike से ध्वनि प्रदुषण भी नहीं होता हैं।

 

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक की कीमत में अंतर 

वायु प्रदूषण औऱ ध्वनि प्रदूषण की बात करें तो हर कोई इलेक्ट्रिक बाइक को ही खरीदना पसंद करेंगे लेकिन यदि इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की अगर कोई बात करें तो वह इलेक्ट्रिक बाइक की मुकाबले में पेट्रोल बाइक की कीमत कम होती हैं लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अधिक होती है।

 

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक पर सब्सिडी-

इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भले ही अधिक हैं पेट्रोल बाइक के मुकाबले में लेकिन हम जब इन मोटरसाइकिल पर सब्सिडी की अगर बात करें तो वह दोनों में काफी अंतर है जहां इलेक्ट्रिक बाइक की खरीद पर राज्य औऱ केंद्र सरकार से सब्सिडी मिलती हैं तो वही पेट्रोल बाइक पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती हैं।

मोटरसाइकिल द्वारा तय की गई दूरी – Electric Bike Vs Petrol Bike

कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज के साथ साथ मजबूत वँ कीमती बैटरी के दम पर दूरी तय करती हैं और वर्तमान समय में जितने भी इलेक्ट्रिक बाइक हैंउसकी अधिकतम रेंज 150 से 200 किमी तक हैं लेकिन बात करें तोपेट्रोल बाइक की तो यह गाड़ी में तेल औऱ इंजन के ऊपर निर्भर करता है पेट्रोल बाइक की भी अधिकतम रेंज 150 -300 किमी तक हैं।

 

समय की बचत औऱ दुरुपयोग-

पेट्रोल बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता होती हैं और हमारे देश के पेट्रोल पम्प हर जगह मौजूद हैं जिसे बाइक में तेल डलवाने के लिए ज्यादा समय की जरूरत नहीं होता हैं लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने में कम से कम एक घंटा समय लग जाता है और साथ ही हमारे देश में अभी चार्जिंग स्टेशन भी हर जगह मौजूद नहीं है. वैसे आपको यह बता दें कि चार्जिंग समय कम करने के लिए दुनिया में तेजी से शोध कार्य हो रहा है।

 

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक की माइलेज- Mileage of electric bike vs petrol bike

समय वँ कीमत की बात करें तो सब कोई पेट्रोल बाइक  को ही लेना पसंद करेंगे क्योंकि इसमें कीमत के साथ समय भी कम लगता है लेकिन यदि हम इन दोनो बाइक की माइलेज की बात करे,  तो इलेक्ट्रिक बाइक -पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी सस्ता होगा।

 

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक में कुल खर्च- Total cost in electric bike and petrol bike

इलेक्ट्रिक बाइक में इस्तेमाल की गई बैटरी एकबार 100 प्रतिशत चार्ज हो जाने में करीब 3 से 4 घंटे समय लगते है, अर्थात करीब कुल 5 यूनिट की खपत, इसी यूनिट को अगर हम 5 रूपए प्रति यूनिट बिजली की दर से देखे तो इस तरह से एक बाइक को फूल चार्ज करने में करीब 20 रूपए लगेंगे।

 

यानी कि इलेक्ट्रिक बाइक 20 रूपए में 120 किमी की दूरी तय करेगा, अथार्थ 0.16 रूपए प्रति किमी अगर हम एक वर्ष में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल द्वारा तय की गई दूरी 10,000 KM पकडे तो इसका खर्च लगभग 1,600 रूपए होगा।

 

पर वहीं हम अगर हम पेट्रोल बाइक की बात करे तो यह एक लीटर में 40-45 KM की दूरी तय करता है,वँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 120 रूपए है, यानी कि 2.8 रूपए प्रति किमी।

 

अगर हम एक साल में 10,000 KM दूरी तय करते हैं तो यह कुल खर्च एक वर्ष का देखे तो यह करीब 25,000 रूपए होगा, जो की इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी अधिक है।

 

प्रत्येक 3 साल में पेट्रोल बाइक की रनिंग कॉस्ट औसतन 85,000 रूपए होता है वही इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत औसतन 5,900 रूपए होंगे, यानी कि हर तीसरा वर्ष पूरा होने से पहले हीं आपके पूरे पैसे वसूल भी हो जायेंगे।

 

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक की मेंटनेंस कॉस्ट-Maintenance cost of electric bike vs petrol bike

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक की मेंटनेंस खर्च की अगर बात किया जाए तो इलेक्ट्रिक बाइक को रखने में मेंटनेंस खर्च काफी कम होती है इसे बार बार सर्विसेज की आवश्यकता नहीं होता हैं लेकिन वही पेट्रोल बाइक की मेंटनेंस खर्च की बात करें तो उसकी मेंटनेंस खर्च काफी ज्यादा होती हैं और साथ ही इसे हर साल सर्विसे की आवश्यकता होती है।

Conclusion:- 

आज हमने इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिक बाइक औऱ पेट्रोल बाइक Electric Bike Vs Petrol Bike के फायदे और नुकसान के साथ साथ इन दोनो के अंतर के बारे में जाना है।इलेक्ट्रिक बाइक क्या हैं और कैसे काम करती हैं वँ पेट्रोल बाइक क्या है और यह कैसे काम करती हैं।इस बात से यहीं निष्कर्ष निकलता है कि  पेट्रोल बाइक की तुलना इलेक्ट्रिक बाइक ही बेहतर है।

और भी पढ़ें

Leave a Comment