Electric bike for Ladies in India; भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक बाइक्स में भी धांसू बाइक का ऑप्शन आने लगे हैं। और आप जब इस नए इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स को देखेंगे तो आपको यह लगेगा ही नही कि ये इ- बाइक मॉडल्स के सेगमेंट हैं.अब के नए Electric Bike में सिर्फ शानदार डिजाइन औऱ स्मार्टलुक ही नहीं है बल्कि इसमें कई सारी नई फीचर्स भी उपलब्ध हैं.
साल 2022-23 के ई-बाइक्स को अगर देखे तो ये फास्ट चार्जिंग को Support करती हैं. साथ ही इसकी रेंज औऱ स्पीड भी बेहतरीन हैं.जिसे एक बार फुल चार्ज कर देने पर यह E-Bikes 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं। अगर आप भी अपने या अपने किसी खास के लिए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट ई-बाइक्स के ऑप्शन बता रहे हैं.
जिसका यूज आप डेली यूज के लिए भी आसानी से Electric bike for girls कर सकते हैं. यह बाइक आपको गांव या शहर दोनो जगह सही साबित हो सकती हैं.तो आइये जानते हैं देश में मिलने वाली हाई रेंज वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में….
रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक- Revolt RV400 Electric Bike
Best Electric Bike in India 2023; Revolt RV400 भारत के बाजारों में बिकने वाली एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जोकि काफी कम समय में ही भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। इस ई-बाइक्स में 3KW का एक मिड ड्राइव यानी एक मोटर कंपनी द्वारा मिलती है, जोकि 72V और 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी से चलती हैस. वही इसकी टॉप स्पीड की अगर बात करें तो वह 85kmph है।
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक लगाई गयी बैटरी को केवल 4.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. और यह एकबार फुल चार्ज हो जाने पर करीब 150 किमि की रेंज देती है. इस ई-बाइक्स की कीमत एक्स-शो रूम 1,24,999 रुपये है.इसके अलावा, अगर आप इस बाइक्स को खरीदते हैं तो देश के अलग- अलग राज्यों की उनके ईवी पॉलिसी के हिसाब से आपके सब्सिडी भी मिलेगी। अभी तक इस इलेक्ट्रिक बाइक में कोई खास दिक्कत देखने को नहीं मिली है ।
- इन्हें भी पढ़ें;- River Indie electric scooter 2023 | स्टायलिश लुक और रेंज के साथ लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक- Oben Rorr E-Bikes
Oben Rorr देश के बाजारो में बिकने वाली एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो हाई रेंज कैपेसिटी के साथ आती है। Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स –शो रूम कीमत 1.02 लाख रुपये है, ये बाइक IPMSM Motor टाइप के साथ 10 kW का पावर जनरेट करता है. इसमें एक 4.4 kwh की बैटरी पैक भी दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देती है।
और इस ई-बाइक्स को सिंगल फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. कंपनी अपने इस मॉडल पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है. Oben Rorr बाइक की अगर टॉप स्पीड की बात करें तो यह 100kmph की रफ्तार देती हैं. इस बाइक का शानदार डिजाइन के साथ साथ इसके फीचर्स इस बाइक के प्लस पॉइंट्स हैं।
कोमकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक- Komaki Ranger E-Bikes
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक को आप अबतक का सबसे स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक कह सकते है. इस बाइक के शानदार दमदार और बोल्ड लुक किसी भी राइडर्स को आकर्षित कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को देखने पर कही से भी ई-बाइक्स नही दिखती हैं।
आप इसके लुक को लुक बजाज एवेंजर बाइक के जैसा नज़र आता हैं. यह एकबार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देती है. इसकी मोटर 4000 W का पावर जनरेट करती हैं. जो 72V/ 50 Ah की लिथियम आयन बैटरी से संचालित है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.68 लाख रुपये है।
टॉर्क करतोस इलेक्ट्रिक बाइक- Tork Kratos Electric Bike
टॉर्क मोटर्स द्वारा निर्मित Tork Kratos ई-बाइक्स का एक्स-शो रूम कीमत 1.22 लाख हैं. इस बाइक्स को एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह 180kmph की रेंज देने में सक्षम है. यह बाइक काफी धांसू और अच्छे लुक के साथ आती है. यह बाइक्स भी अन्य बाइक की तरह 4 kWhr बैटरी पैक के साथ आती हैं. जिसे फूल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है.यह 4500 W का मोटर से लैस है.जोकी सिंगल चार्ज पर यह 180 km की रेंज देती है जबकि इस बाइक की टॉप स्पीड 105kmph है,यह बाइक 140 किलोग्राम वजन का है।
Conclusion:- आज के इस आर्टिकल में हमने देश मे बिकने वाली टॉप Best E-Bikes in India 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह सभी इलेक्ट्रिक बाइक 1.50 लाख रुपए के अंदर के आने वाली शानदार बाइक हैं. इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Bikes और Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें–