Edit Whatsapp Messages Kya Hai? | एडिट व्हाट्सएप मैसेज क्या है?

Edit Whatsapp Messages Kya Hai : व्हाट्सएप आज दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म है। साल 2014 के अंत में Whatsapp को फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया। जिसके बाद से सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के पास ही आ गए है। व्हाट्सएप समय समय पर अपने यूजर इंटरफेस को अच्छा करने के लिए नए नए अपडेट लेकर आता रहता है। इसी तर्ज पर Whatsapp हाल ही में Edit Message का update लेकर आया है। अगर आप भी जानना चाहते है कि आप Edit Whatsapp Message Kya hai? और Edit Whatsapp Message Kaise kaam karta hai? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

क्या है यह Edit Whatsapp Message

Edit Whatsapp Messages
Edit Whatsapp Messages

दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफार्म Whatsapp ने हाल ही में नया फीचर लॉन्च किया हैं। इस फीचर्स के अनुरूप आप अपने द्वारा भेजे जा चूके मैसेज को भी edit कर पाने में सफल हो चुके हैं। Whatsapp ने इस Edit Message के फीचर्स को अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। यह Whatsapp Edit का फीचर्स android और iOS डिवाइस दोनो में ही मौजूद है। अभी तक इस फीचर्स को काफी कम ही जगह इस्तेमाल में लाया गया है। लेकिन कुछ दिनो में Whatsapp अपना अपडेट लेकर आ रहा है जिसके बाद आप सभी Whatsapp यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Read Also: VGA Cable Me Kitne Pin Hote Hain | वीजीए केबल में कितने पिन होते हैं?

Edit Whatsapp Message का फीचर्स चालू कैसे करे?

  • भारत में अभी Edit Message का फीचर्स Whatsapp पर लाइव नही हुआ है।
  • अगर आप Edit Message के फीचर्स को लाइव करना चाहते है तो आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Google Play Store पर जाना होगा।
  • whatsapp को सर्च करना होगा। अगर आपके सामने Update का ऑप्शन दिख रहा है तो आपको Whatsapp को अपडेट करना होगा।
  • अपडेट करने के बाद आपको अपना Whatsapp वापिस से चालू करना होगा। उसके बाद आप जिस भी मैसेज को भेजने के बाद edit करना चाहते है।
  • आपको उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके रखना होगा। जिसके बाद आपके सामने Edit Message का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आप Edit Message पर क्लिक करके मैसेज को ठीक कर सकते है।
  • इस तरह से आप Edit Whatsapp Message के फीचर्स को ठीक कर सकते है।

Read Also: ये है भारत की टॉप 5 बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर अंडर 80000 । Top 5 Electric Scooters Under 80000

F.A.Q.

Edit Whatsapp Messages
Edit Whatsapp Messages
  • व्हाट्सएप मैसेज भेजने के बाद एडिट कैसे करे?

आप व्हाट्सएप मैसेज को भेजने के 15 मिनट के अंदर अंदर एडिट कर सकते है।

  • क्या आप व्हाट्सएप में एडिट कर सकते है?

आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके व्हाट्सएप के मैसेज को एडिट कर सकते है।

  • मुझे प्राप्त हुए व्हाट्सएप मैसेज को मैं कैसे संपादित करू?

आप अपने आप को प्राप्त हुए व्हाट्सएप मैसेज को संपादित नही कर सकते है। आपको अपने द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को भेजे हुए मैसेज को संपादित कर सकते है।

  • मैं अपने व्हाट्सएप संदेशों पर समय कैसे बदलें?

जी नही, आप अपने व्हाट्सएप संदेशों पर समय को नही बदल सकते है। आप केवल एडिट मैसेज के तौर पर केवल मैसेज के अंदर के text को चेंज कर सकते है।

 

व्हाट्सएप मैसेज भेजने के बाद एडिट कैसे करे?

आप व्हाट्सएप मैसेज को भेजने के 15 मिनट के अंदर अंदर एडिट (edit whatsapp messages) कर सकते है।

क्या आप व्हाट्सएप में एडिट कर सकते है?

आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके व्हाट्सएप के मैसेज को एडिट कर सकते है।

मुझे प्राप्त हुए व्हाट्सएप मैसेज को मैं कैसे संपादित करू?

आप अपने आप को प्राप्त हुए व्हाट्सएप मैसेज को संपादित नही कर सकते है। आपको अपने द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को भेजे हुए मैसेज को संपादित कर सकते है।

मैं अपने व्हाट्सएप संदेशों पर समय कैसे बदलें?

जी नही, आप अपने व्हाट्सएप संदेशों पर समय को नही बदल सकते है। आप केवल एडिट मैसेज के तौर पर केवल मैसेज के अंदर के text को चेंज कर सकते है।

Leave a Comment