PURE EV ecoDryft Electric Motorcycle: यदि आप भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई दामों से तंग आकर Cheapest New Electric Bike Launch को खोज रहे थे,तो पेट्रोल-डीजल की बढ़ते हुय दामों से निजात पाने के लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाली देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल लॉन्च हो गया है जिसे आप अपना बेस्ट ऑप्शन बना सकते हैं. क्योंकि आने वाली समय भी आपका Electric bike future का ही रहने वाला है।
Image Create by- Canva |
जिसे electric two wheelers बनाने वाली PURE EV ने ecoDryft के नाम से लॉन्च कर दिया है जो कि एक सस्ती औऱ शानदार लुक वाला इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल है.
जिसे आप अब तक का भारत की सबसे अफोर्डेबल ई- बाइक भी कह सकते हैं. जिसमें इसकी बैटरी को कंपनी ने एक कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के तर्ज पर लगाई है।
इस ई-मोटरसायकिल को डेली ट्रैवल करने वाले लोगों के ध्यान में रखकर लांच किया गया है। तो आइए जानते हैं PURE EV ecoDryft Details प्राइस और फीचर्स के बारे में –
PURE EV EcoDryft Electric Bike Price
दरअसल,आकर्षक लुक दमदार बैटरी वाली EcoDryft मोटरसायकिल को दिसम्बर 2022 में ही उतारा जा चुका था परंतु कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था. हालांकि अब PURE EV EcoDryft ई-बाइक की कीमतों का खुलासा हो गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये ही रखा है जो दिल्लीएक्स-शोरूम है हालांकि दिल्ली के अपेक्षा अन्य राज्यों में इसकी कीमत में 15,000 रु की बढ़ोतरी देखी जा रही है जो कि 1,14,999 रुपये एक्स-शोरूम पैन इंडिया प्राइस है
वहीं कंपनी ने इसके सभी डीलरशिप पर ईकोड्राईफ्ट के लिए भी बुकिंग को खोल चुकी है, औऱ इसके ग्राहकों को बाइक की पहले बैच की डिलीवरी मार्च 2023 के पहले सप्ताह से शुरू भी हो जायेगा।
- इन्हें भी पढ़ें- Electric bike agency kaise le |
- Electric bike dealership investment
डिजाइन और कलर -Electric bike 200 mile range
इस इलेक्ट्रिक -बाइक का डिजाइन बजाज की प्लेटिना मोटरसायकिल की तरह ही मिलता-जुलता है,
जो भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में बिकने वाली सबसे ज्यादा मोटरसायकिल में से एक है।
इसमें कंपनी ने ट्राइंगल हेडलैम्प औऱ पांच-स्पोक एलॉय व्हील तथा एक सिंगल-पीस सीट दिया है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको चार कलर वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू तथा रेड कलर के ऑप्शन शामिल है।
Pure EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत
Pure EV द्वारा लॉन्च यह इलेक्ट्रिक बाइक अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है.जिसकी कीमत के साथ-साथ इसके फीचर भी बहुत ही खास है आपको बता दे ecoDryft bike में 3.0 KWH की क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया है, औऱ इसे लेकर कंपनी का यह कहना है कि ये बाइक एकबार फूल सिंगल चार्ज में 85- 130 किमी. तक रेंज देती है।
इसके अलावा इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3kW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी दी जा रही है वहीं इस न्यू ई- बाइक की टॉप स्पीड 75 किमी. प्रतिघंटा है औऱ इसकी लुक की अगर बात करें तो कंपनी ने इसे एक कम्यूटर बाइक जैसी लुक दिया है वहीं कंपनी ने बैटरी पैक के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स को भी दिए हैं —
जिसमें ड्राइव मोड – 45 KM/h
क्रॉसओवर मोड – 60 KM/H
थ्रील मोड – 75 KM/H की स्पीड देने में सक्षम है।
- इन्हें भी पढ़ें;- Electric bike for Ladies in India in hindi 2023
PURE EV EcoDryft Electric Motorcycle Range & Speed
इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में 135 किमी तक चलाया जा सकता है।
इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक है जो कि AIS 156 सर्टिफिकेशन है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है।
एक खास बात- आपको जानकार हैरानी होगी कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने का कुल खर्च मात्र
20 से 30 रुपये ही आता है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट साइड में डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक को दिया गया है.
PURE EV EcoDryft Electric Bike Feature और चार्जिंग
ecoDryft मोटरसायकिल की फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील, रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर,LED हेडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग वँ टेललाइट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं वहीं अगर हम चार्जिंग की बात करे तो इस बाइक को 3 घंटे में ही 20 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है वँ फुल चार्ज होने पर करीब 6 घंटे तक यह चलती है.
और भी पढ़ें:-