अगर आप साल भर से विभिन्न पर्व त्यौहारों मानने के बाद नवम्बर दिसम्बर माह घूमना फिरना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए है. आज हम आपको भारत के एक ऐसे टॉप हिल स्टेशन को बताने जा रहे हैं. वह हिल स्टेशन कुन्नूर COONOOR Hill Station हैं. जो कि बहुत ही शांत औऱ ख़ूबसुन्दर पर्यटन स्थल है. यह हिल स्टेशन नीलगिरी की पहाड़ियों में स्थित हैं. इसकी ऊंचाई करीब 2000 मीटर हैं.नवम्बर दिसम्बर माह में घूमने के लिए कुन्नूर भारत के टॉप 10 हिल स्टेशनों में से एक हैं। इसके पास में ही उंटी हिल स्टेशन हैं जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
जिसकी दूरी 20 km हैं.यहां के सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र यहां की ख़ूबसुन्दर नीलगिरी की पहाड़ियों , कॉफी की बगान और कैथरीन जलप्रपात होता हैं। अगर आप भी अपने दोस्त रिस्तेदार के साथ ठंड की छुट्टियों को मानने जाना चाहते हैं तो आपको कुन्नूर की यात्रा एकबार अवश्य करना चाहिए। तो चलिए जानते है पूरे विस्तार से यहां की प्रमुख प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के विषय में–
आइये जानते हैं कुन्नूर( COONOOR Hill Station) के टॉप 10 फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में-
चाय बागान ,कुन्नूर
1.फ्लोरा तथा फौना – Flora And Fauna In Hindi
कूनूर Coonoor में घूमने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थल में से एक है ।फ्लोरा तथा फौना हैं। जहा स्वर्ग के समान रंग बिरंगे प्रकृति जीव , जंगली वनस्पति, तथा जीव जंतु हैं.और इसके अलावा नीलगिरी की पहाड़ी भी हैं। फ्लोरा में ऊपर ख़ूबसुन्दर नीला उजला आकाश औऱ नीचे हरा भरा चाय का बगान आपको भरपूर ट्रिप का मजा देगा। इन सब के अलावा आपको यहां सिम पार्क ,विदेशी पेड़ और पौधों की किस्म ,बबूल , दालचीनी, रुद्राक्ष,पाइन, अरुक्रिया, क्वेरकस, फीनिक्स, टर्पेन्टाइन, ट्री फ़र्न , पिनस,मैगनोलिया आदि शामिल है।
2 .कुन्नूर के चाय बागान – Tea Gardens Of Coonoor In Hindi
नीलगिरी की पहाड़ियों में मौजूद सभी हिल स्टेशनों में से दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन कुन्नूर हैं। जो बेहद ही आकर्षक और सुंदर हैं.यहां भी उंटी की तरह चाय की बगान बहुत दूर में फैला हुआ है. जो देखने में बेहद ही ख़ूबसुन्दर दिखता है.वैसे यहां उंटी की तरह सैलानियों की यहाँ भीड़ होती हैं। यहां की चाय की बगान काफी लोगों की रोजगार मिलती हैं। और यही कारण है कि यहां की चाय पूरे भारत में जाति हैं।इसके अलावा यहां पर आपको कई सारी झरने को देखा जा सकता है।
3 . फेमस पिकनिक स्पॉट लॉज फॉल्स – Famous Picnic Spot Law’s Falls In Hindi
स्पॉट लॉज फॉल्स
लॉज फॉल्स इस हिल स्टेशन से 8 km की दूरी पर स्थित एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं जहाँ सैलानियों की बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है.यह पिकनिक स्पॉट प्रकृति गॉड में बसा हुआ है।लॉज जलप्रपात मेट्टुपालयम-कूनूर-ऊटी मार्ग पर स्थित है, जहां पर 200 मीटर की उंचाई से पानी गिरता है।जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखती हैं. जो चारो तरफ से हरे भरे जंगलों से घिरी हुई है।
4. लैम्बस रॉक – Lamb’s Rock COONOOR Hill Station In Hindi
लैम्बस रॉक कूनूर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो इस शहर से करीब 9 km की दूरी पर स्थित है। जो कि कोयम्बटूर के ख़ूबसुन्दर मैदानों की आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करता है।
- इन्हें भी पढ़ें:-National Parks of Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश पर्यटन यात्रा के दौरान करें, राष्ट्रीय उद्यान वं वन्यजीव अभ्यारण का सैर-
5. सिम्स पार्क –Sim’s Park In Hindi
अगर आप जभी कभी वहां जाते हैं तो सिम्स पार्क में एक बार जरूर जाएं।यहां आकर आपको बेहद ही शांति महसूस करेंगे। क्योंकि यह प्रकृति का एक अदभुत संगम है ,यहां सैलानी जी भर के घूमते फिरते हैं आराम करते है.
यह एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल भी है।जो नीलगिरी के पहाड़ों में स्थित हैं। यह पार्क 12 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है.जहा रंग बिरंगी वनस्पति हैं. औऱ यही सब चीज सैलानियों को लुभावने लगते है।
6. दरोग किला – Droog Fort In Hindi
दरोग किला,कूनूर
दरोग किला कूनूर का एक ऐतिहासिक किला हैं जो घूमने लायक बेहद ही ख़ूबसुन्दर स्थान है दरोग किला नीलगिरी की पहाड़ियों से 16 किमी दूर स्थित है। इस किले से जुडी एक बेहद ही प्रचिलित कथा है जिसके विषय मे ऐसा कहा जाता है कि इस किले में पहले एक असुर दैत्य निवास करता था।जिसका नाम बकासुर मलाई था।इस किले का प्रयोग इसलामिक आक्रांता टीपू सुल्तान ने युद्ध काल में प्रोयग किया था। दरोग किला समुंदर तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।आप अपने ट्रिप में इस किले को शामिल करना बिल्कुल नहीं भूले।
7. हिडन घाटी – Hidden Valley In Hindi
हिडन घाटी एक बहुत ही सुंदर वँ आकर्षक स्थान है जो यहाँ आने वाले प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए एक बेस्ट पर्यटन स्थल है । यह हरी भरी प्रकृति से परिपूर्ण एक उत्साह पूर्ण स्थान है जहां पर सैलानी पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी आदि का भरपूर आनंद लेते है।
8. ताज गार्डन रिट्रीट – The Taj Garden Retreat Place In Hindi
ताज गार्डन रिट्रीट रंग बिरंगी स्वादिष्ट भोजन वं कॉकटेल के लिए प्रसिद्ध हैं. आगर आप भी यहां के फेमस भोजन वं कॉकटेल मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिएताज गार्डन रिट्रीट एक बहुत ही बढ़िया जगह है। आपको बता दें कि इस जगह का भोजन वं कॉकटेल काफी महंगा मिलता हैं ।इसलिये अपने बजट के अनुसार ही काम करे।
9. रलिया बांध – Rallia Dam COONOOR Hill Station In Hindi
कु न्नूर से करीब 9 km की दूरी पर रलिया बांध वेलिंगटन रोड पर स्थित है। रलिया बांध जंगल के बीच ट्रेकिंग के लिए एक बहुत ही फेमस जगह है। यह डैम बहुत ही प्राचीन हैं जिसका जल का प्रयोग यहां के लोकल निवासी करते है। रलिया डैम देश के आकर्षक वँ सुंदर बांधों में से एक है।दरोग किला कूनूर का एक ऐतिहासिक किला हैं जो घूमने लायक बेहद ही ख़ूबसुन्दर स्थान है दरोग किला नीलगिरी की पहाड़ियों से 16 किमी दूर स्थित है
10. केटी वैली –Ketti Valley In Hindi
केटी वैली, तमिलनाडु राज्य में ऊटी तक फैली खूबसूरत नीलगिरी की पहाड़ियों में स्थित खूबसूरत घाटी है। केटी वैली में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको यहां पर सबसे बेस्ट आसान तरीका होगा टॉय ट्रेन से सवारी करना है।जिसका मजा कुछ अलग ही होता है जिसमें आप सब 20-25 मिनट का समय में पूरी घाटी घूम सकते है। केटी घाटी पक्षी देखने और ट्रेकिंग के लिए बेहद प्रसिद्ध है।
निष्कर्ष:-
आज का यह लेख COONOOR Hill Station in hindi हिल स्टेशन के बारे में आपको कैसा लगा आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट अवश्य करें। जिससे कि हमारा मनोबल बढ़े और अधिक जानकारी देने का दिल करे।साथ में आपको भारतवर्ष के किसी भी क्षेत्र या राज्य या प्रांत को विषय में जनना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे।
धन्यवाद।
- Electric Cycle:इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है,इसके फायदे और नुकसान | कैसे काम करती हैं | जाने मोटर, फिर्चस,गियर्स और प्रकार –
- Simple One Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड,फीचर्स, बैटरी पावर, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन
- Ola Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स, बैटरी, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन