Tesla Electric Car के बारे में एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार को लेकर मीडिया पर बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
EV News: इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के दुनिया में ईवी कार का मार्केट में तेजी से प्रचलन बढ़ रहा है. औऱ अभी इलेक्ट्रिक कारों के दुनिया में सबसे आगे ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्केट में एलन मस्क की टेस्ला कंपनी ही है जो अमेरिका ,यूरोपीय देश और भारत वँ चीन ,रूस जैसे देशों में अपनी धाक को जमा रखी है.
Image Created by:-Canva |
लेकिन आपको बता दें कि टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें काफी ज्यादा कीमती होती है. औऱ इसी समस्या को खत्म करने के लिए टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने यह ऐलान किया है कि वह टेस्ला की सस्ती कार की लाने के लिए काम कर रही है जिसका मुख्य रूप से उद्देश्य है बड़े बाजार पर कैप्चर करना है.
कब लांच होगा सबसे सस्ता Tesla Electric Car
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला कंपनी एक सस्ती वँ नयी इलेक्ट्रिक कार को डेवलप करने पर वर्क कर रही है. जिसको लेकर कंपनी ने ये बताया है कि ये नई इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की अन्य कारों के तुलना में ज्यादा सस्ती होने वाली है. इस मामले में कंपनी के प्रमुख एलोन मस्क ने यह कहा है कि नई इलेक्ट्रिक कार बनाने में मॉडल 3 की मुकाबले में करीब आधा खर्च आ सकता है जिससे यह बायर्स के लिए औऱ ज्यादा सस्ती हो जाएगी.
Elon Musk ने यह कहा है कि टेस्ला की तरफ से जो भी New Cheapest Electric Cars बनाई जाएंगी. उनमें से 50% से ज्यादा न्यू कारें Autonomous मोड वाली होने वाले हैं. हालांकि एलन ने यह नहीं बताया है कि ये सारी New Cheapest Electric Cars कब तक लॉन्च की जा सकती है. एलन ने भी यह बात अवश्य ही मान लिया है कि उनकी टेस्ला की कारें अभी काफी ज्यादा महंगी हैं जिसके कारण कंपनी सस्ती कार को बनाने पर तेजी से वर्क अब कर रही हैं.
मीडिया के अनुसार, टेस्ला कंपनी का एक टारगेट साल 2030 तक करीब 20 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बनाने का लक्ष्य है. औऱ यही कारण है कि कंपनी अब अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बैठने के लिए जमीन भी तलाश कर रही है.
और भी पढ़े;-