Cheap Ev Car in India:- मौजूदा समय मे पेट्रोल-डीजल की वाहनों को छोड़कर लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है क्योंकि ईवी वाहनों मे खर्चा कम होता है, औऱ इन्ही सब मांगो को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों के भारत में Tata Motors, MG, Mahindra EV Car जैसी कंपनियों ने शानदार इलेक्ट्रिक कारें को उपलब्ध हैं. साथ ही आपको Hyundai, Kia, Mercedes Car जैसी कंपनियों की लग्जरी तथा प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें भारत में उपलब्ध हैं,
हालांकि आईसीसी इंजन की तुलना मे इलेक्ट्रिक वाहन थोड़ा मंहगी जरूर होती है लेकिन सड़कों पर चलाने के लिए आईसीसी इंजन वाहन के मुकाबले में ईवी वाहन कम खर्चीला होता है, औऱ यही कारण है कि मध्यम वर्ग के व्यक्ति ईवी कार नही खरीद पाते है औऱ अब सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा मांग को देखते हुए भारत में 10 लाख रुपये Electric Cars in In India Under 10 lakh की रेंज में इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग हुई है. तो आइए जानते हैं कि इस भारत मे उपलब्ध 4 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारो के बारे मे-
1. Tata Tiago EV Electric Cars- टाटा टियागो ईवी
All about electric vehicle टाटा मोटटर्स के द्व पेश की गई Tiago EV को हम पहले नंबर पर इसलिये रखा है कि इसमें आपको सबसे ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. मौजूदा समय में भारत में ऐसी कोई भी EV Car उपलब्ध नहीं है जो इतने कम कीमत में इतने ज्यादा वँ शानदार फीचर्स को उपलब्ध कराती हो। बीते साल 2022 को टाटा कंपनी ने अपनी इस ईवी कार के बारे में बताया था जो भारत में मिलने वाली अबतक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.जिसे एक बार फूल चार्ज करने पर यह 315 किमी की रेंज देती है. वहीं इसकी कुल कीमत सिर्फ 8.49 लाख रुपये है जो कम कीमत में भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है।
इन्हें भी पढ़ें
2. Storm Motors R3
यह एक ऐसी कार है जिसे आप पहली नजर में देखकर एसे हैरान हो जाएंगे. इस न्यू इलेक्ट्रिक कार में दो सीट तथा दो दरवाजे हैं. साथ ही आपको इसमें एक Large Sun-Roof भी मिलेगा। जो कि रंगीन है. यद्यपि आप प्रतिदिन 50 किलोमीटर तक का सफर करते हैं तो फिर यह कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है .
3. महिंद्रा ई-वेरिटो इलेक्ट्रिक कार- – Mahindra E Verito
Mahindra E Verito Electric Cars इलेक्ट्रिक सेडान कार है. वर्तमान समय में इस कार के दो वेरिएंट उपलब्ध है.जो इस प्रकार है- D2 तथा D4 वेरिएंट शामिल हैं. इन दोनों में 288 Ah क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक है.वँ इस बैटरी पैक के साथ एक 72V का मोटर को दिया गया है उस मोटर से ये कार 41 PS की पावर तथा 91 न्यूटन पावर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे एक बार फूल चार्ज कर देने पर यह 120 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं इस ई- कार की टॉप स्पीड 86 किमी प्रति घंटे की है.
4. MG ZS EV – एमजी मोटर इलेक्ट्रिक कार
MG Motor Ev कंपनी देश में MG ZS EV Electric Cars को सेल कर रही है. औऱ इस ई-कार की मार्केट में अच्छी डिमांड भी है. MG ZS EV Car की कीमत 20 लाख रुपए एक्सशोरूम है. औऱ इसी लिए कंपनी भारत में अपनी एक छोटी वँ सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लाने जा रही है.
MG Air EV India Car को लांच करने के लिए कंपनी के तरफ से कंफर्म हुआ है. जिसे फरवरी 2023 में लॉन्च भी कर दिया गया है. औऱ बुकिंग शुरू भी हो गया है. यह इलेक्ट्रिक कार 2 डोर वाली होगी. जिसका कंपनी द्वारा इस कार की प्राइस 10 लाख रुपये से कम रखा गया है मार्केट में में इस ईवी कार का मुकाबला Tata Tiago EV Car से होगा.