Panna National Park:नाईट सफारी का मजा लेने के लिए देश का बेस्ट टाइगर रिजर्व के बारे में जानें-

National Park In India: नमस्कार दोस्तो,आज हम आपको देश के एक राष्ट्रीय उद्यान के बारे में बताने जा रहा हूँ .जो पूरे विश्व में नाईट सफारी के मशहूर हैं. दरअसल मैं बात कर रहा हूँ. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की।जैसा कि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे जंगल प्रेमी या प्राकृतिक प्रेमी लोग रहते हैं. 

Panna National Park:नाईट सफारी का मजा लेने के लिए देश का बेस्ट टाइगर रिजर्व के बारे में जानें-
Image create & Design by- Canva


जो सर्दी के मौसम आते ही अपने मोबाइल फोन पर देश के किसी (Famous Tiger Reserve ) फेमस टाइगर रिजर्व के विषय में जानकारी ढूढ़ना लगते हैं .और वहां जाने का प्लान तैयार करने लगते हैं.अगर आप भी भारत के किसी राष्ट्रीय उद्यान जाने का योजना बना रहे हैं .तो आप पन्ना नेशनल पार्क जाने के बारे में जरूर सोचें। तो आइए जानते हैं. विस्तार से भारत के 22वे राष्ट्रीय अभयारण पन्ना को-

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास – History of Panna National Park in Hindi

Panna National Reserve: पन्ना नेशनल रिजर्व की स्थापना वर्ष 1981 में हुआ।तथा साल 1994 में इस राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिज़र्व के रूप में घोषित किया गया था। यह देश का 22वा टाईगर रिजर्व हैं, जहा आप नाईट सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।हर साल यहां देश के साथ साथ विदेशी पर्यटकों की भी लाइन लगी रहती हैं।यहां आप कम बजट में सारे जंगल को एक साथ बड़े आसानी से सैर कर पाएंगे।

पन्ना नेशनल पार्क से जुडी जानकारी – Full Information Of  Panna National Park in Hindi

पन्ना टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. जो 542.67 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ हैं.यह उद्यान देश का 22व तथा मध्यप्रदेश राज्य का 5वा राष्ट्रीय उद्यान हैं. इस पन्ना नेशनल उधान में बाघ के आलवा हाथी,जंगली बिल्ली, काली हिरण,दरिया घोड़ा,जिराफ औऱ करीब 200 प्रकार के पक्षियों को देखने को मिलता हैं. इन सब के आलवा आप इस जंगल के बीचों बीच बहती हुई केन नदी में डुबकी लगाते कई प्रकार के जलीय जीव जंतुओं को देख सकते हैं और यह इस जंगल की खूबसूरती हैं।

Panna National Park जंगली ,जलीय तथा प्रवासी पशु पक्षियों के साथ साथ नवपाषाण युग के कई सारी ऐतिहासिक धरोहर और उनके मौजूदा स्थलों के लिए भी   प्रसिद्ध हैं. औऱ यही कारण है कि वर्षात के मौसम खत्म होते ही पर्यावरण प्रेमियों और नेचर एडवेंचर पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है।

अगर आप भी अपने फ्रेंड्स,फैमली या किसी अन्य लोगों के साथ पन्ना नेशनल पार्क जाने का योजना बना रहे है,तो आप इस लेख को पूरी पढिये,यहां हम आपको इस सुंदर पन्ना टाइगर रिजर्व के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

मध्यप्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य हैं जहां आप अगर टूर पर निकले तो आप एक साथ कई सारे ऐतिहासिक धरोहर वँ राष्ट्रीय उद्यान का सैर कर सकते हैं और वो भी एक ही बजट में यानी कम ख़र्च में। उन्ही जंगलों में से एक है,पन्ना राष्ट्रीय उद्यान ।पन्ना नेशनल पार्क में आपको देश दुनिया के लुप्तप्राय वन्य जीव प्राणियों को देख कर सकते है. पन्ना नेशनल पार्क के सैर के दौरान यहां सैलानी शाही बाघ, तेंदुए,हाथी,जंगली कुत्ता,भेड़िया, लंबे गर्दन वाले जिराफ जंगलीबिल्ली,हाइना,नीलगाय,चिंकारा औऱ भालू ,बन्दर चिमपंजी जैसे खतरनाक जीव जानवर देख सकते हैं ।

और अपने यात्रा का भरपूर आनंद ले सकते है।पन्ना अभयारण में आप जंगलों के जानवरों के आलवा हनी बुज़ार्ड,गिद्ध,हंस सारस, बगुला,मोर,नीलकंठ जैसे सैकड़ों प्रकार के प्रजाति के पक्षी औऱ रंग बिरंग के सांप अजगर देखने को मिलता हैं।

पन्ना नेशनल पार्क एक उष्णकटबंधीय वन हैं.जहा बड़े बड़े वँ लंबे घास के मैदान,शुष्क पर्णपाती वन, सागौन, बांस, बेल, सलाई, कढाई,, महुआ, बोसवेलिया, सजल तथा शिष्ट फूलों की कई सारी पेड़ पौधे औऱ पुष्प के वृक्ष है।

पन्ना राष्ट्रीय पार्क में करने के लिए एक्टिविटीज Activities in Panna National Park in Hindi

आमतौर पर देखा जाये तो जो भी जंगल प्रेमी सैलानी जंगल टूर पर जाते हैं तो अक्सर वे लोग जंगल में कई जाने वाले अलग अलग प्रकार के एक्टिविटीज करते है और मजा लेते हैं.तो आप को यह बता दें कि आप पन्ना नेशनल पार्क में भी अपनी मन चाहा एक्टिविटीज कर सकते हैं.इनमें सबसे पहला नाम आता है.जीप सफारी का- कोई भी जंगल को आप पैदल तो एक या दो दिन में घूम नही सकते,।

 तो उसके लिए सबसे बेस्ट जीप सफारी से आप अपनी रोमांचक यात्रा कर सकते हैं.जीप सफारी के माध्यम से आप काफी नजदीक से बिभिन्न वन्य जीव प्रजातियों ,पक्षियों और प्राकृतिक सुन्दरता को देख कर आप उनके हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। खासकर सैकड़ों प्रकार के पाई जाने वाले पक्षियों को-

पन्ना टाइगर रिजर्व में जीप सफारी की टाइम :-

पन्ना नेशनल पार्क में गर्मीयों में जीप सफारी सुबह 5:30 से 9:30 तक औऱ शाम को- : 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक होता हैं. तो वही सर्दियों में सुबह 7:00 से सुबह 10:30 तक तथा शाम को – : 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होती हैं।जइसके लिए आपको प्रतिव्यक्ति अगर आप भारतीय है तो 1000 रूपये पर देने पड़ेंगे।

एलीफेंट सफारी इन panna rashtriya udyan Elephant Safari in panna rashtriya udyan photo

जानवरों का शौकीन और हाथी प्रेमी पन्ना नेशनल पार्क में हाथी सफारी का आनंद ले सकते हैं. हाथी सफारी आज कल पर्यटकों में काफी पसंद किया जाने लगा है.अगर आप भी एलीफेंट सफारी का मजा लेना चाहते हैं तो आप को यह अवसर इस उद्यान में जरूर मिलेगा।इससे आप आराम आराम से जंगल का सैर कर पाएंगे।और नजदीक से जानवर को देख सकते हैं। पन्ना नेशनल पार्क में एलीफेंट सफारी की टाइमिंग सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से लेकर 5:30 शाम तक।इसके लिए प्रतिव्यक्ति 100 से देने होती है।

बोट राइड – Boat Ride in panna rashtriya park in Hindi

अगर आप जंगल ट्रिप का दौरान बोट राइड करना पसंद करते हैं तो यह अवसर पन्ना नेशनल पार्क में जरूर मिलेगा। पन्ना टाइगर रिजर्व के बीचों बीच गुजरने वाली केन नदी में सैलानी बोट राइड जैसी रोमांचक, मनमोहक एक्टिविटीज करते हैं।इस दौरान आप बेहद पास से जल में पाए जाने वाले जीव जंतुओं को देख सकते है औऱ मजा ले सकते हैं। पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बोट राइड की टाइमिंग सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक और शाम 4.00 बजे से 5.00 बजे तक होती हैं जिसके लिए आप को 150 रूपये खर्च करने पड़ते हैं।

पन्ना नेशनल पार्क की एंट्री फीस – Entry fees of Panna National Park in Hindi

अगर आप पन्ना नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले है तो आपको यह जान लेना अति आवश्यक है कि इस पन्ना टाइगर रिजर्व का एंट्री फीस कितना है.तो यह बात आप को जानकर खुशी होगी कि मध्यप्रदेश के इस राष्ट्रीय पार्क में जाने के लिए कोई एंट्री फीस नही लगता है यानी बिल्कुल मुफ्त सैर।

पन्ना नेशनल पार्क में घूमने की जगहें – Places to visit in Panna National Park in Hindi

पन्ना राष्ट्रीय अभयारण में सैलानी वन्य जीवो औऱ पक्षियों के के साथ साथ नवपाषाण युग के कई सारी ऐतिहासिक धरोहर स्थल को देख सकते हैं.इनमें सभी के नाम कुछ इस प्रकार से है- रानेह फाल्स,पांडव फाल्स ,महामति प्राण नाथ जी का मंदिर, मडला विलेज,सैकड़ों साल पूर्व की बनाई गई अजयगढ़ फोर्ट औऱ नचना को देख सकते हैं।

पन्ना नेशनल पार्क घूमने जाने का बेस्ट समय – Best Time to visit Panna National Park in Hindi

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान सैलानियों के लिए साल के 9 महीने तक खुला रहता है, वर्षात का मौसम छोड़ दिया जाए तो यह उद्यान सालों भर खुली रहती हैं यानी कि आप वर्षात खत्म होते अक्टूबर माह से लेकर जून महीने तक घूमने जा सकते हैं लेकिन हमारी बात मने तो आप सर्दी के मौसम यानी नवंबर से लेकर फरवरी माह के अंदर घूम सकते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां पड़ने वाली धूप गर्मी से राहत पा सकते है।तथा सभी जीव जंतु घास के मैदान में खुले में आराम करते हुए, शिकार करते हैं, धूप सकते हुए नजर पढ़ेंगे।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment