BGauss D15 Electric Scooter 2023–बीगाॅस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी और चार्जिंग

BGauss D15 Electric Scooter Price In India,Range, Feautres,Speed,Specification,Book Online,launch Date, Specification, Review, colors varients,in hindi, BGauss Electric Scooter Option etc. । बीगाॅस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर रफ्तार,माइलेज, रेंज,कीमत, लांच तारीख,बैटरी मोटर, ऑनलाइन बुकिंग, स्पेसिफिकेशन और emi हिंदी

BGauss D15 Electric Scooter Launched in India: भारत देश समेत पूरी दुनिया के लोग बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई लगातर और उससे होने वाले प्रदूषण से सभी लोग परेशान है ऐसे में लोग पहले से ही पेट्रोल डीजल से चलने वाली वाहन का विकल्प ढूंढ ही रहे थे और वह विकल्प इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में आ चुका है जो अब लोगों के सामने मौजूद हैं.लोग पेट्रोल वँ डीजल की बढ़ती हुई महंगाई से छुटकारा पाने के लिए अब इलेक्ट्रिक स्कुटर के तरफ आकर्षित भी हो रहे हैं.

BGauss D15 Electric Scooter 2023–बीगाॅस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी और चार्जिंग
Image Create by :- Canva


एक निजी कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो सालों में मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में काफी अधिक ग्रोथ देखने को मिला है इसमें स्कुटर ज्यादा और बाइक कम है. और उसी रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कुटर और बाइक की ही ग्रोथ सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है. देश वँ राज्य की सरकार के द्वारा भी ईवी व्हीकल्स इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए काम किये जा रहे है और उन्हें प्रोत्साहित भी किये जा रहे है।

अगर आप मीडियम स्पीड वँ लांग रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कुटर को ढूंढ रहे हैं तो लेख BGauss D15 Electric Scooter के बारे में हैं जो मध्यम स्पीड और ज्यादा रेंज का हैं तो आइए हम जानते हैं BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कुटर के डिटेल के बारे में. BGauss D15 Electric Scooter Cost in in india, range,Review,color specification और Speed आदि के बारे में…


BGauss D15 Electric Scooter Details Imformation

BGAUSS Auto Pvt. Ltd  कंपनी ने अपनी तीसरी
E-Scooter BGauss D15 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है.इससे पहले BGauss कंपनी का ने अपने दो औऱ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर चुका है उन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत मे ही लांच किया गया था जिसका नाम है BGauss B8 और BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।

आपके जानकारी के लिए यह बता दें कि कंपनी ने BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट D15i तथा D15 pro को बाजार में पेश किया है और इन दोनों की कीमत भी बाजार में ऑन रोड तथा एक्सशोरूम दोनो बिल्कुल अलग अलग है कंपनी ने यह दावा किया गया है कि BG D15 को IP 67 की रेटिंग प्राप्त है जिसका अर्थ है कि ये  इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटरप्रूफ है।

BGauss D15 Electric Scooter Range Speed

BGauss D15 electric scooter की बैटरी लाइफ की अगर हम बात करे तो कंपनी ने इस ई -स्कुटर में 3.2 kw का लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया है। जिसे एक बार फूल चार्ज कर देने पर यह electric scooter  115 किमी तक के लंबी रेंज ऑफर करती हैं. वही इसके रफ्तार की बात करें तो वह 50 से 60km की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

कंपनी के अनुसार BGauss D15 स्कुटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है, इसके अलावा कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस ई- स्कूटर में दो राइडिंग मोडस, इको मोड़ वँ स्पोर्ट मोड़ भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पोर्ट्स मोड में यह  BGauss D157 ई- स्कूटर 2-4 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

रेंज – 115 किलोमीटर

बैटरी – लिथियम आयन

बैटरी पावर – 3.2kw

चार्जिंग टाइम — 5-6 घंटे

टॉप स्पीड — 60 किलोमीटर प्रति घन्टा

इंजन — इलेक्ट्रिक

BGauss D15 Electric Scooter Price

BGauss D15 electric scooter की कीमत अगर बात किया जाए तो कंपनी ने इसकी प्राइस इसके अलग अलग मॉडल्स के अनुसार रखा हैं.जो नीचे निम्न हैं–

BGauss D15i की कीमत- 99,999₹ एक्स-शोरूम हैं

BGauss D15 Pro Electric Scooter की कीमत-  1,14,999 रुपये हैं जो एक्स-शोरूम हैं।

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ तथा चार्जिंग समय

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया कि इसमें 3.2 kWh की एक लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया गया है जिसे फूल  चार्ज होने में लगभग 4 घंटो का वक्त लग जाता है. इसके अलावा कंपनी ने BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है. जिससे कि आप अपने स्कूटर को 1 घंटा 30 मिनट में ही फूल चार्ज कर सकते हैं.

Charging Time Table –

0 से 100 प्रतिशत  –  5 घंटा 30 मिनट 
0 से 80 प्रतिशत    –   4 घंटा 
0 से 100 प्रतिशत।  – %1 घंटा 30 मिनट 

BGauss D15 Electric Scooter Colours veriynts

कंपनी ने BGauss D15 electric scooter को कुल   तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में बाजार में लॉन्च किया हैं जो निम्न हैं –

व्हाइट (white)

ब्लू (Blue)

रेड (Red)

BGauss D15 Electric Scooter Specification in Hindi – (इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स)

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के खास 20 फीचर्स दिए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन नोच दिय गए हैं-

Range  — 115 km/charge

2.Motor Power–  3100 W

3.Motor Type–   BLDC

4.Drive Type–  Hub Motor

5.0-40 Kmph–  only 7second

6.Top Speed –. 60 kmph

7.Battery Capacity–.  3.2 kWh

8.Battery Type–. Lithium-Ion

9.Water Proof —.  RatingIP 67

10.Braking Type–. Combine Braking System

11.Charging Point –. Yes

12.charging Time –. 5 hours 30 minutes

13.Braking Type –. Combine Braking System

14.DRLs — Yes

15 Fast Charging —  Time1 hour 30 minutes

16 Speedometer — Digital

17 Mobile Application -. Yes

18 Gradeability -10°

19 EBS. –. Yes

20 Length. — 1868 mm

21 Width — 977 mm

22 Height — 1200 mm

23 Wheelbase. — 1260 mm

24 Kerb Weight. — 109 kg

25 Headlight — LED

26 Tail Light –. LED

27 Turn Signal Lamp — LED

28 Low Battery Indicator — Yes

29 Colours — 3 colour

BGauss D15 Electric Scooter Booking in Hindi

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर  की बुकिंग कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप कर सकते हैं. इसके अलावा आप बुकिंग से जुडी हुई तमाम जानकारी भी आप लर सकते हैं.

BGauss D15इलेक्ट्रिक स्कूटर official website links;-  https://www.bgauss.com/

BGauss D15 Electric Scooter Features Specification

BGauss D15 electric scooter की फीचर्स की अगर बात करें तो यह ई- स्कुटर कुल  20 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है आपको हम यह बता दे कि इस ई- स्कूटर में एक स्मार्ट बैटरी वँ मोटर कंट्रोलर है यह स्कुटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ हैं जिसे IP67 द्वारा रेटेड भी प्राप्त है.

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स असिस्ट, कीलेस स्टार्ट,यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रंगीन डिजिटल डिस्प्ले, साइड स्टैंड सेंसर, मोबाइल ऐप जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

Conclusion:-

प्रिय पाठकों BGauss D15 electric scooter की स्कूटर की यह जानकारी आपको कैसा लगा।क्या यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल हैं आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के के साथ शेयर करे। और भी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए हमें google news पर फॉलो करें।

और भी पढ़ें-

Simple One Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड,फीचर्स, बैटरी पावर, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन

Electric Bike Vs Petrol Bike: इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक क्या हैं अंतर, दोनों में कौन बेहतर है

Ola Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स, बैटरी, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment