best long range electric scooty: दोस्तो नमस्कार, पिछले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी हैं. अगर आप भी 2023 में अपने लिये एक लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही एक जबरदस्त औऱ लांग रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं।
Image Design by- Canva |
जिसमे आपको 225 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलने वाली है,एवं 55 किलोमीटर प्रति घन्टा की टॉप स्पीड का आनंद भी आप ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से उस हाई रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स स्पीड औऱ स्पेसिफिकेशन के बारे में।
दरअसल, हम आज बात करने वाले हैं. NDS eco lio plus electric scooter के बारे में। इस नई स्कूटर में कई तरह के एडवांस फीचर्स से लैस है. ईवी कंपनी ने इसके राइडर की आवश्यक को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई शानदार और विभिन्न प्रकार की नए फीचर्स को शामिल किया है. जिससे कि राइडर को भविष्य में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हों।
1.NDS Lio Plus Electric Scooter की बैटरी
एनडीएस इको लियो प्लस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बैटरी पैक की अगर बात किया जाए तो कंपनी ने इसमें 72v 21Ah पॉवर की लीथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया है जिसे आप एक नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में तकरीबन 2 से 4 घंटे का समय लगता है. वहीं इस ईवी स्कुटी में लगाई गई लीथियम आयन की पॉवरफुल बैटरी हैं जो कि एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 225 km की लंबी ड्राइविंग रेंज देने की क्षमता प्रदान करती है।
2.एनडीएस इको लियो प्लस की मोटर
NDS eco lio plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी हुई मोटर 1600w पॉवर की एक ( BLDC ) बीएलडीसी मोटर है. जिससे कि इस ई-स्कूटर को 55 प्रति घँटा की टॉप स्पीड से सड़क पर दौड़ाने का काम करती है.ये मोटर आपको 100 RPM पर 152.78 NM का टॉर्क उत्पन्न करती है।
- अन्य भी पढ़ें:-Avon E Plus प्राइस,फीचर्स ,रेंज, स्पेसिफिकेशन
- Cheapest Tesla Electric Car: टेस्ला की आ गय सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,
3.NDS eco lio plus की रेंज
कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल फुल चार्ज कर देने पर यह 225 km की लंबी रेंज ऑफर करती है. इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कुटी में आपको 3 अलग- अलग राइडिंग मोडस दिए गए हैं औऱ यह तीनों मोडस आपके स्कूटर को अलग अलग रेंज भी प्रदान करती है।
इको मोड – पहला हैं इको मोड,जिसमें ई- स्कूटर प्रत्येक फुल चार्ज पर 225 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
नॉर्मल मोड – दूसरा है नॉर्मल मोड इसमें स्कूटर प्रत्येक फुल चार्ज पर 190 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
पॉवर मोड– तीसरा हैं इको मोड इसमें स्कूटर प्रत्येक फुल चार्ज में 165 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करती है।
NDS Lio Plus Electric Scooter Specifications
Mileage-Range- 165 km/charge
Motor Power (w)- 1600
Motor Type- BLDC
Charging Time- 2 – 4 hours
Max Torque- 152.78 Nm, 100 rpm
Front- Brake Disc
Rear Brake- Drum
Body Type- Electric Bikes
Charging Point – Yes
meter – Digital
Tripmeter- Digital
Clock- Yes
EBS – Yes
Passenger – yes
Footrest- yes
Display – Yes
Body Graphics – Yes
Width – 730 mm
Length – 2020 mm
Wheelbase – 1460 mm
Kerb Weight – 100 kg
Headlight – Halogen
Tail Light – LED
Turn Signal – Lamp
LED – Low Battery
Indicator – Yes
Top Speed- 55 kmph
Motor Type- BLDC
Torque (Motor)- 152.78Nm, 100rpm
Drive Type- Hub Motor
Battery Type- Lithium Ion
Battery Capacity – 72V/21 Ah
Transmission – Automatic
Claimed Range- 165 km/charge
Charging At Home/-No
Charging At Charging Station – No
Electricity Consumed On Full Charge- 2.5Units
100kms/- range
Tyre Size – Front :-90/90-12, Rear:-90/90-12
Wheel Size Front -304.8 ,Rear304.8 mm
Wheels Type – AlloyTubeless
Tyre – Tubeless
4.एनडीएस इको लियो प्लस स्कुटर की ब्रेकिंग सिस्टम
इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इसके फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता हैं.औऱ वहीं इसके रियर साइड में ड्रम ब्रेक भी देखने को मिल जाता है. इस स्कुटी में EBS ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है।
5..एनडीएस इको लियो प्लस स्कुटर की टायर साइज
NDS Lio Plus Electric Scooter में रियर एवं फ्रंट साइड दोनों टायर 90/90-12 साइज का हैं इसमें ट्यूबलेस टायर को लगाया गया है।
6.व्हील साइज
एनडीएस इको लियो प्लस स्कुटर में फ्रंट एवं रियर साइड के दोनों व्हील का साइज 304.8mm का एलॉय व्हील को शामिल किया गया है।
7.बॉडी
एनडीएस इको लियो प्लस इलेक्ट्रिक स्कुटर की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 730 mm औऱ व्हीलबेस 1460 mm का है।
- इन्हें भी पढ़ें;-हौंडा ने लॉन्च किया अपना न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर : Honda EM1 e
8.फीचर्स
एनडीएस इको लियो प्लस स्कुटर में कंपनी ने कई तरह के फीचर्स को शामिल किया है.जैसे कि -LED टेल लाइट हैलोजेन हैडलाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर,चार्जिंग पॉइंट, डिस्प्ले, क्लॉक, क्रूज कंट्रोल औऱ पुश बटन स्टार्ट जैसे इत्यादि कई फीचर्स को शामिल किया गया है।
NDS Lio Plus Electric Scooter की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की अगर बात करें तो हम आपको बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 1,23,978 रुपये है. औऱ वही ऑनरोड होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,28,657 रुपये हो जाती है।
Conclusion:-
NDS Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर NDS Lio Plus Electric Scooter price, feature, milage, rang, Speed औऱ स्पेसिफिकेशन के बारे में हमने जानकारी साझा किया है जो देश का महंगे इलेक्ट्रिक स्कुटर में से एक हैं यह एक best long range electric scooter हैं।
दोस्तो हम इस ब्लॉग के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर फॉलो करें, और इस लेख को अपने मित्रों तक शेयर करें,जिसेइलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।
अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स करके आवश्य बताएं वँ अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।
और भी पढ़ें;-