Electric Scooter मोटर स्कूटर के दाम से कम है बाजार में मौजूद, जाने कैसे है फीचर्स, 999 रुपए देकर करें अपने लिए बुकिंग

Electric Scooter : आज भारत के युवाओं के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर काफी बातचीत कर रहे है। आज हम आपको आज ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो आपको मोटर स्कूटर से भी कम दाम में आसानी से प्राप्त हो जाएगा। अगर आप भी ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

कौन सी electric scooter है मोटर स्कूटर से कम दाम पर मौजूद

Electric Scooter

भारत की खुद की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Yulu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है। मई महीने के दूसरे हफ्ते से इस Electric Scooter की डिलीवरी शुरू हो जायेगी। Yulu की Wynn Scooter 59,999 रूपए के दाम पर बाजार में मौजूद होगी। इस Wynn Electric Scooter को CTL व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप द्वारा बनाया गया है। यह CTL व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप को Bajaj Auto के द्वारा ही रन किया जाता है।

क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

यह Wynn Electric Scooter एक 2 व्हीलर व्हीकल है। जिससे इस मकसद से डिजाइन किया गया है कि यह आपके मोबिलिटी को आसान बना दे। इस Wynn Electric Scooter में काफी सारे ऐसे फीचर्स है जो पहली बार इस्तेमाल किए जा रहे है।

Read Also: Ola की मुश्किलें बढ़ाने आया नया धांसू komaki LY Pro Electric Scooter, जबरदस्त रेंज वँ फीचर्स कमाल, कीमत बस इतनी

यह Wynn Electric Scooter बिना किसी चाबी के चल सकती है। साथ ही साथ इस Electric Scooter में इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर्स भी मौजूद है। इस Wynn Electric Scooter के मॉडल में स्वैपेबल बैटरी कैपेसिटी भी मौजूद है। वही इस Wynn Electric Scooter में पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो आप Wynn Electric Scooter के बैटरी को बाहर निकाल कर घर पर भी जाकर आसानी से चार्ज कर सकते है। यह चार्जर आपके मार्केट में भी आसानी से मौजूद है।

कहा से खरीदे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय की बात करे तो यह केवल बैंगलोर में ही मौजूद है। आप इस Electric को Yulu ऐप और Yulu कम्पनी के वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है। देश के अन्य शहरों में जल्दी ही रिटेल तौर पर बेचना शुरू किया जाएगा। आप इस Wynn Electric Scooter को मोबिलिटी सब्सक्रिप्शन पैक के माध्यम से भी काफी किफायती कोस्ट पर खरीद सकते है। यह मोबिलिटी सब्सक्रिप्शन पैक का ऑप्शन खरीदने के कोस्ट को अपफ्रंट 40 प्रतिशत तक कम कर देता है।

Read Also: यह New E-bikes, सिंगल चार्ज में 160 किमी सफर तथा 5 घंटे में फुल चार्ज जैसे कई फीचर्स है,जानें खासियतें

कौन कौन से कलर में मौजूद है इलेक्ट्रिक स्कूटर ?

इस समय यह Wynn  Scooter केवल 2 ही कलर ऑप्शन में मौजूद है जैसे, स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट कलर। आप अगर बैंगलोर राज्य में ही रहते है और इस Wynn Electric Scooter को लेने के बारे में सोच रहे है तो आप 999 रुपए देकर बुक करा सकते है। यह 999 रुपए पूरी तरह से रिफंडेबल है। अगर आपको Yulu कम्पनी की Wynn Scooter नही मिलती है तो आपके 999 आपके पास वापिस आ जायेंगे।

मोटर स्कूटर से आधे दाम में मिल रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको अगर मोटर स्कूटर के दाम के बारे में जानकारी हो तो आपको पता ही होगा कि आज मोटर स्कूटर भी 90 हजार से 1 लाख के बीच में ही आता है। वही इस Yulu कम्पनी की Wynn Scooter के दाम की बात करे तो यह आपको 60,000 हजार रुपए देकर प्राप्त हो जाएगी।

 

Leave a Comment