Baojun Micro SUV: ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-डोर माइक्रो एसयूवी हुई लॉन्च, जानें डिटेल्स

Car News Desk:- आज हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया से जुडी हुई एक latest न्यूज देने वाले हैं. बीते कुछ महीनों से पेट्रोल डीजल इंजन वाली व्हीकल्स की बिक्री कम हुई हैं जिसका मुख्य कारण है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का डिमांड का बढ़ना है. और इसी वजह से इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी भी आय दिन दुनिया के किसी न किसी हिस्से में कोई नई EV को लांच कर रहे हैं या उसकी घोषणा कर रहे हैं.

Baojun Micro SUV: ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-डोर माइक्रो एसयूवी हुई लॉन्च, जानें डिटेल्स-


इसी कड़ी में अमेरिकी कार कंपनी निर्माता जनरल मोटर्स General Motors और चीनी कार कंपनी निर्माता सायिक मोटर SAIC Motor की ज्वाइंट वेंचर कंपनी Baojun ने पड़ोसी देश चीन में मिलकर All Electric Baojun Micro SUV गाड़ी के बारे में खुलासा किया है. इस नए इवी थ्री-डोर एसयूवी 3-DOR SUV स्क्वैरिश का डिजाइन किया गया है.

जिसमें एक रेक्टेंगुलर फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर फ्रंट बम्पर और इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स भी है. इसके अलावा इस EV कार में एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन भी शामिल हैं, Baojun Micro SUV की यह कार New Suv Ford Bronco की तरह ही दिखती है. जिसे लेकर यदि आप लम्बी दूरी की trevilling पर जाते हैं तो यह कार आपके यात्रा को और भी मनोरंजक बनाता है।

Baojun इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV, का फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशंस-Baojun Micro SUV Electric Specifications and Features in hindi

इस SUV में दोनों बगल से टो हुक के साथ इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स,एक एक मस्कुलर फ्रंट बम्पर और रेक्टेंगुलर फ्रंट ग्रिल हैं.इस एसयूवी को डिजाइन एलिमेंट्स के मामले में अगर देखा जाए तो New Ford Bronco जैसी ही पूरी तरह से दिखती है, और यह डिजाइन इस व्हीकल को एक मस्त मर्दाना लुक के साथ,-साथ इसे मॉडर्न लुक भी देता है।

Baojun Micro SUV ,Baojun Kivi City इलेक्ट्रिक गाड़ी के डिजाइन और फॉर्मूले पर बनाया गया है. जिसे यह कंपनी आने वाले साल में इसे इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एमजी के साथ मिलकर डील कर सकती हैं. जिसे साल  2023 के पहले तिमाही में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने की सम्भवना हैं. जिसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

Baojun SUV मॉडल की अगर बात करें तो इस व्हीकल्स में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का एक नही बल्कि दो मोटरों का इस्तेमाल किया जाता हैं. जो कि गाड़ी के दोनों एक्सल पर एक-एक हैं. इस पावरट्रेन से 100 bhp से भी ज्यादा पावर जेनरेट होती है. आपके यह भी बता दु कि यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव व्हिकल हैं क्योंकि इसके हर एक्सल पर एक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

Baojun SUV का प्रोडक्शन अगले साल यानी साल 2023 में शुरू होगी। जिसके बाद इसे सबसे पहले चीन के बाजारों में लांच किया जाएगा और फिर भारत समेत अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा. यह अभी अन्य वाहनों की तरह ही अपने फूल कॉन्सेप्ट फॉर्म में है। वैसे एक रिपोर्टस का यह कहना है।

कि New Baojun SUV अपनी आने वाली नई कसर को भारत में पेश करने की सम्भवना बहुत ही कम है, क्योंकि इस कंपनी के सहयोगी MG भारत में पहले से ही भारतीय बाजारों में मौजूद हैं. और दूसरा भी एक कारण यह भी है कि MG भारत में बहुत ही कम किफायती दाम में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है .इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में आएगी।

Conclusion:- आज का लेख अमेरिकी कार कंपनी निर्माता जनरल मोटर्स General Motors और चीनी कार कंपनी निर्माता सायिक मोटर SAIC Motor की ज्वाइंट वेंचर कंपनी Baojun द्वारा बनी New Electric Baojun Micro SUV Electric Car के पूरी डिटेल बताया है।यह जानकारी आपको कैसा लगा। किसी भी प्रकार के Four Wheelar Vehicle की जानकारी के लिए आप कमेंट करें।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment