Odysse EV has launched a B2B। महाराष्ट्र की राजधानी बम्बई में स्थित एक नयी स्टार्टअप कंपनी Odysse Electric Bike ने इंडियन ऑटो मोबाइल मार्केट में अपना नया B2B Electric Scooter Odysse Trot को लॉन्च कर दिया है.जहां इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखा है. यह EV स्कुटर एक मजबूत हेवी-ड्यूटी स्कुटी है. ये स्कुटी 250 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.जिसे आप सिर्फ 2,000 रुपये में ही ऑनलाइन बुक कर सकते है।
Image Create by-Canva |
B2B Electric Scooter Odysse Trot का पावरट्रेन
Cheapeast Electric Two-wheeler in India :- Odysse Trot Electric Scooter में कंपनी ने 250 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को लगया है, जो 25 किमी प्रति घंटे की बेहतरीन स्पीड दे सकती है। जिसमें 60V 32Ah का वाटरप्रूफ डिटैचेबल बैटरी पैक शामिल है.इस स्कुटी को एक बार फूल चार्ज कर देने पर यह 75 किमी की रेंज दे सकती है.आप इस स्कुटर को 2 घंटे में ही 60 फीसदी तक चार्ज कर सकते है और तकरीबन 4 घंटे में ही फुल चार्ज भी कर सकते है.वहीं कंपनी ने इसकी बैटरी पर 3 साल का और इंजन पर 1 वर्ष का वारंटी भी दे रही है।
- इन्हें भी पढ़ें:- Electric bicycles vs normal bicycles
B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएँ
Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें Trot Smart BMS औऱ IoT ट्रैकिंग डिवाइस तथा LED ओडोमीटर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. यह ओडिसी इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल चार रंगों में उपलब्ध हैं. ब्लैक कलर्स, रेड, येलो कलर्स तथा मैरून रंग में उपलब्ध है. जिसे आप ओडिसी डीलर्स तथा स्टोर्स और ऑनलाइन आर्डर कर के भी खरीदा जा सकता है। Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कुटर का बुकिंग आप इसके अधिकाररिक वेबसाइट पर भी कर सकते है B2B Electric Scooter Booking Website: – https://odysse.in/
ओडिसी इलेक्ट्रिक ईवी वाहन के प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नेमिन वोरा ने मीडिया से यह कहा है, “हमारे इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर ओडिसी ट्रॉट के साथ-साथ, हमारा है यह उद्देश्य यह है कि ये भारत के सभी शहरों में डिलीवरी आदि जैसे व्यस्था की संचालन को पूरी तरह से विद्युतीकरण को करना है।
B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर ओडिसी ट्रॉट, इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में हमारे एक नई प्रवेश के साथ, यह सेगमेंट एमई भी है। यह ईवी स्कूटर आपको मार्केट में हलचल पैदा करने के लिए पूर्णतः रूप से तैयार है। हमारी कंपनी ने TROT जैसा बेहतरीन ईवी वाहन को लाकर तथा इस के सेगमेंट में एक न्यू बेंचमार्क को स्थापित करने का तथा विकास को देना चाहते हैं।
और भी पढ़ें:-