Avon E Plus scooter price, फीचर्स, हाई स्पीड, चार्जिंग टाइमस, बैटरी रेंज, माइलेज, स्पेसिफिकेशन रंग ,Avon E Plus review in Hindi, feacher, battery chargeing,specification, top speed,, colour, range, etc
Two Wheelar Electric Vehicle Guide: दोस्तो नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में स्कूल औऱ कॉलेज या फिर कोचिंग संस्थान, जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन औऱ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल Avon E Plus Electric Cycle के बारे में जानने वाले हैं. मोपेड मॉडल में यह इलेक्ट्रिक साइकिल आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है. अगर आप भी अपने लिए याफिरअपने परिवार के किसी सदस्यों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो Avon E Plus के बारे में जरूर विचार करें,।
Image credit & Design by-Canva |
वैसे तो भारत में बहुत सारी इलेक्ट्रिक साईकल लांच हुए हैं लेकिन वह ई-बाइक्स काफी मेंघी में मिलते हैं Avon ईवी कंपनी ने काफी सस्ती ई-बाइक्स पेश की है जिसका नाम Avon E Plus है.तो आइए जानते हैं विस्तार से- Avon E Plus E-bikes के बारे में पूरी जानकारी;-
Avon E Plus मोपेड में मिलने वाली सबसे कम प्राइस की इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट है हालांकि यह ई बाइक्स हैं, जिसे ई-साइकिल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं।
Avon E Plus की अगर हम टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कुटर की टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा तक हैं. यानी कि इसके लिए आपको लाइसेंस वँ रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होगी। एवोन ई प्लस स्कुटर एक हल्के वजन तथा अपने यूनिक डिजाइन के कारण स्कूल/कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
Avon E Plus कीमत क्या है Avon E Plus price in india
एवोन ई प्लस ई-bikes इलेक्ट्रिक मोपेड कम साइकिल है जिसका कंपनी ने शुरुआती प्राइस महज 25,000 ₹ रुपये ही (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखा है और वहीं ऑन रोड होने पर सकू कीमत 29,371 रुपये तक हो जाती है।
Avon E Plus स्पेसिफिकेशन्स
रेंज- 50 km/charge
टॉप स्पीड- 24 kmph
Motor Power – 220
मोटर प्रकार – BLDC
चार्जिंग टाइप – 4-8 Hours
फ्रंट ब्रेक – ड्रम
रियर ब्रेक – ड्रम
बॉडी टाइप – Electric Bikes, Moped
बाइक्स हेडलाइट – Halogen
Charging At Home – नहीं
टायर का आकार – Front :-2.125-18, Rear :-2.125-18
पहिये का आकार – Front :-457.2 mm, Rear :-457.2 mm
पहियों का प्रकार – अलॉय
- इन्हें भी पढ़ें:-हौंडा ने लॉन्च किया अपना न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर : Honda EM1 e
- Cheapest Tesla Electric Car: टेस्ला की आ गय सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,
Avon E Plus बैटरी और मोटर पावर
एवोन ई प्लस इलेक्ट्रिक मोपेड साइकिल में 48V, 12Ah के क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया गया है. जिसके साथ आपको 220W पावर वाली एक BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है इसकी बैटरी लाइफ वँ चार्ज को लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी पैक एकबार फुल चार्ज हो जाने में 4 से 8 घंटे का समय लगता है।
Motor
इस ई-स्कूटर की मोटर की अगर बात की करें तो इसमें कंपनी ने BLDC प्रकार की एक मोटर को शामिल किया हैं . और यह मोटर आपको 220 की पॉवर जनरेट करती हैं.
Avon E Plus ई-स्कूटर की राइडिंग रेंज तथा टॉप स्पीड
इस ई-बाइक्स की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी कहना है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड कम 50 किलोमीटर की रेंज दे सकते है. जिसके साथ-साथ 24 किमी. प्रति घंटा की हाई रफ्तार भी देती हैं. इस टॉप रेंज के अलावा भी इस मोपेड की एक और खास बात यह है कि इसकी बैटरी खत्म हो जाने के बाद आप इसे एक नॉर्मल साइकिल की तरह ही पैडल से चला कर चला सकते हैं वँ इसकी वजन भी हल्का होने के कारण इसको चलाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती हैं।
Top speed
Avon E Plus ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किलो मीटर प्रती घंटा है.
Avon E Plus ब्रेकिंग सिस्टम तथा सस्पेंशन
एवोन ई प्लस में अगर हम ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट साइड और रियर साइड दोनों व्हील में ही ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन को दिया गया है। जिसके साथ आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है.वहीं सस्पेंशन सिस्टम के फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन तथा रियर साइड में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को शामिल किया गया है।
Avon E Plus बुकिंग-
एवोन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कुटर को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Avon कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर वहां पर आप ऑनलाइन बुकिंग कर खरीद सकते हैं या फिर आप अन्य किसी भी पलटफॉर्म से भी मंगा सकते हैं।
Avon E Plus आधिकारिक वेबसाइट-https://eworldofavon.com/
Avon E Plus फीचर्स क्या हैं?
एवोन ई प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल की फीचर्स की अगर हम बात करें तो कंपनी ने इसमें कम मोपेड में सेल्फ स्टार्ट, हैलोजन हेड लाइट, क्रूज कंट्रोल, बल्ब वाली टेल लाइट, पैडल assisnt और इंडिकेटर वँ रियर साइड में यूटिलिटी बॉक्स तथा आपको आकर्षक डिजाइन वाले एल्युमीनियम अलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स को शामिल किया गया है।
- इन्हें भी पढ़ें:- हीरो मोटोकॉर्प का फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला-
Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला देश में उपलब्ध कई सारे ई-बाइक्स से है जो निचे दिए गए हैं-
Komaki Super
Hero Lectro C3
Transil e1
Hero Lectro C5
Conclusion:-
Avon Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर Avon E Plus E-bikes औऱ Avon E Plus Electric Scooter के बारे में हमने जानकारी प्राप्त किया है जो देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक साईकल हैं जो किसी भी स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।
अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।
और भी पढ़ें;-