Bumpar Offer : केवल 3310 रुपए में Ather 450X धासु इलेक्ट्रिक स्कूटर आपने घर लाए

Ather 450X : Athar आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। आज यह भारतीय बाजार में Ola के बाद सबसे दूसरी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। आप इस Ather Electric Scooter को कई तरीके से अपना बना सकते है। आप Ather की इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई पर भी प्राप्त कर सकते है।

Ather 450X इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर

Ather 450X

इस Ather 450X स्कूटर के अंदर 3.7 Kwh का लिथियम आयरन बैटरी पैक के साथ 6400 वाट का पावर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी यह दावा करती है कि यह Ather 450X electric scooter सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड को अर्जित कर सकते है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 प्रतिशत तक 4 घंटे में चार्ज कर सकते है

Read Also: बाप रे आ गई एक चार्ज में 180km जानें वाली Kratos R Bike, फीचर्स में भी है काफी दमदार

Ather 450X में है इलेक्ट्रिक फीचर्स

आप इस Ather 450X स्कूटर को तीन राइडिंग मोड में चला सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कमाल का ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद होता है। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाए हुए मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी प्रदान की गई है।

3310 रुपए में प्राप्त करे इलेक्ट्रिक स्कूटर

आप अगर Ather 450X के इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार में नही ले पाते है तो आप ईएमआई के मीडियम का इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो आप 18 हजार रुपए की डाउनपैंट्स को देकर। 3310 रुपए की ईएमआई पर इस Ather Electric Scooter को अपना बना सकते है। इस तरह से आपको 9.9 प्रतिशत तक का ब्याज प्राप्त होता है।

Read Also:

Hero Splendor अब 16 हजार रूपए में आपका होगा

बाप रे आ गई एक चार्ज में 180km जानें वाली Kratos R Bike, फीचर्स में भी है काफी दमदार

Bajaj Electric Scooter न पेट्रोल डलवाने के चिंता, न बैटरी चार्ज करने का काम, बजाज ला रहा है पहली प्रीमियम स्कूटर

Leave a Comment