दुनिया में सबसे महंगी मोबाइल फोन बनाने वाली एपल कंपनी अब अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाने जा रही है. आई फोन निर्माता कंपनी ने यह घोषणा किया है कि वह एक खास फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक कार लानेकी तैयारी कर रही है,जिसे लेकर कंपनी ने कार की कीमत और लॉन्च तारिक को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट दी है।
Four Wheelar Electric Vehicle Guide में आज हम अमेरिकी कंपनी Apple Electric Car के बारे में जानेंगे. कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने औऱ उसके कीमत तथा फिर्चस को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी किया हैं. Apple पहले ऑटोमेटेडट कार को पेश करने वाले थे लेकिन इसमें स्टियरिंग व्हील डिजाइन शामिल होने के कारण इसकी इसकी लॉन्चइंग डेट को बढ़ा दिया गया है,औऱ अब कंपनी की ओर से कार की लॉन्चिंग तथा इसकी कीमत को लेकर घोषणा हुआ है, जानें डिटेल्स-
Image Design & Credits by;-Add Text |
कब आएगी Apple Electric Car
Apple Electric Car: iPhone Mobile बनाने वाली एप्पल कंपनी अब जल्द ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी काफी लंबे वक्त से इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसे लेकर कुछ समय पूर्व यह जानकारी भी सामने आई थी कि एप्पल कंपनी ने चीन के CATL तथा BYD के साथ मिलकर अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को लेकर डील कर रही है,
Apple कंपनी ने अपने इस ( Apple inside) प्रोजेक्ट का नाम टाइटन भी रख दिया है औऱ अब एपल टाइटन के बारे में Apple ने यह बड़ी घोषणा की है कि एप्पल इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट के मेन मॉडल को वर्ष 2026 में लॉन्च किया जा सकता है वहीं, इससे पूर्व में यह खबर आ रही थी कि एप्पल इलेक्ट्रिक कार को साल 2025 में ही लॉन्च किया जाएगा।
Apple E-Car में मिलने वाली है ये फीचर्स
पहले आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple के इस इलेक्ट्रिक कार को ऑल-ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा.इसके साथ ही यह कार VR एंटरटेनमेंट सिस्टम से पैरी तरह लैस होगा. इसके पेटेंट से अब पता चलता है कि इस एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कर मोशन लैक को कम करने के लिए किया जा सकता है इसके अलावा इस कार में पारंपरिक खिड़कियों के बजाय,VR हेडसेट का उपयोग किया जाएगा, जिससे कि यात्री इसके जरिये बाहर की चीजों को देख सकेंगे।
देरी का यह हैं मुख्य कारण-Apple Car Launch Date
कार की लॉन्चिंग में हो रही देरी को लेकर कंपनी ने यह हवाला दिया है कि वर्तमान समय में बिना स्टेयरिंग और बिना पैडल वाली सेल्फ, ड्राइविंग कार को तैयार करना अभी के लिये यह कहि से भी समय में संभव नहीं है और इसलिये इस तरह की कार को तैयार करने में अभी और ज्यादा समय लग सकता है इन सभी के अलावा कंपनी यह भी नहीं चाहती हैं कि टेस्ला की तरह उनकी कार में भी लॉन्च के बाद सेल्फ ड्राइविंग की न्यू तकनीक के वजह से कोई बड़ी परेशानी आए।
कुछ लोगों ने छोड़ा प्रोजेक्ट
आपको यह जानकारी दे दे कि एपल कंपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाने के लिए साल 2014 से ही काम कर रही हैं. लेकिन प्रोजेक्ट टीम के कुछ लोगों ने कुछ कारणों से टीम को छोड़ दिया था औऱ महत्वपूर्ण लोगों के प्रोजेक्ट छोड़ने के कारण इस कार के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की योजना पर भी हुआ है हालांकि कंपनी ने ऑटौमेटिव व्हीकल पर फिर से काम शुरू कर दिया है। और अब यह चर्चा है कि कंपनी एपल कार को 2026 में ला सकती हैं।
क्या होगी Apple Electric Car की कीमत
Apple Car Price in India 2023 ; रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल इलेक्ट्रिक कार की अगर बात करें तो इस कार USD 100,000 यानी भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 82.51 लाख रुपये में रहने की उम्मीद है। वहीं खास बात यह है कि इससे पहले एप्पल इलेक्ट्रिक कार की कीमत USD120,000 में ही पेश किये जाने की उम्मीद है।
और भी पढ़ें-