Ultraviolet F77 Electric Bike आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की माइलेज, कीमत,लांच, रेंज, ऑनलाइन बुकिंग और बैटरी मोटर आदि डिटेल्स हिंदी
आधुनिक युग में पेट्रोल-डीजल व्हीकल्स को छोड़ सारे लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे है और कंपनी भी लोगो द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल की शानदार रिस्पॉन्स की अवसर में बदलते हुए कंपनी भी एक से बड़कर एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर रही है ईवी वाहनों की खरीद बिक्री में बायर्स के साथ साथ व्हीकल निर्माता को भी सरकार द्वारा कई तरह बेनिफिट्स दिए जा रहे है.
Automotive Electric Bike Guide में आज हम इस लेख के माध्यम से एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे है जिसे Ultraviolette कम्पनी ने लॉन्च किया है तो आइये जानते है Ultraviolet F77 Electric Bike Price, Specification, Range, Review, Color Varient, Speed और Book Online के बारे में…
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक स्पीड, रेंज, लांच | Ultraviolet F77 Electric Bike Speed, Range
भारत के बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette ने अपनी अल्ट्रावॉयलेट एफ77 वेरिएंट इलेक्ट्रिक बाइक को 24 नवंबर 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसकी ऑनलाइन बुकिंग भी कंपनी ने चालू कर दी है. कंपनी ने दावा किया है कि इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में 307 किमी की रेंज देती हैं.
इस इलेक्ट्रिक बाइक की अगर टॉप स्पीड की बात करें, तो वह टॉप स्पीड 147 KMPH हैं.कंपनी का यह कहना है ये इलेक्ट्रिक बाइक महज 2.9 सेकंड में 0- 60 किमी प्रति घंटे और सिर्फ 7.5 सेकंड में ही 0 से 100 KMPH की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक Battery
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है, कि इस ई-बाइक में Power Module 2.0 की बैटरी पैक दिया गया है जो अबतक की देश में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मिलने वाली बैटरी सबसे बड़ा है. Ultravoilet F77 ई-बाइक EV 2Ws के मुकाबले में 2.5X ज्यादा बैटरी क्षमता के साथ आती है, इसमें शामिल बैटरी पर पानी और धूल से निपटने के लिए IP67-रेटेड सिस्टम दिया गया है इसके बैटरी का साइज 10.5 kWh हैं।
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक Top Speed, Range
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फूल चार्ज होने पर 307 किमी की रेंज देती हैं.इसमें 33.5 BHp का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो कि 450 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं. वही इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा हैं.
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक कीमत
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 3.8 लाख (एक्स शोरूम) रुपए हैं.जिसकी बुकिंग 23 अक्टूबर 2022 से ही शुरू कर दी गई हैं. आप इसके ऑफिशियल साइट (Ultraviolet Online Booking Now) पर जाकर सिर्फ 10 हजार रुपये में ही में इस ई– बाइक की बुकिंग कर सकते है।
- इन्हें भी पढ़ें:-Best electric scooter under 2023 1 lakh
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक Specification in Hindi
यह इलेक्ट्रिक बाइक कई सारे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर भी दिया गया है. इसके आलवा इसमें एलईडी डिस्पले भी दिया गया है जिसमें सारे फीचर्स नजर आते रहेंगे।
कंपनी ने अपने मॉडर्न फीचर्स में पोर्टेबल फास्ट चार्जर और साथ ही स्टैंडर्ड चार्जर भी देगी। इस बाइक में व्हील कैप के साथ साथ क्रैश गार्ड भी दिया गया है इसके साथ आपको होम चार्जिंग पॉड भी कंपनी द्वारा दिये जाने की बात कही गई हैं।
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक कलर वैरिएंट
Ultraviolet कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक को तीन अलग अलग कलर में लॉन्च किया है- इसमें Airstrike
Shadow और Laser रंग शामिल है।
Conclusion;- आज के यह आर्टिकल Ultraviolet F77 Electric Bike माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Price, Range, Specification 2022 आपको काफी कैसे लगा।आप अपने विचार हमे कमेंट कर बताएं।
और भी पढ़ें-
भारत में लॉन्च हुई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार,जो सिंगल चार्ज पर देती हैं 500 किमी से अधिक रेंज
भारतीय मार्केट में बिकने वाली 4 बेस्ट Electric Bikes की लिस्ट, जानिए क्या है कीमत और रेंज