Auto News:- Volkswagen ID. 2all electric car में दी गई मोटर 166 kW/226 PS की पावर को जनरेट करती है। वहीं रेंज की अगर बात करें तो यह ईवी कार एक बार फूल चार्ज होने पे 450 किमी की दूरी तय करती है।
Image Create by:-Canva |
बीते बुधवार को एक नई बजट इलेक्ट्रिक कार ID. 2all को एक जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen ने लांच कर दिया है. यह कार उन 10 कारों में से ही एक है जिसे कंपनी वर्ष 2026 तक लेकर आने वाली थी. यहां आज हम आपको Volkswagen ID. 2all EV Car के स्पेसिफिकेशंस,रेंज से लेकर कीमत औऱ स्पीड के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Volkswagen ID. 2all की कीमत
Volkswagen कंपनी के मुताबिक, इस नई ईवी कार की कीमत की अगर बात की जाए तो Volkswagen ID. 2all की कीमत 25,000 यूरो यानी भारतीय रुपये में करीब 21,95,284 रुपये तक होगी। वहीं हम इस न्यू कार की उपलब्धता की अगर बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार पहले यूरोपीयन मार्केट में 2025 तक एंट्री लेगी।
पावर तथा स्पेसिफिकेशंस
इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की पावर वँ स्पेसिफिकेशंस की अगर बात की जाए तो Volkswagen ID. 2all में आपको दी गई मोटर 166 kW/226 PS की पावर को जनरेट करती है। वहीं हम रेंज की बात करें तो यह कार एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 450 किमी की दूरी तय करती है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 10 से 80 % प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 20 मिनट का वक्त लग जाता है.
यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 160 किमी की टॉप स्पीड से दौड़ भी सकती है.वहीं इस देश की Cheapest Electric Car को 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में केवल 7 सेकेंड् का ही समय लगता है यदि डाइमेंशन की अगर बात की जाए तो इस Upcoming Cheap EV Car की लंबाई 4,050mm एवं चौड़ाई 1,812mm, तथा ऊंचाई 1,530mm औऱ व्हीलबेस 2600mm का तथा इसकी स्टोरेज वॉल्युम 490 से 1,330 लीटर तक है।
- और भी पढ़े:- Bajaj Chetak Electric Scooter Finance Plan: तो यहां जानें 15 हजार देकर बजाज चेतक स्कुटर को खरीदने का प्लान
- Komaki की इस नई Electric Bike की रेंज है जबरदस्त, कीमत भी स्मार्टफोन जितनी
इंटीरियर तथा एक्सटीरियर
इस Cheap Electric Car की इंटीरियर की अगर बात करें तो ID. 2all एक क्लियर डिजाइन है। वही इसकी खासियत है कि यह एक हाई-क्वालिटी वाला अपीरियंस ईवी है। इसमें आपको क्लासिक वॉल्यूम कंट्रोल तथा एक अलग एयर कंडीशनिंग ब्लॉक औऱ उसके साथ मे एक इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी दिया गया है।
एक्सटीरियर की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका एक सी पिलर डिजाइन भी है, जिसे पहले कंपनी ने गोल्फ के लिए तैयार किया था। ID. 2all कार दुनिया की पहली वोक्सवैगन कार है, जिसमें आपको यह सब लुक देखने को मिल रहा है। इस शानदार कॉन्सेप्ट ई- कार में व्हील्स के ऊपर पावरफुल स्टेंस, फ्रेंडली फेस वँ शानदार डाइनामिक्स भी हैं।
अन्य भी पढ़ें:-