मात्र 37,000₹ में बनाये पुराने Hero HF Delux को इलेक्ट्रिक बाइक, 1 Km चलने के लिए लगेंगे 25 पैसें

Hero HF Delux Electric Conversion Kit: क्या आप भी अपने कम बजट होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर नही ख़रीदना पा रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बतायेंगे, जिससे आप अपने पुरानी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकते हैं.जो आपको ज़बरदस्त रेंज के साथ साथ एडवांस लुक भी प्रदान करेगा.

मात्र 37,000₹ में बनाये पुराने Hero HF Delux को  इलेक्ट्रिक बाइक, 1 Km चलने के लिए लगेंगे 25 पैसें 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई मंहगाई वँ उसमें लगने वाली ढ़ेर सारी मेंटेनेंस खर्च के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को अपना पसंद बना रहे हैं. लेकिन ईवी व्हीकल की ज्यादा कीमत होने के कारण आम इंसान नहीं खरीद पा रहे है. परन्तु अब आप एक खास तरीके औऱ किफायती बजट में ही आप आपने पुरानी Hero HF Deluxe बाइक को आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकते है।

हम बात कर रहे है एक इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्जन किट की जिसके सहयोग से आप Hero HF Deluxe बाइक को बड़े ही आसानी से इलेक्ट्रॉनिक बाइक में बदल सकते है।

अपनाये ये ट्रिक इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए (Follow this trick to convert to electric)

Electric Conversion Kit for bike in India ; GoGoA1 नाम की एक कंपनी ने एक खास तरह का इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को तैयार किया है. और जिसे कि फ़िलहाल हीरो स्पलेंडर बाइक के लिए ही कंपनी ने तैयार किया गया है. परन्तु कंपनी ने कहा है कि वह इस कन्वर्जन किट को अब Hero HF Deluxe बाइक के लिए भी बना रहा है. 

कंपनी की इस बात को लेकर चर्चा अब अन्य पुरानी बाइक और स्कुटर पर भी होने लगा है. जिसे लेकर कंपनी भी बाजार में मौजूद सभी बाइक और स्कूटर के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाने की योजना पर काम करेगी।

यह बाइक 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी (This bike will offer a range of 100 kms)

वर्तमान समय मे इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट का उपयोग फिलहाल सिर्फ Hero Splendor Bike के लिए कंपनी ने बनाया है. और उसका उपयोग भी अब कर रही हैं. इस कीट की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 37,000 रुपये ही रखा है. इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है।

कि कंपनी बाजार में उतारने वाली हीरो एचएफ डीलक्स इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत भी 37,000 रुपये के आसपास ही रख कर पेश करेगी।जिसमें GoGoA1 कंपनी इस किट में 50,000 रुपए की  कीमत का एक बैटरी भी लगाएगा।

किट के साथ बैटरी लेने पर 90,000रुपए देने पड़ेंगे 

वैसे हमने अपने पिछले आर्टिकल में Hero Splendor Electric Conversion Kit को लेकर विस्तार से बताया है कि उसकी कीमत क्या होगी,किट के लग जाने के बाद बाइक की स्पीड और रेंज क्या रहने वाली हैं,आप वहां भी जाकर पढ़ सकते है हालांकि मैं आपको यहां भी यह बता दें रहा हूँ कि अगर आप किट के साथ बैटरी भी लेते हैं।

तो इसके लिए आपको 90,000 रुपए देने पड़ेंगे परन्तु आप यदि कंपनी से बैटरी किराए पर लेते हैं तो इसकी कुल कीमत केवल 35,000 रुपए ही पड़ेंगे। अतः आप बैटरी किराए पर ही लेकर 55,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. आपको यह भी जानकारी दे दे कि

GoGoA1 कंपनी द्वारा अपनी इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पर 3 साल की गारंटी भी उपलब्ध करा रही है। इस इलेक्ट्रिक किट को RTO approved Electric Conversion Kit  ने भी अपनी सहमति भी दे दी है। जिसे लगाने के बाद RTO द्वारा आपको एक ग्रीन नंबर प्लेट देती है।

Electric कन्वर्जन किट कहा से और कैसे खरीदे।

अपने पुरानी पेट्रोल बाइक को Electric Bike बनाने के लिए Electric कन्वर्जन किट किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे- ऐमज़ॉन, फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं । या Hero Motors के बाइक शोरुम पर जाकर ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं और उसे वही लगवा भी सकते हैं। इसके अलावा आप GoGoA1 के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते हैं।

Conclusion:- आज हमने RTO approved Electric Conversion Kit for bike Hero HF Delux के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।

और भी पढ़ें-
PMV EaS-E: देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बुकिंग-

Okaya Faast F2B Electric Scooter की कीमत के साथ टॉप स्पीड और फीचर्स रेंज 85 km, जानें…

UP EV Policy ;  पॉलिसी क्या हैं? इससे होने वाले फायदे क्या है, और क्यों है यह जरूरी?

New Electric Car नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान ? इन 4 तरीकों से चुनें अपना बेस्ट ऑप्शन

Royal Enfield की नई बाइक गर्दा उड़ाने को तैयार, धांसू फीचर्स वँ बेहद स्टाइलिश के साथ, जानें डिटेल्स-

Royal Enfiled ला रही है इलेक्ट्रिक बाइक की सेगमेंट,  टेस्टिंग शुरू, जानें कब तक होगी लॉन्च-

Leave a Comment