देश की सबसे अधिक रेंज देने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 307KM की रेंज, लुक देख फिदा हुए लोग

यदि आप भी किफायती दाम में एक बेहतर परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है आपको बता दें कि Two Wheelar Electric Vehicle बनाने वाली कंपनी Ultravoilet ने अपनी F77 Electric Bikes की डिलीवरी अब शुरू कर दिया है,कंपनी ने यह दावा किया है कि ई-मोटरसायकिल भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल है, जिसे कंपनी द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था.इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं

Ultravoilet F77 फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल की फीचर्स की अगर बात करें तो, कंपनी ने इसमें एयर स्ट्राइक, शैडो तथा लेजर जैसे तीन वेरिएंट्स देखने को मिल जाता है. वही फीचर के तौर पर इसमें आपको over-the-air अपग्रेड,रिमोट डायग्नोस्टिक्स औऱ एडजेस्टेबल सस्पेंशन वँ मल्टीपल राइड मोड्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल एबीएस, रिजिनल ब्रेकिंग वँ बाइक ट्रैकिंग तथा राइड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम को दिया गया है।

Ultravoilet F77 बैटरी और रेंज

देश की सबसे अधिक रेंज देने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 307KM की रेंज, लुक देख फिदा हुए लोग


कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक बाइक में 25kW का इलेक्ट्रॉनिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो 33.5hp का पावर तथा 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है.कंपनी इसे परफॉरमेंस मोटरसायकिल के तौर पर ला रही है। दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 307KM की रेंज देती है।Ultraviolet F77 Electric Bike

वारंटी, स्पीड और कीमत 

इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल को 140 किमी.  प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़को पर चलाया जा सकता है, यह बाइक सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में पूरी तरह से सक्षम है. इस बाइक में दी जाने वाली बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी भी दे रही हैं. अगर आप Altravoilet F77 इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल को खरीदना चाहते हैं तो आप Altravoilet कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसे ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं।

Altravoilet F77 इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल की कीमत-

Altravoilet कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल को   3.8 लाख रुपए एक्सशोरूम पर लांच किया है लेकिन इस बाइक की ऑन रॉड कीमत 4.55 लाख रूपये तक है।

और भी पढ़ें:-

Leave a Comment