हॉर्विन सेनमेंटी की इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 30 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत में ही इसे चार्ज किया जा सकता है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.8 सेकेंड में ही 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 km/h हैं. कंपनी का यह दावा है कि Senmenti 0 88 km/h की औसत गति से अधिकतम दूरी तय कर सकता है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वर्ल्ड आर्डर पूरी दुनिया में इस तरह से बढ़ी है कि सारे ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अब टू व्हीलर व्हीकल फोर व्हीलर वेहिकल्स बनाने में फोकस की है. उसी दिशा में अब इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी हॉर्विन (Horwin) ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर EICMA 2022 में लॉन्च किया है. अपना पहला इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर पेश किया है। इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता हॉर्विन (Horwin) ने अपने इस ईवी स्कुटर का नाम Senmenti 0 रखा है।
हॉर्विन की यह इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर बहुत ही खास होने वाला है. इस स्कूटर का डिजाइन, बैटरी ,फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और पावरट्रेन अन्य सभी स्कुटर बिल्कुल ही अलग है.आपको यह बता दें कि हॉरविन ग्लोबल एक ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है. इसने साल2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए चर्चा में आया था. जिसे CR6 प्रो नाम दिया गया था।
2.8 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार देगी हॉर्विन सेनमेंटी जीरो- Horwin Senmenti 0 will accelerate from 0-100kmph in 2.8 seconds
Horwin Senmenti 0 400 V आर्किटेक्चर पर बेस्ड स्कुटर है,.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का यह दावा है कि इसे महज 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.8 सेकेंड में ही 0 से 100 KM/H की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वही इसकी टॉप स्पीड की अगर बात करे तो 200 KM/H है. इसके अलावा हॉर्विन कंपनी का दावा है कि Senmenti 0 Electric Scooter – 88 KM/H की औसत गति से अधिकतम दूरी तय कर सकता है यह स्कूटी सिंगल चार्ज में 300 किमी. तक की रफ्तार भरने में सक्षम है।
स्कूटर में दिया है रेंज एक्सटेंडर फंक्शन
Horwin कंपनी का कहना है कि अगर इसकी बैटरी गिरने भी लगे तो भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. कंपनी के द्वारा इसमें रेंज एक्सटेंडर फंक्शन को भी दिया गया है, ताकि राइडर बिना संकुचित हुय आसानी से लंबी दूरी को तय कर सके। हालांकि, इस फंक्शन के इस्तेमाल से इस स्कूटर की रेंज कितनी बढ़ाई या घटाई गई है, इसका खुलासा कंपनी न अभी नहीं किया है. इसके बैटरी पैक का उपयोग पावर सोर्स के रूप में भी किया जा सकता है।
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है Senmenti 0
Senmenti 0 Electric Scooter में 30 सेंसर और कैमरों से लैस ईवी है, जो कि रियल टाइम में इंफॉर्मेशन को इकट्ठा करने में आसानी से सक्षम होगा और इसके सेफ्टी लेवल को काफी ऊपर तक ले जाएगा। इस स्कूटी में सेफ्टी के लिए ABS, एंटी-स्लिप सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कॉलिजन अलर्ट दिया गया है।
Senmenti 0 ईवी के अन्य फीचर सेनमेंटी जीरो
वहीं, अगर सेनमेंटी जीरो की अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस गो और हीटेड ग्रिप्स, हिल क्लाइम्ब असिस्ट, स्टार्ट और रिवर्स असिस्टेंस जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं. इसमें तीन राइडिंग मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड सीट, टीएफटी डिस्प्ले और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन हैं। उम्मीद है कि Horwin भारतीय बाजार में भी अपने वाहन जल्द लॉन्च करेगा।
Conclusion:- आज के इस आर्टिकल में हमने ग्लोबल Austrian Electric Motorcycle कंपनी Horwin की First Senmenti 0 Electric Scooter के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Bikes और Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें;-
PMV EaS-E: देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बुकिंग-
100 Km की रेंज देती है Moto Parilla की Tricolore Mountain Electric Bike, जानें खासियतें
UP EV Policy ; पॉलिसी क्या हैं? इससे होने वाले फायदे क्या है, और क्यों है यह जरूरी?
New Electric Car नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान ? इन 4 तरीकों से चुनें अपना बेस्ट ऑप्शन
Royal Enfield की नई बाइक गर्दा उड़ाने को तैयार, धांसू फीचर्स वँ बेहद स्टाइलिश के साथ, जानें डिटेल्स-
Royal Enfiled ला रही है इलेक्ट्रिक बाइक की सेगमेंट, टेस्टिंग शुरू, जानें कब तक होगी लॉन्च-