Lambretta Scooter G350 क्लासिक रेट्रो-स्टाइल वाली स्कूटर है, जो कि 330.1 cc सिंगल-सिलेंडर औऱ 4-वाल्व के पेट्रोल इंजन पर चलता है।
Lambretta व्हिकल कंपनी भारत में दोपहिया वाहनों के लिये अपने ग्राहकों के बीच में काफी लोकप्रिय ब्रांड था।लेकिन धीरे धीरे यह स्कुटर भारतीय सड़कों से पूरी तरह से गायब हो गया, परन्तु अब यह दो पहिया वाहन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- Lambretta इलेक्ट्रिक स्कुटर के जरिये भारतीय सड़को पर पुनः वापसी करने की योजना बना रहा है.आपको बता दें कि ये इटालियन स्कूटी ब्रांड बर्ड मोबिलिटी के साथ मिलकर इंडियन मार्केट में वापसी करने जा रहा है।
Image credit & Design by- Canva |
Lambretta ईवी कंपनी ने 300cc सेगमेंट के दो नयी स्कूटर को पेश करने की घोषणा की है. उन दोनों स्कूटर का लुक बेहद ही धांसू औऱ क्लासिक तथा आधुनिक भी है. जिसे देख आप यहीं कहेंगे कि इससे शानदार स्कुटी कोई हो ही नहीं सकता है. हालांकि इन दोनों स्कूटरों में जहां G350 Scooter क्लासिक लुक के साथ आता है, तो वहीं X300 Scooter का लुक फ्यूचरिस्टिक अंदाज में दिखता है।
फिर भी इन दोनों स्कूटर की डिजाइन कुछ ऐसी है जिसे किसी भी यूजर्स को लुभा आसानी से सकता है.इन दोनों स्कुटर में आपको एबीएस डिस्क ब्रेक, बेहतर सस्पेंशन एलईडी लाइटिंग ,आर्म लिंकेज जैसी आधुनिक सुविधाएं से लैस फीचर्स देखने को मिलता हैं.खास बात यह है कि G350 Scooter में रेट्रो अपील के साथ आधुनिक TFT डिस्प्ले भी मिलता है, वहीं फ्यूचरिस्टिक वँ शार्प X300 Scooter में सेमी-डिजिटल डिस्प्ले देखन को मिलता है।
लैंब्रेटा जी350 स्कूटर- Lambretta G350 Scooter
नई लैंब्रेटा जी350 स्कुटी की अगर हम बात करें, तो यह क्लासिक रेट्रो-स्टाइल वाली स्कूटर है, जो कि 330.1 cc सिंगल-सिलेंडर वँ 4-वाल्व पेट्रोल इंजन पर ही चलता है। यह स्कुटर आपको 27 bhp ,7500 RPM वँ 27 NM 6250 bhp पावर जनरेट करता है. इस स्कूटर में आप को 9.5 लीटर का एक बड़ा सा फ्यूल टैंक भी है. और इस दो पहिया स्कुटी का कुल वजन 173 किग्र. है।
वही अगर हम इस स्कुटर की अगर फीचर्स की बात करें, तो कंपनी 3ने इसमें USB फोन चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं देखने को मिलती हैं. इसके अलावा इसमें सुंदर वँ क्लासिक लैंब्रेटा ब्रांडिंग भी शामिल है। इसको मिलानो के डिजाइन में बनाया गया है तथा Lambretta G350 Scooter खूबसूरत कलर में भी आता है,जिसमें ब्लैक वाला सबसे शानदार दिखता है।
लैंब्रेटा X300 स्कूटर- Lambretta X300 Scooter
नयी लैंब्रेटा X300 स्कूटर कई आधुनिक डिजाइन से लैस स्कुटी है.जिसमें आपको 275 CC वाला सिंगल-सिलेंडर, वँ 4-वाल्व पेट्रोल इंजन है, जो कि 24.8 bhp , 8250 RPM तथा 24.5 NM, 6250 RPM पावर को जनरेट करता है. हालांकि इस स्कुटर में थोड़ा छोटा सा- 7 लीटर का ही फ्यूल टैंक है. और इस स्कुटी का कुल वजन 165 किलोग्राम ही है।
G350 स्कुटर की तरह ही इस स्कूटर में भी 12 इंच के व्हील शामिल हैं.इसमें आपको एलईडी इंडिकेटर के साथ -साथ- एलईडी टेल-लाइट भी कंपनी देती हैं.जिसकी टेल -लाइट्स थोड़ा सा बड़ी है.साथ ही इसमें आपको बहुत ही कम क्रोम ट्रीटमेंट मिलता है. X300 4 स्कुटर आपको फ्यूचरिस्टिक शेड्स में ही आता है जिसमें डार्क ग्रीन सीट देखने को मिलती है. वहीं सिल्वर शेड तथा व्हाइट शेड में आपको सिल्वर पहिया देखने को मिलते हैं, हालांकि ग्रीन शेड वँ ब्लैक शेड में आपको ब्लैक पहिया मिलते हैं।
Lambretta Scooter की अगर भारत में हम लॉन्च की अगर बात करें, तो इसे इसी साल 2023 में ही लांच करने की पूरी उम्मीद है. यह एक बेहतर इंजन क्षमता वँ परफॉर्मेंस वाली एक शानदार स्कुटर हैं जिसे आप भारत का सबसे सुंदर वँ लोकप्रिय स्कुटर भी कह सकते हैं. इस स्कुटर की कीमत की खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही होने की सम्भवना हैं. जिसकी कीमत भी बहुत ही अधिक रहने वाली हैं।
Conclusion:-
Lambretta Scooter द्वारा भारत में लांच किए जाने वाले टॉप टू इलेक्ट्रिक स्कूटर Lambretta X300 Scooter औऱ Lambretta Scooter G350 के बारे में हमने जानकारी प्राप्त किया है जो देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कुटर में से एक होने वाला हैं जो किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।
अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।
- Avon E Plus प्राइस,फीचर्स ,रेंज, स्पेसिफिकेशन | Avon E Plus price,feature, Range specification
- हीरो मोटोकॉर्प का फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | Hero Vida electric scooter V1 Pro, V1 Plus
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 | PM Mudra Loan | Benefits, Eligibility
- 10 Best Electric Bikes in India 2023 | भारत में उपलब्ध टॉप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक