पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना कारोबार शुरू करने के लिए आवेदक को 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का ऋण यानी PM Mudra Loan के तहत ही प्रदान किया जायेगा।
PM Mudra Yojana Online Apply 2023: दोस्तो नमस्कार,आज हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं. कि प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही पीएम मुद्रा योजना लोन क्या है मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले सकते हैं पीएम मुद्रा लोन लेने की योग्यता क्या हैं मुद्रा लोन कौन ले सकता है जैसे जरूरी बातों को आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानेंगे.
पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा की गयी थीं। जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के जरिये देश के आमजनता को SME औऱ MSME हेतु आवश्यक ऋण प्रदान करना है.पीएम मुद्रा लोन लाभार्थियों के श्रेणी के अनुसार ही ऋण दिया जाता है. PM Mudra Loan अधिकतम किसी भी कारोबारि को 10 लाख रूपये तक का ही ऋण प्रदान किया जाता हैं. इसके अलावा सभी व्यापारियों औऱ उद्यमियों को भी यह ऋण प्रदान किया जाएगा जो कि अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं. यानी कि जिनका पहले से ही कोई बिजनेस हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना –Pradhan Mantri Yojana kaise le 2023-PM Mudra Loan
तो आइए जानते हैं आज हम इस आर्टिकल के जरिये से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 से जुडी सभी प्रकार की जानकारी को हम साझा करेंगे। PM Mudra Loan | Benefits, Eligibility, Online Apply in 2023 | PMMY online Application | से जुडी हुई अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना-Pradhan Mantri Loan Yojana
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023– यहाँ पर MUDRA का फुल फ्रॉम नाम माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी है.जो एक लोन स्कीम हैं, जिसे भारत सरकार के द्वारा पहल किया जाता है वैसे व्यक्ति जिन्हें अपना सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करना है उन्हें यह ऋण प्रदान किया जाता है PMMY योजन्ना के तहत तीन प्रकार का ऋण प्रदान किया जाता है. PM Mudra Loan को लेने के लिए आवेदक को किसी लोन संस्थान या बैंकों में किसी भी सिक्योरटी को जमा करने की जरूरत नहीं होती है।
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करते हैं तो आपको उस ऋण का भुगतान 5 साल तक आसानी से कर सकते है.अर्थात बैंक आपको ऋण भुगतान करने की आविधि 5 साल तक का हैं. वैसे देश के कोई भी नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे कही अधिक है और वह व्यक्ति अपना बिजनेस व्यवसाय शुरू करना चाहता है या पुराने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तो बैंक आपकी श्रेणी के अनुसार ऋण दे सकती हैं. भारत सरकार के द्वारा सूक्ष्म वँ लघु औऱ माध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा मुद्रा लोन योजना को चलाई जा रही है।
- इन्हें भी पढ़े;-National Parks of Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश पर्यटन यात्रा के दौरान करें, राष्ट्रीय उद्यान वं वन्यजीव अभ्यारण का सैर-
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023
योजना का नाम – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन
योजना वर्ष- 2023
योजना शुरू की गयी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा योजना शुरू करने का वर्ष- 8 अप्रैल 2015
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ऋण राशि- 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक
प्रोसेसिंग फ़ीस – शून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%,बैंक/ लोन संस्थान पर निर्भर करती है
लाभार्थी – देश के लोग
मुद्रा लोन के तीन प्रकार हैं – शिशु, किशोर वँ तरुण
उद्देश्य – लोन प्रदान करना
भुगतान करने की अवधि – 12 माह से 5 वर्ष तक
लाभ – स्वरोजगार को बढ़ावा
पीएम मुद्रा लोन के ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.mudra.org.in/
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य
PMMY योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है कि स्वरोजगार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना। हमारे देश में आमतौर पर यह देखा जाता है कि बहुत सारे लोग है जो खुद का बिजनेस स्टेटर्ट करना चाहते हैं लेकिन वितीय सहायता नही होने के कारण वे अपना नया व्यासाय शुरू ही नही कर पाते हैं. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन सभी छोटे बड़े उद्यमियों की समस्याओं को खत्म करने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना को लाया हैं जिस का मुख्य उद्देश्य छोटे वँ मझोले कारोबारी को बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा उन सभी नागरिकों को ऋण प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में
अगर आपने कभी बैंक से लोन लिया हो या फिर लेने का प्रयास किये हो,तो आपको यह ज्ञात होगा कि किसी बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को कई तरह की फोर्मिलिटिस को पूरा करना होता है. हालांकि पीएम मुद्रा योजना के तहत आपको आसान प्रकिया से ऋण प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन योजना के अंतर्गत आपको शिशु किशोर औऱ तरुण श्रेणी के अंतर्गत बैंक और वित्तिय संस्थाओं से आप ऋण प्राप्त कर सकते है इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत वैसे सभी व्यक्तियों को भी अपना नए कारोबार शुरू करने का सु-अवसर मिलेगा जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपना बिजनेस शुरू नही करने पा रहे हैं।
पीएम मुद्रा लोन योजना के प्रकार
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को केंद्र सरकार द्वारा तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. PM mudra loan का निम्न प्रकार कुछ इस प्रकार है।
शिशु लोन: शिशु लोन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा उस लाभार्थियों को महज 50 हजार रूपये तक ही ऋण आवंटित किया जाता हैं. यह लोन उन लाभार्थियों के लिए है जो अपने प्राइमरी लेवल पर बिजनेस शुरू करने वाले हैं यानी कि वैसे व्यक्ति जिन्हें नए व्यासाय को शुरू करने के लिए कम पैसो की जरूरत है।
किशोर लोन: इस लोन के तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक व्यक्ति को ऋण आवंटित किया जायेगा।
किशोर लोन के श्रेणी में वैसे उधमियों आते हैं जो अपना व्यवसाय पहले से ही शुरू कर चुके हैं और अपने उधमी को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त धन चाहते हैं।
तरुण लोन: तरुण लोन के अंतर्गत व्यक्ति को व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये से 10 लाख रूपये तक ऋण प्राप्त कर सकते है.यह लोन व्यापारी अपेक्षित पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति को ही दिया जाता है. है, यह ऋण आवेदन करने वाले को 10 लाख रुपए तक ऋण मिल सकेगा।
महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत देश के महिलाओं को भी अपना व्यासाय शुरू करने के लिए ऋण दिया जाता हैं. महिला व्यापारियों को इस योजना के तहत कम ब्याज दर पर कोलैटरल- फ्री बिज़नेस लोन दिया जाता हैं.इसके तहत बैंक, एनबीएफसी वँ माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस महिला व्यापारियों को यह ऋण दिया जाता हैंइस योजना के तहत महिला उद्यमियों को 10 लाख रूपये तक ऋण 5 साल की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।
PMMY (पीएमएमवाई ) के लाभार्थी
पीएमएमवाई के तहत निम्नलिखित लाभार्थियों को यह ऋण प्रदान किया जायेगा। पीएमएमवाई लाभार्थी निम्न हैं जो कि लोन लेने के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
सोल प्रोपराइटर
सर्विस सेक्टर की कंपनियां
पार्टनरशिप
माइक्रो उद्योग
ट्रकों के मालिक
मरम्मत की दुकानें
खाने से संबंधित व्यापार
माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
विक्रेता
PM Mudra Loan Business (mudra loan)
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत उद्यमी को निम्न ही व्यासाय या बिजनेस शुरू करने होंगे जो कि नीचे दिए गए हैं- जिसके लिए आपको ऋण प्रदान किया जायेगा।
लघु विनिर्माण उद्यम (Small Manufacturing Enterprises)
दुकानदार (shopkeeper)
फल एवं सब्जी विक्रेता (fruit and vegetable seller)
कारीगर/ शिल्पी (Artisan / Craftsman)
”कृषि से जुड़ी गतिविधियां’,
अर्थात मत्स्य पालन
मधुमक्खी पालन
मुर्गी पालन,
पशुधन पालन
वर्गीकरण
छंटाई
कृषि उद्योग एकत्रीकरण
डेयरी, मत्स्य पालन
कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
- अन्य भी पढ़ें:-India Best Tourist Places: भारत के ये 12 पर्यटन स्थल देंगे पैसा वसूल Trip का भरपूर मज़ा-
- Offers: सिर्फ ₹3,008 के EMI पर घर लाएं, 170km रेंज वाला ये Odysse Hawk Electric Scooter!
- MP Free Laptop Yojana क्या है?
PMMY मुद्रा कार्ड-PM Mudra Loan Card
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को एक खास प्रकार की सुविधा प्रदान किया जाता है. PMMY मुद्रा कार्ड के अनुसार मुद्रा लोन लेने के लिए आपकों Mudra Card दिया जा सकता है। PMMY मुद्रा कार्ड का उपयोग आप एटीएम डेबिट कार्ड (ATM Card )के जैसे कर सकते है. मुद्रा कार्ड के साथ-साथ लाभार्थियों को एक पासवर्ड भी प्रदान किया जाता है. इस कार्ड से आप अपनी खर्च के हिसाब से ATM Card से पैसे भी निकाल सकते है।
पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ
PM Mudra Loan के तहत उन सभी जरूरत मंद नागरिकों को अपना नए व्यवसाय शुरू करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. जो कि खुद का लघु या मझोले बिजनेस शुरू करना चाहते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत देश में स्वरोजगार तेजी से बढ़ेंगे। और लोगों को नए बिजनेन स्थापित होने का अवसर मिलेगा।
टर्म लोन वँ वर्किंग कैपिटल लोन तथा ओवरड्राफ्ट जैसे सुविधाओं को योजना के रूप में आप उपयोग कर सकते हैं.
सभी जरूरत मंद आमलोग आत्मनिर्भर वँ सशक्त बन सकता है.
नॉन- फार्म एंटरप्राइज़े अर्थात स्मॉल वँ माइक्रो फर्म मुद्रा लोन को भी आप पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत प्राप्त किया जा सकता है।
PM Mudra Loan आपको बगैर गारंटी के ही मिल सकता है.यानी कि इस योजना के तहत नागरिकों को ऋण के बदले किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी को जमा करने की जरूरत नहीं है।
Pm mudra loan लेने वाले लाभार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है।
आपके द्वारा ऋण भुगतान करने की अवधि 5 वर्ष का हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर इस लोन जी आविधि औऱ 5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत सभी लाभार्थियों को उनके जरूरत के हिसाब से मुद्रा कार्ड की सुविधा भी दी जाती हैं. ताकि लाभार्थी अपने जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसे निकाल सके।
नए कारोबारियों और व्यापारियों को व्यासाय स्थापित करने के लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
महिला कारोबारियों को mudra loan के तहत ब्याज दरों में एक विशेष रूप से छूट प्रदान की जाती हैं।
ऋण देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में शामिल बैंकों की सूची
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत निम्नलिखित बैंको से आप अपने व्यापार को स्थापना करने के लिए ऋण के लिए आप आवेदन कर सकते है नीचे निम्न बैंकों का सूची दी गई है।
क्र संख्या — ऋण देने वाले बैंको के नाम–
1.आंध्र बैंक
2.इलाहाबाद बैंक
3.कॉरपोरेशन बैंक
4.पंजाब एंड सिंध बैंक
5.सिंडिकेट बैंक
6.बैंक ऑफ महाराष्ट्र
7.देना बैंक
8.पंजाब नेशनल बैंक
9.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
10.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
11.कर्नाटक बैंक
12.आईडीबीआई बैंक
13.j&k बैंक
14.आईसीआईसीआई बैंक
15.बैंक ऑफ इंडिया
16.तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
17.एक्सिस बैंक
18.इंडियन बैंक
19.केनरा बैंक
20.यूको बैंके
21.फेडरल बैंक
22.एचडीएफसी बैंक
23.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
24.कोटक महिंद्रा बैंक
25.सरस्वत बैंक
26.बैंक ऑफ़ बरोदा
27.इंडियन ओवरसीज बैंक
28.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना-PMMY हेतु पात्रता
PM Mudra Loan योजना के तहत पात्रता कुछ इस प्रकार से निम्न दी गयी है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन केवल उन्हीं व्यक्ति को मिलता है जो व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाले हैं या फिर वैसे व्यक्ति जो अपने बिजनेस बढ़ावा देना चाहते हैं।
आवेदन करने वाले लाभार्थी की आयु सिमा 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक के लिए ऋण लेने के लिए आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।
मुद्रा -शिशु लोन – के तहत 50,000 रुपये तक के लिये लोन के लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
किशोर लोन के तहत 50,000 से लेकर आप 5,00,000 रूपये तक ऋण के लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
तरुण लोन के तहत–500,000 से लेकर 10,00,000 रूपये तक ऋण के लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
- अन्य भी पढ़ें;-Top 10 Electric Scooter: सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देने वाले टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड है शानदार
पीएमएमवाई आवेदन हेतु दस्तावेज-
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए प्रमुख डोकोमेंट्स जरूरत होती हैं. जो नीचे दिए गए हैं-
आधार कार्ड
स्थायी निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
जन्म-प्रमाण पत्र
बिजनेस से रिलेटेड प्रमाण पत्र वं स्थापना प्रमाण पत्र
बीते तीन वर्षों की बैलेंस शीट का पूरा विवरण
पासपोर्ट साइज फोटो
Income Tax Returns वँ Self tax Returns
लाभार्थी पूर्व में किसी भी बैंक से डिफॉल्टेर घोषित नहीं होना चाहिए।
पीएम मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
प्रधानमंत्री लोन मुद्रा योजना के तहत लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्न तरह से आप कर सकते हैं. जो निचे दिए गए हैं-
Pradhan Mantri Mudra Loan की Scheme को Online Application Form भरने के लिए आप इस आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर आपको विजिट करें।
सबसे पहले होम पेज में जाकर pm Mudra Loan के विकल्प में आप apply now पर क्लिक करें।
जिसके बाद आप अगले पेज में New Registration का एक फॉर्म प्राप्त होगा।
जहां पर आपको New Entrepreneur ,Self Employed Professional औऱ Existing Entrepreneur के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
उसके बाद आप इन तीनों में से किसी एक पर पंजीकरण करने के लिए ,दिए गए उन विकल्प में से किसी कैटिगिरी का चयन करें।
उसके बाद आपको फॉर्म में दी गयी जानकारी को फील करना होगा जैसे कि -Name of Applicant,mail id mobile number etc.
इन तमाम जानकारी को भरने के बाद आप generate otp के ऑप्शन पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपके मोबाइल में प्राप्त एक ओटीपी no. संख्या को वेरिफाई करें।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको apply करने के लिए एक फॉर्म प्राप्त होगा।
उस आवेदन में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरणों दर्ज करें ,और साथ ही आप अपनी ऑल दस्तावेजों सबमिट करें।
इतना करते ही आपका प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन पूरी तरह से भरी जा चुकी हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें।
pm Mudra Loan योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में सम्पर्क करना होगा।
बैंक शाखा में बैंक अधिकारी से संपर्क करने के बाद आप उनसे एक ऋण आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें।
आवेदन फ्रॉम में दिए गए सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करे।
उस आवेदन फ्रॉम के साथ आप अपनी सभी आवश्यक डोकोमेंट्स के टू कॉपी पेज को सलग्न करें।
और उसके बाद आवेदन फॉम्र को बैंक शाखा में ही जमा करा दे।
उसके बाद बैंक के अधिकारी आवेदन पत्र की जांच कर, आपकी जरूरत के हिसाब से ऋण राशि प्रदान की जाएगी।
और इस प्रकार से आपका pm mudra loan ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी पूरा हुए।
State Toll Free Numbers for PMMY
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर योजना से जुडी हुई सभी राज्यवार हेल्पलाइन नंबर की सूची नीचे दिए गए हैं-
pm Mudra Loan helpline number-
Name of State/U. – TToll Free no.
ANDAMAN & NICOBAR – 180034545452
ANDHRA PRADESH- 180042515253 ARUNACHAL PRADESH – 180034539884 ASSAM-180034539885
BIHAR – 180034561956
CHANDIGARH- 180018043837
JAMMU & KASHMIR- 180018070878 JHARKHAND – 1800 3456 5769
KERALA- 18004251122210
MADHYA PRADESH- 1800233403512 LAKSHADWEEP- 0484-236909013 KARNATAKA-18004259777714
HIMACHAL PRADESH- 1800180222215 HARYANA-1800180222216
GUJARAT- 1800233894417
GOA- 1800233320218
DAMAN & DIU- 1800233894419
DADRA &NAGAR HAVELI – 1800233894420
MAHARASHTRA- 1800102263621 CHHATTISGARH- 1800233435822 MANIPUR-1800345398823
MEGHALAYA- 1800345398824
MIZORAM – 1800345398825
NAGALAND- 1800345398826
NCT OF DELHI – 1800180012427
RAJASTHAN- 1800180654628
SIKKIM- 1800345398829
TRIPURA- 1800345334430
UTTAR PRADESH- 1800102778831 UTTARAKHAND- 1800180416732
TELANGANA- 1800425893333
NAGALAND-1800345398834
ORISSA-1800345655135
PUDUCHERRY-1800425001636
PUNJAB- 1800180222237
TAMIL NADU- 1800425164638
UTTARAKHAND-1800180416739
WEST BENGAL- 18003453344
Conclusion:-
आज का यह लेख हमनें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना वँ पीएम मुद्रा योजना लोन के विषय में था। आपको PM Mudra Loan की यह जानकारी कैसे लगा आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपना विचार रखे।अगर आप को भी भारत सरकार के किसी भी योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें अवश्य ही बताये।
धन्यवाद।।
और भी पढ़ें;-
1 thought on “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 | PM Mudra Loan | Benefits, Eligibility, Online Apply | PMMY Application”