461 किलोमीटर की शानदार रेंज और 170 किलोमीटर की टॉप स्पीड देने वाली Opel Astra Electric Car
क्या आप एक लंबा रेंज ऑफर करने वाला इलेक्ट्रिक कार की तलाश में है जो एक धांसू लुक के साथ शानदार फिर्चस भी प्रोवाइड कराता हो। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। जर्मन की इलेक्ट्रिक व्हिलक्स कंपनी Opel ने एक New Astra Electric Car को मार्केट में लॉन्च किया हैं. यह ईवी हैचबैक और वैगन बॉडी के स्टाइल में आपको उपलब्ध है वही इसकी रेंज भी 416 किलोमीटर की रहने वाली हैं।तथा यह लुक में बेहद ही धांसू हैं जिसे आप तस्वीरों में देख जान सकते इसके बारे में…
Opel Astra Electric Car का डिजाइन
Opel कंपनी ने न्यू Astra Electric कार को EMP2 प्लेटफॉर्म पर बनाया है जिसमें आपको एक लंबा बोनट, मैट्रिक्स LED हेडलैंप, संकरा ब्लैक-आउट ग्रिल और एक बड़ा सा एयर वेंट भी शामिल है वहीं इस इलेक्ट्रिक कार के किनारों पर एक ब्लैक-आउट बी-पिलर्स,रेकड विंडस्क्रीन, शार्क-फिन एंटीना, ORVM और डिजाइनर वील्स हैं इन सभी के आलवा आपको विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेल लाइट्स भी इस कार के पिछले भाग में देखने को मिल जाएंगे जो इसे एडवांस और शानदार लुक प्रदान करता है।
Opel Astra Electric की रेंज औऱ मोटर
Astra Electric car की टॉप स्पीड की अगर बात करें तो वह 170 किमी/घंटा है कंपनी इसमें एक 54kWh का बैटरी पैक भी दिया है जो इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट हैं. इसमें लगा हुआ मोटर 156hp की पावर तथा 270 Nm का पीक पॉवर टॉर्क को जनरेट करता है यह एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 416km तक का रेंज प्रदान करता है.
Opel Astra Electric का इंटीरियर
Opel कंपनी के इस एस्ट्रा इलेक्ट्रिक इंटीरियर की अगर बात करें तो इसमें एक ब्लैक-आउट केबिन दिया गया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग वील,आर्मरेस्ट के साथ-साथ इसमें फ्लैट-बॉटम, सेंटर कंसोल और हेड-अप डिस्प्ले जैसी कई खासियत शामिल है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Avon E Plus प्राइस,फीचर्स ,रेंज, स्पेसिफिकेशन | Avon E Plus price,feature, Range specification
- हीरो मोटोकॉर्प का फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | Hero Vida electric scooter V1 Pro, V1 Plus
Opel Astra Electric Car के फीचर्स
Astra Electric में कंपनी ने 10 इंच का एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10 इंच का ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया है जिसके साथ आपको कंपनी से लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स का भी सपोर्ट मिलता है इन सभी के अलावा कंपनी हैचबैक में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग और 360-डिग्री-व्यू कैमरा भी दिया है।
Opel Astra Electric की कीमत
Opel Astra Electric Car की कीमत को लेकर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नही किया है लेकिन यूरोप में इसकी शुरूआती कीमत €35,800 (लगभग 30.3 लाख रुपये) के साथ लॉन्च किया गया है और इसीलिए ऐसा रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि 35 लाख रुपए तक कीमत भारत में भी रह सकती है अगर लांच होता है तो. हालांकि यह कार भारतीय बाजार में डेब्यू करेगा या नहीं इसकी कोई गरंटी नहीं है।
Do I need a special outlet for an Electric Car,क्या मुझे इलेक्ट्रिक कार के लिए विशेष आउटलेट की आवश्यकता है,
इस प्रश्न का उत्तर हाँ और नहीं भी हैं क्योंकि अगर आप शहर में अथवा किसी अपेटरमेंट मे रहते हैं तो वहां आपको अलग से विशेष आउटलेट की जरूरत नहीं पड़ेगा।लेकिन आप गांव या चार्जिंग स्टेशन से दूर रहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको एक विशेष आउटलेट की आवश्यकता पड़ती हैं जिससे कि आपको चार्ज करने में कोई परेशानी नही हो।
और भी पढ़ें-
भारत में लॉन्च हुई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार,जो सिंगल चार्ज पर देती हैं 500 किमी से अधिक रेंज
Rimac Nevera; ये हैं दुनिया की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार, 412 KMPH की टॉप स्पीड जाने
भारतीय मार्केट में बिकने वाली 4 बेस्ट Electric Bikes की लिस्ट, जानिए क्या है कीमत और रेंज