Okinawa Okhi Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का निर्माण करने वाली ओकिनावा कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 है इस Okinawa Okhi 90 ई-स्कूटी इसके आकर्षक डिज़ाइन तथा अधिक ड्राइव रेंज वँ धांसू लुक के लिए लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने बहुत ही दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है.
वहीं ओकिनावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ कई सारे एडवांस फीचर्स को भी ऑफर कर रही है हम आपको यह बता दें कि इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ईवी सेगमेंट में सबसे बड़ी अलॉय व्हील को दिए गए हैं, आज हम आपको इस लेख में Okinawa कंपनी की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानेंगे।
Okinawa Okhi 90 के बैटरी पैक तथा रेंज की डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 72 V, 50 Ah क्षमता वाली एक लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया है. इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 3800 W का पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया है,वहीं अगर हम इसमें लगे बैटरी की चार्जिंग की यदि बात करें तो, इसकी बैटरी 0 से 80 फिसड्डी तक चार्ज होने में करीब 1 घंटे का वक्त लगता है।
वहीं अगर हम इसके रेंज की बात करें तो Okinawa Okhi 90 Electric Scooter को एक बार फुल चार्ज कर देने पर यह 160 किलोमीटर तक रेंज दे सकती हैं. वहीं यह Electric Scooter आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देने में सक्षम है।कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम को दिया है वही बेहतर सेफ्टी के लिए फ्रंट साइड तथा रियर साइड दोनों व्हील में ही डिस्क ब्रेक को दिया है. इसके साथ- साथ कंपनी ने ई-एबीएस सिस्टम को भी दिया है।
- औऱ भी पढ़ें:-Pure EV Etryst 350 सिंगल चार्ज पर देती हैं 140 Km की धांसू रेंज!
- UP में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर नहीं देना होगा रोड-टैक्स वँ रजिस्ट्रेशन फीस
Okinawa Okhi 90 के आधुनिक फीचर्स
इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने आपको 16 इंच का अलॉय व्हील दिया है, ये अपने ईवी सेगमेंट में पहली ऐसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कंपनी 16 इंच का अलॉय व्हील को शामिल किया है. इसके साथ- साथ ही कंपनी ने डिजिटली इंफॉर्मेटिव स्पीडोमीटर,ऑटोमेटिक की लॉकिंग सिस्टम, कीलेस रिमोट स्टार्ट, डिटेल्ड बैटरी वोल्टेज इंफॉर्मेशन,पार्किंग मोड,
फाइंड माय डिवाइस,रियर टाइम एसेट ट्रेकिंग, ड्राइवर बिहेवियर औऱ एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलता है.
Okinawa Okhi Electric Scooter Price
Okinawa Okhi इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 1,21,866 रुपये ही रखी है। वहीं जिसे आप मात्र 5,577 रुपये की एक आसान EMI प्लान पर ही खरीद सकते है।
इन्हें भी पढ़ें;-