क्या आप भी माउंटेन इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो इंतजार अब खत्म होने का समय आ गया है. क्योंकि इटली का बेस्ड ऑटो कंपनी Moto Parilla ने Latest Electric Mountain Bike Tricolore के नाम से लॉन्च किया है. जिसे काफी शानदार डिजाइन में बाजार में उतारने वाली हैं. जो की अन्य सभी बाइक से भी अनूठे है, यह ई-बाइक आपको कुछ हद तक सीधे रूप से साई-फाई मूवी से बाहर आई हुई बाइक की तरह ही दिखाई देती हैं.
Image Create & Design by:- Canva |
ट्राईकलर माउंटेन इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड और रेंज Speed and Range of Tricolore Mountain Electric Bike
Tricolore E-Bike की अगर टॉप हाई स्पीड की अगर बात करें तो इसकी स्पीड 15.5mph यानी 25km/h हैं. इसके अलावा इस कंपनी का यह भी दावा है कि यह 62 मील यानी लगभग 100 किलोमीटर की असिस्टेड रेंज को निकालने में भी पूरी तरह से सक्षम है।
इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक Tricolore की फ़ीचर- Electric Mountain Bike Tricolore Feature
Moto Parilla की E-Bike Tricolore अगर विशेषता की हम बात करें तो इसमें कई तरह के एडवांस फीचर्स दिए गए हैं यह इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक कार्बन फाइबर सीट पोस्ट के साथ आती है, जिसे चेसिस से बिल्कुल ही अलग की गई है जिससे इस साइकिल का पिछला भाग हवा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, बाइक में 12-स्पीड की ट्रांसमिशन और हाइड्रोलिक ब्रेक दिया गया हैं तो वहीं इसकी हेड लाइट को फ्रेम में फिट किया गया है,
हालांकि इस हेड लाइट एरिया के केबल्स को अंदर ही अंदर कनेक्ट किया गया है. जिससे कि इस ई-बाइक का डिजाइन काफी शानदार और साफ-सुथरा दिखाई दे सके.
Tricolore ई-बाइक का वजन मात 21kg है और इसमें एक 250W Poloni E-P3+MX मोटर है, जो 600W पावर और 90Nm टार्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है, इसके अलावा कंपनी इस में एक 800Wh क्षमता का एक बैटरी पैक भी देती हैं. जिसे एक बार फूल चार्ज कर देने के बाद, यह ई-बाइक 100 किलोमीटर की मैक्सिमम असिस्टेड रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किमी प्रति घंटा है।
माउंटेन इलेक्ट्रिक बाइक Tricolore की कीमत- Tricolore Mountain Electric Bike Price
लेटेस्ट माउंटेन इलेक्ट्रिक बाइक Tricolore को बनाने वाली कंपनी Moto Parilla ने फिलहाल इस ई-बाइक की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन ऐसा उम्मीद है कि रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 जनवरी माह आने के समय इसकी लॉन्च होने की डेट और इस बाइक की कीमत का खुलासा हो सकती हैं।
Conclusion:- आज के इस आर्टिकल में हमने Electric Mountain Bike Motorcycle के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Mountain Bikes और Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-
- PMV EaS-E: देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बुकिंग-
- Okaya Faast F2B Electric Scooter की कीमत के साथ टॉप स्पीड और फीचर्स रेंज 85 km, जानें…
- UP EV Policy ; पॉलिसी क्या हैं? इससे होने वाले फायदे क्या है, और क्यों है यह जरूरी?
- New Electric Car नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान ? इन 4 तरीकों से चुनें अपना बेस्ट ऑप्शन
- Royal Enfield की नई बाइक गर्दा उड़ाने को तैयार, धांसू फीचर्स वँ बेहद स्टाइलिश के साथ, जानें डिटेल्स-
- Royal Enfiled ला रही है इलेक्ट्रिक बाइक की सेगमेंट, टेस्टिंग शुरू, जानें कब तक होगी लॉन्च-