10 Best Electric Bikes in India 2023 | भारत में उपलब्ध टॉप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक

Best Electric Bikes in India 2023: नए साल में क्या आप अपने लिए एक नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही हैं जैसा  कि हम सब जानते हैं कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें सबको परेशान कर रखा है और इसीलिए लोग अब ईवी वाहनो की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. खासकर इलेक्ट्रिक बाइकस औऱ इलेक्ट्रिक स्कुटी की तरफ भारत में भी धीरे -धीरे लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।

 Best Electric Bikes in India
Best Electric Bikes in India
Image Credit & Design by- Canva

आमलोग अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी काफी पसंद कर रहे है.जिसका मुख्य कारण है इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली एक्स्ट्रा मेटेंट्स खर्च में कमी,शानदार रेंज औऱ बेहतरीन फीचर्स लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा सरकार द्वारा ई-बाइक्स के खरीद पर छूट के साथ सब्सिडी देने का भी प्रवधान हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए साल 2023 में भारत में उपलब्ध 10 Top Electric Bikes in India 2023 की एक लिस्ट तैयार कर के लाये है जिसकी बिक्री 2022 में खूब हुई।

तो आइए जानते हैं बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में – जिसकी माइलेज, रफ्तार, रंग औऱ कीमत आपके बजट के लायक हो, लेकिन उससे पहले हम इन बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स के क्राइटेरिया के बारे में जान लेते हैं.

 

Criteria for Best Electric Bikes

बेहतरीन Best Electric Motorcycle की लिस्ट बनाने से पूर्व हमने कुछ Criteria को तय कर रखे है. औऱ उसी क्राइटेरिया के आधार पर हमने 2023 में भारत की बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक कौन-कौन सी है उसे तय किया है.जिसको हमने उसी क्राइटेरिया के आधार पर निचे दिए है।

Range/Milage

Top Speed

Motor Power

Battery Capacity

Price

Range of Electric Motorcycle 

Auto Expo Bikes 2023 :भारत के अच्छे इलेक्ट्रिक बाइक्स 2023 के लिस्ट की सूची तैयार करने के लिए हमने इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज न्यूनतम 100 KM/Charge रखा हैं. क्योंकि किसी भी मोटरसायकिल के लिए इतनी रेंज एक नार्मल बात सी हो गई है, यानी कि Day to Day Life तथा इंटरसिटी औऱ ट्रैवेलिंग, मार्केटिंग के लिए पर्याप्त है।

Top Speed of Electric Motorcycle 

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हमने आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स की न्यूनतम टॉप स्पीड को 80 Kmph रखा है।क्योंकि इस स्पीड को किसी भी मोटरसायकिल का एक  एक आइडियल स्पीड कहा जाता है जो किसी भी बायर्स के रोजाना सफर वँ इंटरसिटी सफर के लिए बेहतरीन है। हालांकि लॉन्ग टूर,ट्रैवेलिंग,शहर से शहर के लिए इससे भी कही ज्यादा स्पीड अच्छी होती हैं।

Motor Power of Electric Motorcycle 

हमने अपने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर पावर को कम से कम 3 KW ही रखा है क्योंकि आप जितना ज्यादा मोटर पावर की बाइक्स को खरीदते हैं तो वह ज्यादा स्पीड ,ज्यादा कीमत तथा गाड़ी की टार्क बनाने के लिए भी जवाबदेह होती है।

Battery Capacity of Electric Motorcycle 

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हमने बैटरी लाइफ शामिल किया है जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक की न्यूनतम बैटरी पावर कैपेसिटी 3 KWh रखी है। जिससे कि हम रोजाना सफर वँ ट्रैवेलिंग के लिए ज्यादा शक्ति तथा रेंज मिल सके

बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स इन इंडिया 2023 | Best Electric Bikes in India 2023

1. Revolt RV 400 Electric Bike

Revolt RV 400 Electric Bike
Best Electric Bikes in India
Image Credit & Design by- Canva

 

Fassest Electric Bike: वर्तमान समय में भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक्स में मोटरसायकिल बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट की Revolt Rv 400 इलेक्ट्रिक बाइक अच्छा है,फिलहाल यह बाइक इलेक्ट्रिक केटेगरी में भारत में बहुत ही लोकप्रिय बाइक हैं.जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

 

साल 2022 के सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक का सेल्स लोगों में काफी बढ़िया देखने को मिला है। जिसके अनुसार भारत में इस ई-बाइक का क्रेज काफी तेज़ी से बढ़ रहा है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो यह मोटरसायकिल सिंगल चार्ज करने पर 150 Km की रेंज देने के में सक्षम है. वही स्पीड की अगर बात करें तो 85 Kmph इसकी मैक्सिमम स्पीड हैं कंपनी ने इसमें 3.24 KWh की लिथीयम आयन बैटरी औऱ 3 KW की एक Mid Drive मोटर औऱ 5 साल की वारंटी भी दे रही है.

वही इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल की फिचर की अगर बात करें तो कंपनी इसमें आगे की तरफ Fork औऱ पीछे की ओर Mono-shock suspension देखने को मिल जाता है।

वही इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल की प्राइस की अगर बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत- 1.16 लाख रुपये है जिसमे आपको सब्सिडी का भी समावेश किया गया है।
Revolt RV 400 Electric Bike Specification

Range-150 KM
Top Speed-85 Kmph
Motor Power– 3 KW
Battery Capacity–3.24 KWh
Charging Time– 4.5 hour
Front Suspension –Fork
Rear Suspension-Mono-shock suspension
Driving Modes-Eco Mode, Normal Mode, Sports
ModePrice – 1.16 Lakh

2. Pure eTryst 350 Electric Motorcycle

इस लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर Pure ई- कंपबी की Pure eTryst Best electric Bikes को रखा है जो दिखने में पूरी तरह से नार्मल पेट्रोल बाइक की तरह ही है।

Pure eTryst बाइक के टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल सिंगल चार्ज करने पर 140 Km की चार्ज रेंज ऑफर करती हैं.
वहीं इसकी मैक्सिमम टॉप स्पीड 85 Kmph की हैं और इसमें कंपनी ने 3.5 KWh की लिथीयमआयन बैटरी पैक  के साथ साथ 4 KW पीक पावर वाली एक BLDC Hub Motor औऱ 6 साल की वारंटी भी दे रही हैं।

वही अगर इस बाइक के सस्पेंशन की मै बात करू तो आपको इसमें दोनों तरफ से ही एक Hydraulic Dual Suspension देखने को मिलता है।

Pure eTryst बाइक की प्राइस-1.55 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है।

Pure eTryst 350 Specification

Range-140 KM
Top Speed-85 Kmph
Motor Power-4 KW
Battery Capacity-3.5 KWh
Charging Time-6 hour
Front -Suspension Hydraulic

Rear – Suspension Hydraulic
Driving Modes–
Price – 1.55 Lakh

3. Odysse Electric Evoqis Electric Motorcycle

Odysse Electric Evoqis एक स्पोर्ट्स बाइक है जो दिखने में R15 बाइक जैसे दिखती हैं।

Odysse Electric बाइक के टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो यह सिंगल चार्ज करने पर करीब 140 Km की रेंज देती हैं और वही इसकी टॉप स्पीड 80 Kmph हैं कंपनी ने इसमें 4.32 KWh की लिथीयम -आयन बैटरी पैक के साथ एक 4.3 KW पीक पावर की BLDC Hub Motor को शामिल किया है।

वही इस स्पोर्ट्स बाइक के सस्पेंशन की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे की ओर Telescopic वँ पीछे की ओर Spring suspension को दिया है।

Odysse Electric Evoqis स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.72 लाख रुपये है।

Odysse Electric Evoqis Specification:-

Range-140 KM
Top Speed-80 Kmph
Motor Power-4.3 KW
Battery Capacity-4.32 KWh
Charging Time-6 hour
Front -SuspensionTelescopic
Rear -Suspension
Spring Suspension
Price-1.72 Lakh

4. Joe e bike Beast Electric Motorcycle

Joy bike कंपनी की Joe e bike Beast इलेक्ट्रिक बाइक एक स्पोर्ट बाइक है जिसको एकबार फूल चार्ज कर देने पर यह स्पोर्ट बाइक 110 Km की रेंज देती हैं. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph हैं जिसमें कम्पनी ने  72 V 72 Ah की लिथीयम-आयन बैटरी पैक वँ 5 KW पीक पावर वाली एक BLDC Hub Motor दिया है।

Joe e bike Beast इलेक्ट्रिक बाइक एक स्पोर्ट बाइक की सस्पेंशन की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे की ओर Fork औऱ पीछे की ओर Mono-shock suspension को दिया है।

Joe e bike Beast इलेक्ट्रिक बाइक एक स्पोर्ट बाइक की एक्स शोरूम प्राइस- 2.42 लाख रुपये है।

Specification of Joe e bike Beast :-

Range -110 KM
Top Speed -90 Kmph
Motor Power – 5 KW
Battery Capacity -72 V 72 Ah
Charging Time – 9 Hours
Price – 2.42 Lakh

5. Tork Kratos R Electric Motorcycle

Tork Kratos R Electric Motorcycle
Best Electric Bikes in India
Image Credit & Design by- Canva

 

Tork Kratos R Best electric Bikes दिखने में एकदम ही धांसू है,जिसे एकबार फूल चार्ज कर देने पर यह बाइक्स 180 Km की रेंज देती है वहीं इसकी 105 Kmph की  टॉप स्पीड है कम्पनी ने इसमें 4 kWh की एक लिथीयम -आयन बैटरी पैक के साथ 9 KW पीक पावर की Mid Drive Motor को भी शामिल किया है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे की ओर Hydraulic Telescopic औऱ पीछे की ओर Mono-shock suspension को दिया है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक एक्स शोरूम प्राइस 1.37 लाख रुपये है जिसमे आपको सभी सब्सिडी का भी समावेश किया गया है।

Specification of Tork Kratos R Bikes:-

Range -180 KM
Top Speed -105 Kmph
Motor Power -9 KW
Battery Capacity -4
Charging Time -9 Hours
Front Suspension- Hydraulic Telescopic Rear Suspension – Mono Shock
Price – 1.37 Lakh

6. Kabira Mobility 4000 Electric Motorcycle

Kabira Mobility 4000 इलेक्ट्रिक बाइक देश की एक सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक हैं जिसका भारतीय मार्किट में दो वैरियंट उपलब्ध है औऱ दूसरी काफी अच्छा बाइक है लेकिन उसमे ज्यादा स्पेसिफिकेशन नहीं मिलते है।

Kabira Mobility 4000 इलेक्ट्रिक बाइक को एकबार फूल चार्ज कर देने पर 150 km की रेंज देने में सक्षम हैं.
वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 Kmph हैं,तथा कंपनी ने इसमें 4.4 KWh की एक लिथीयम आयन बैटरी पैक वँ , 5 KW पीक पावर वाली BLDC Motor को शामिल किया गया है।

Kabira Mobility 4000 Best electric Bikes की एक्स शोरूम प्राइस – 1.36 लाख रुपये है।

Specification of Kabira Mobility 4000

Range – 150 KM
Top Speed – 120 Kmph
Motor Power – 5 KW
Battery Capacity – 4.4 KWh
Charging Time – 6 hour 30 minutes
Driving Modes – Eco Mode, Normal Mode, Sports
ModePrice – 1.36 Lak
h
Official Website – https://www.kabiramobility.com/

7. Oben Rorr Electric Motorcycle

Oben Rorr Electric Motorcycle
Best Electric Bikes in India
Image Credit & Design by- Canva

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक अपने शानदार लुक तथा बढ़िया रेंज के लिये पूरे देश में काफी लोकप्रिय बाइक हैं। इस बाइक को आप यदि price/specification रेश्यो की नजर से देखे तो काफी ही अच्छा है।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज करने पर यह  200 km की रेंज देने में सक्षम है.वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 Kmph हैं और इसमें कंपनी में 4.4 KWh की एक लिथीयम आयन बैटरी पैक औऱ 10 KW पीक पावर वाली IPMSM Motor को शामिल किया है।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन की अगर हम  बात करें तो कम्पनी ने इसमें आगे की ओर Telescopic वँ पीछे की ओर Mono-shock suspension को दिया है।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक एक्स शोरूम कीमत- 1.02 लाख रुपये है जिसमे आपको सभी प्रकार की सब्सिडी शामिल है।

Specification of Oben Rorr

Range – 200 KM

Top Speed – 100 Kmph

Motor Power – 10 KWattery Capacity – 4.4 KWh
Charging Time – 2 hour
Front Suspension -Telescopic

Rear Suspension – Mono-shock
Price – 1.02 Lakh

8. Evoke Urban Classic Electric Motorcycle

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक एक प्रकार का ऐसी बाइक हैं जिसमें हाइपर बाइक जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाता है.इसमें आपको बड़ी बैटरी, ज्यादा रेंज, मोटर पावर ज्यादा औऱ ज्यादा टॉप स्पीड भी सभी बेहतरीन हैं. वहीं इलेक्ट्रिक बाइक की सारी स्पेसिफिकेश में भी एकदम से extra-ordinary है।

इस बाइक के टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन की बात करू तो इसमें हमें 250 km की सिंगल चार्ज रेंज देखने को मिल जाती है। 140 Kmph की मैक्सिमम टॉप स्पीड, 10 kWh की लिथीयम आयन बैटरी, 20 KW पीक पावर वाली Hub Motor शामिल है।

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे की ओर Fork औऱ पीछे की Mono-shock suspension को दिया है।

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस- 6.50 लाख रुपये है।

Specification of Evoke Urban Classic  –

Range – 250 KM
Top Speed – 140 Kmph
Motor Power – 20 KW
Battery Capacity10 KWh

Charging Time – 1.5 Hour
Front Suspension – Inverted
Fork dual -shock
Rear Suspension- Mono-shock
Price -1.02 Lakh

9. Ultraviolette F77 Electric Motorcycle

Ultraviolette F77 Electric Motorcycle
Best Electric Bikes in India
Image Credit & Design by- Canva

 

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में हाइपर बाइक जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे. जो दिखने में भी बेहद ही आकर्षित वँ बेहतरीन डिज़ाइन के साथ यह धांसू लुक Best electric Bikes के साथ आती है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक को एकबार फूल चार्ज कर देने पर यह 307 km की रेंज देती हैं. वही इस बाइक की टॉप स्पीड 147 Kmph हैं और, 10.5 kWh की एक लिथीयम-आयन बैटरी पैक के साथ इसमें कंपनी ने 10 KW पीक पावर वाली Hub Motor को शामिल किया है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में आगे की ओर Telescopic औऱ पीछे की ओर Mono-shock suspension को दिया गया है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस – 3 से 3.5 लाख रुपये तक हैं।

Specification of Ultraviolette F77

Range -307 KM
Top Speed – 147 Kmph
Motor Power – 10 KW
Battery Capacity – 10.5 KWh
Charging Time- –
Price – 3-3.5 Lakh
Official

बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स लिस्ट इन इंडिया 2023 | Best Electric Bikes List in India in Hindi 2023

1. Revolt RV 400

2. Pure eTryst 350

3. Odysse Electric Evoqis

4. Joe e bike Beast

5. Tork Kratos R

6. Kabira Mobility 4000

7. Oben Rorr

8. Evoke Urban Classic

9. Ultraviolette F77

Conclusion:-

आज हमने आपको अपने Ai Fasts ब्लॉग के माध्यम से देश के 10 बेहतरीन ई-मोटरसायकिल के शानदार फीचर्स रेंज वँ प्राइस तथा कंपनी के एक आधार पर आपको आज टॉप 10 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स 2023 Top Best electric Bikes in india 2023 के बारे में बताया है.आपको हमारी यह आर्टिकल कैसा लगा, आप अपने विचार रखे, औऱ अपने मित्रों से शेयर करें।

और भी पढ़ें:-

Leave a Comment